covishield

फोटो: Mint

कोविशील्ड की दूसरी डोज अधिकतम 16 हफ्तों में लगाने की हुई सिफारिश

कोविड 19 वैक्सीन कोविशील्ड का टीका लेने वालों को अब चार महीनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। डोज के बीच के गैप को कम करने की सिफारिश NTAGI द्वारा की गई है। NTAGI ने सरकार को राय दी है कि दूसरी डोज न्यूनतम आठ सप्ताह में लगाई जानी शुरु करनी चाहिए। वर्तमान में कोविशील्ड की दूसरी डोज 12 से 16 हफ्तों में दी जा रही है। दूसरी डोज कम करने के पीछे ओमिक्रॉन को कारण माना गया है।

रवि, 20 मार्च 2022 - 08:20 PM / by रितिका

Tags: Covid-19, covid 19 vaccination, Coronavirus, India Coronavirus

Courtesy: NDTV News

covid 19

फोटो: PAHO

भारत में कोविड 19 के 16,051 नए मामले हुए दर्ज

भारत में बीते 24 घंटों में कोविड19 के 16,051 नए मामले सामने आए है, जबकि संक्रमण से 206 लोगों की जान गई है। ये लगातार दूसरा दिन है जब देश मे 20,000 से कम मामले देखने को मिले है। इस दौरान संक्रमण को कुल 37 हजार 901 लोगों ने हराया है। इसी के साथ देश में एक्विटव मामलों की संख्या 2 लाख 2 हजार 131 हो गई है। फरवरी 20 तक 175 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।

सोम, 21 फ़रवरी 2022 - 09:50 AM / by रितिका

Tags: covid 19, Coronavirus, covid 19 vaccination

Courtesy: ABP LIVE

Maharashtra Confirms 10 Omicron Cases

फोटो: Times Now News

महाराष्ट्र में 10 ओमिक्रॉन मामलों की पुष्टि, मुख्यमंत्री ने दिया शीघ्र कोविड-19 टीकाकरण का आदेश

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दिसंबर 8 को बताया, राज्य में ओमिक्रॉन के 10 मामले हैं। टोपे ने कहा, “65 स्वैब जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं और उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिसंबर 8 को कोविड -19 वायरस के खिलाफ "त्वरित टीकाकरण" का आदेश दिया। ठाकरे ने अधिकारियों को टीकाकरण को बढ़ावा देने का निर्देश दिया, खासकर उन जगहों पर जहां योग्य आबादी के मुकाबले टीका लगाए गए लोगों का अनुपात कम है।

गुरु, 09 दिसम्बर 2021 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Maharashtra CM, Omicron cases, covid 19 vaccination

Courtesy: Navbharat Times

Supreem Court

फोटो: The Hindu

सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज की COVID-19 टीकाकरण के खिलाफ दायर याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोनावायरस टीकाकरण को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी। कोवैक्सिन और कोविशील्ड के उपयोग को रोकने के आदेश की मांग वाली याचिका को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और बीवी नागरत्ना की सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने खारिज कर दिया था। याचिकाकर्ता ने कर्नाटक HC द्वारा याचिका खारिज किए जाने के बाद उच्चतम न्यायालय का रुख किया। शीर्ष अदालत की खंडपीठ ने कहा, "टीकाकरण अभियान पर संदेह पैदा ना करें. ये लोगों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।"

मंगल, 26 अक्टूबर 2021 - 01:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Supreme Court, dismisses the petition, covid 19 vaccination

Courtesy: TV9 Bharatvarsh