फोटो: India.com
भारत में कोरोना के मामलों में आई गिरावट, दर्ज हुए 8813 नए मामले
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटों में 8, 813 नए मामले सामने आए है। इस दौरान इस संक्रमण से कुल 15, 040 लोग ठीक हुए है। देश में मामलों में 40.9 फीसदी गिरावट आई है। हालांकि देश में कुल सक्रिय मामले अब भी 111,252 पर बने हुए है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अगस्त 16 को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 29 लोगों ने संक्रमण से जान गंवाई है।
Tags: Coronavirus, covid 19 cases, covid 19 update
Courtesy: ndtv
फोटो: NPR
विश्व स्वास्थ्य संगठन के साइटिंस्ट की चेतावनी, कहा कोरोना की नई लहर आएगी
दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में फिर बढ़ोतरी के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नई चेतावनी जारी करते हुए नई लहर के प्रति सावधान किया है। संगठन की चीफ साइंटिस्ट सौम्या विश्वनाथन के कहा कि हमें कोरोना की नई लहरों के लिए तैयार रहना होगा। कोविड 19 के नए वेरिएंट अधिक तेजी से फैलने वाले है। संभावना है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़े।
Tags: WHO, covid 19 update, Coronavirus
Courtesy: AajTak
फोटो: The Financial Express
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े, सामने आए 17 हजार मामले
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के जून 24 को 17 हजार मामले सामने आए है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर अब 90 हजार पहुंच गई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी करने के बाद मिले है। देश में बीते 24 घंटों में 17,336 नए मामले दर्ज किए गए है। इस दौरान कुल 13 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। देश में इससे एक दिन पूर्व 13,313 नए मामले दर्ज किए गए थे।
Tags: covid 19, Coronavirus, covid 19 update, Corona Crisis
Courtesy: AajTak News
फोटो: Onmanorama
भारत में फिर बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, दर्ज हुए 4,518 नए केस
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में दोबारा बढ़ोतरी दिखने लगी है। जून पांच की अपेक्षा 5.8 प्रतिशत अधिक मामलों के साथ कुल 4,518 मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना से नौ लोगों की जान गई है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25,782 हो गई है। इस संक्रमण से लड़ने के लिए देश भर में जारी वैक्सीनेशन अभियान में कुल 1,94,12,87,000 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
Tags: Coronavirus, covid 19 update, Coronavirus Pandemic, COVID-19 outbreak
Courtesy: NDTV News
फोटो: NDTV
मुंबई में दर्ज हुए कोरोना के 739 नए मामले
महाराष्ट्र की राजधानी मंबई में जून एक को कोरोना वायरस संक्रमण के 739 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 710 मामलों में किसी तरह के लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं। इस दौरान कुल 29 मरीजों की भर्ती अस्पताल में की गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मई 31 की अपेक्षा 233 अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अधिकारी के मुताबिक झुग्गी कॉलोनी धारावी में 10 नए मामले दर्ज हुए हैं।
Tags: Maharashtra, covid 19, covid 19 update, Coronavirus
Courtesy: ABP Live
फोटो: Business Today
चीन में सरकार ने 13 हजार लोगों को किया क्वारंटाइन
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच चीन की सरकार ने लोगों को जबरन क्वारंटाइन में भेजा है। चीन में हाल ही में 26 नए संक्रमण मिले हैं, जिसके कारण 13 हजार से अधिक लोगों को मई 20 की रात में क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा गया है। एक्सपर्ट्स ने तय किया है कि सभी लोगों को सात दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना आवश्यक होगा। इसे ना मानने वालों को सख्त कानूनी परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।
Tags: China, covid 19, covid 19 update, Quarantine
Courtesy: NDTV News
फोटो: CDC
कोरोना वायरस के चार नए लक्षण आए सामने, जानिए यहां
कोविड 19 संक्रमण के मामलों में अब नए लक्षण दिखे हैं। इसमें मरीजों की त्वचा पर घाव होना, नाखूनों से संबंधित लक्षण, बालों का झड़ना और कई मामलों में सुनने की क्षमता का चले जाना भी शामिल है। 560 लोगों पर हुई स्टडी में पता चला कि कोविड 19 होने के पर 3.1% लोगों की सुनने की क्षमता चली गई। वहीं 48% लोगों को बाल झड़ने की समस्या से परेशान होना पड़ा।
Tags: covid 19, symptoms, covid 19 update
Courtesy: ABP Live
फोटो: Hindustan Times
नहीं आएगी कोविड 19 की चौथी लहर, आईआईटी के प्रोफेसर ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश के कानपुर में आईआईटी के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना वायरस की चौथी लहर नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि देश में जो मामले सामने आ रहे हैं वो ओमिक्रॉन फैमिली के हैं, जो तीसरी लहर का मुख्य कारण था। उन्होंने कहा कि अमिक्रॉन म्युटेंट में बदलाव होता है तो वो घातक हो सकता है। हालांकि अभी ऐसा नहीं हो रहा है। प्रो. अग्रवाल ने लगातार सावधानी बरतने की हिदायत दी है।
Tags: Covid-19, covid 19 update, IIT, IIT kanpur
Courtesy: ABP Live
फोटो: Medpage Today
दिमाग पर ऐसे असर कर रहा कोरोना वायरस, दिखते हैं ऐसे लक्षण
कोरोना वायरस संक्रमण का असर मानसिक स्वास्थ्य पर भी होता है। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी और इंपीरियल कॉलेज के वैज्ञानिकों द्वारा की गई नई स्टडी में सामने आया कि कोविड 19 के कारण सोचने, याद करने और तर्क करने की क्षमता काफी बुरी तरह से प्रभावित होती है। वैज्ञानिकों ने पुष्टि कर बताया कि हर 10 में से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने के बाद न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से पीड़ित हो सकता है।
Tags: covid 19, covid 19 update, COVID-19 outbreak, side effects
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Everyday Health
सरकार ने दी जानकारी, 2021 में कोरोना से हुई अधिक मौतें
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया है कि वर्ष 2021 में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से वर्ष 2020 की अपेक्षा अधिक लोगों की मौत हुई है। वर्ष 2021 में कोरोना से 3 लाख 32 हजार 492 मौतें हुई जबकि वर्ष 2021 में 5 लाख 23 हजार लोगों संक्रमण से मौत हुई। मंत्रालय के मुताबिक वर्ष 2020 में 81 लाख लोगों की मौत हुई, जिसमें से 1 लाख 60 हजार मौतें कोरोना के कारण हुई है।
Tags: covid 19, covid 19 update, Covid deaths
Courtesy: Zee News