फोटो: ABP live
केंद्र आज करेगा राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के साथ कोविड -19 टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा: रिपोर्ट
भारत में अभी तक 191.79 करोड़ कोरोना वैक्सीन खुराक लगाई जा चुकी है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण आज मई 20 को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। अब तक 3.22 करोड़ से अधिक किशोरों को COVID वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है।18-59 वर्ष आयु वर्ग के लिए एहतियाती खुराक का टीकाकरण अप्रैल 10, 2022 से शुरू किया गया था… read-more
Tags: Union health secretary, Rajesh Bhushan, Review Meeting, Covid-19 Vaccination
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: India TV News
मध्य प्रदेश में मार्च 22 के बाद शुरू होगा 12-14 आयु वर्ग का COVID टीकाकरण
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक संतोष शुक्ला ने मार्च 15 को एक बयान में कहा, मध्य प्रदेश में कोरोना के खिलाफ 12-14 साल के बच्चों का टीकाकरण मार्च 22 के बाद शुरू होगा। उन्होंने कहा, " मार्च 16 को आयोजित राष्ट्रीय स्तर प्रशिक्षण के बाद सभी जिले, ब्लॉक एवं फ्रंटलाइन टीम के सदस्यों को आवश्यक प्रशिक्षण मार्च 22 तक दिया जायेगा। इसके बाद प्रदेश में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं का कोविड-19 रोधी टीकाकरण प्रारम्भ होगा।’’
Tags: Madhya Pradesh, Covid-19 Vaccination, 12 -14 age-group
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: NaiDunia
बायोलॉजिकल-ई की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को DCGI ने दी मंजूरी
देश में कोरोना महामारी के खिलाफ अब बायोलॉजिकल ई द्वारा निर्मित कोविड 19 वैक्सीन "कॉर्बेवैक्स" को भारत के औषधि महानियंत्रक ने उपयोग के लिए अंतिम मंजूरी दे दी है। "कॉर्बेवैक्स" कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ स्वदेशी रूप से विकसित देश का पहला आरबीडी प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है। हैदराबाद स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने इसकी जानकारी दी है। कोर्बेवैक्स वैक्सीन की 28 दिनों के भीतर दो खुराक दी जाएगी।
Tags: Covid-19, Corbevax, Covid-19 Vaccination, DCGI, permission
Courtesy: Republic Bharat
फोटो: outlook India
40 हजार किशोरों को लगी कोविड-19 की डोज: दिल्ली
दिल्ली में किशोरों के वैक्सीनेशन अभियान के तहत स्कूल के लगभग 95% छात्रों को वैक्सीनेशन लगाया जा चुका है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के साथ हुई बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी है। स्कूलों के 40 हजार छात्रों को दोनों डोज लग चुकी है। अबतक 8.5 लाख छात्रों को पहली डोज मिली है। वहीं प्राइवेट स्कूलों और एडेड स्कूलों में 73% और 62% छात्रों को वैक्सीन लगी है।
Tags: Delhi Government, delhi corona update, Covid-19 Vaccination
Courtesy: ABP Live
फोटो: Hindi News
COVID-19 टीकाकरण के लिए अनिवार्य नहीं आधार कार्ड: केंद्र ने SC को बताया
केंद्र ने फरवरी 7 को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कोविड-19 टीकाकरण और CoWIN पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है। टीकाकरण के लिए आधार कार्ड पर जोर देने वाली एक जनहित याचिका का निपटारा करते हुए न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ को बताया गया कि टीकाकरण के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मतदाता कार्ड, राशन कार्ड सहित नौ पहचान दस्तावेजों में से एक का प्रयोग किया जा सकता है।
Tags: Covid-19, Covid-19 Vaccination, ID proof, Aadhar Card
Courtesy: AmarUjala
फोटो: The Indian Express
कर्मचारियों पर सख्त हुई पंजाब सरकार, बिना वैक्सीनेशन अब नहीं देगी वेतन
ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब सरकार ने निर्देश दिए हैं कि राज्य के हर सरकारी कर्मचारी को कोरोना वैक्सीनेशन की एक या दोनों डोज लगवानी आवश्यक है। ऐसा नहीं करने पर उनका वेतन रोका जाएगा। डोज लगवाने के बाद कर्मचारी को उसका सर्टिफिकेट जॉब पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसके बाद ही उन्हें वेतन का भुगतान किया जाएगा। राज्य सरकार ने कर्माचारियों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के… read-more
Tags: Punjab Government, Vaccination, Covid-19 Vaccination
Courtesy: NDTV
फोटो: The Indian Express
सितंबर 15 तक लगवाएं वैक्सीन की डोज, नहीं तो जाना होगा छुट्टी पर: पंजाब सरकार
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सितंबर 10 को वैक्सीनेशन सम्बंधी महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सरकार ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिए आदेश में कहा है कि राज्य सरकार के किसी भी कर्मचारी ने अगर सितंबर 15 तक कोविड वैक्सीन का पहला डोज नहीं लिया तो उस कर्मचारी को अनिवार्य छुट्टी पर भेजा जाएगा। सिर्फ उन कर्मचारियों को छूट मिलेगी जो स्वास्थ्य कारणों से पहली डोज नहीं लगवा पाए है।
Tags: Punjab Government, Covid-19, CM Amrinder singh, Covid-19 Vaccination
Courtesy: India.Com
फोटो: Bar and Bench
को-विन वेबसाइट पर लॉन्च हुआ नया फीचर
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सितंबर 10 को बताया कि को-विन वेबसाइट में एपीआई (एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर केे द्वारा कोई भी संस्था/कंपनी यह पता लगा सकती है किस व्यक्ति ने कोविड टीका लगवाया है या नहीं। इसका मुख्य मकसद है कि संस्थाओं के… read-more
Tags: Covid-19, CoWIN, Covid-19 Vaccination, Ministry of Health and Family Welfare
Courtesy: India.Com
फोटो: The Financial Express
महाराष्ट्र और कर्नाटक में वैक्सीन की कमी के चलते 18-44 आयुवर्ग के टीकाकरण पर लगाई रोक
महाराष्ट्र और कर्नाटक में 18-44 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण को रोक दिया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना पर गठित टास्क फोर्स टीम के सदस्यों से कहा कि 'वैक्सीन की कमी होने की वजह से 18-44 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण को रोकना पड़ा है'। वहीं कर्नाटक सरकार ने कहा है कि 'इस आयुवर्ग में आने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स सहित प्राथमिक समूह के सदस्यों को टीकाकरण की अगली तारीख और समय की जानकारी दी जाएगी'।
Tags: Maharashtra Government, karnataka government, Vaccination, Covid-19 Vaccination
Courtesy: Jagran
फोटो: News Medical
अमीर देशों ने लगवाई कुल वैक्सीन की आधी खुराक, गरीब देश तरस रहे
वॉशिंगटन पोस्ट की एक अध्ययन के अनुसार कुल वैक्सीन का 48% डोज अमीर देशों ने लगवाया और कई गरीब देशों के पास वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं है। जिसका मतलब अन्य 84 प्रतिशत देश के लोगों के लिए मात्र 52 प्रतिशत वैक्सीन डोज ही बची है | वहीं ड्यूक यूनिवर्सिटी के ग्लोबल हेल्थ सेंटर की एक अध्ययन के अनुसार 92 गरीब देश 2023 से पहले अपनी आबादी के 60% का वैक्सीनेशन भी नहीं करा पाएंगे।
Tags: Covid-19 Vaccination, RICH COUNTRIES, Poor Country, research
Courtesy: Dainik Bhaskar