फोटो: Science
जानवरों को नहीं होगा कोरोना, भारत में लॉन्च हुई Anocovax वैक्सीन
देश का पहला जानवरों के लिए निर्मित कोविड 19 रोधी टीका एनोकोवैक्स जारी हो गया है। जून नौ को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसे जारी किया। टीके का निर्माण हरियाणा स्थित आईसीएआर-एनआरसी ने किया है। आईसीएआर ने कहा कि एनोकोवैक्स जानवरों के लिए निष्क्रिय सार्स कोव 2 डेल्टा टीका है। ये कोविड 19 संक्रमण के दोनों वेरिएंट से बचाव करने में सक्षम है। इसी के साथ पधुओं को संक्रामक रोगों से बचाने में सक्षम वैक्सीन भी लॉन्च हुई।
Tags: Covid-19 Vaccine, Covid Vaccine, vaccine, Anocovax
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Times of India
बायोलॉजिकल ई की कोविड 19 वैक्सीन की कीमत में आई गिरावट
दवा निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड ने मई 16 को अपनी कॉर्बोवैक्स दवाई की कीमत 840 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दी है। ये कीमत जीएसटी युक्त है। कंपनी के बयान में सामने आया कि उपयोगकर्ता को टीका लगवाने के शुल्क सहित 400 रुपये देने होंगे। बता दें कि अबतक ये टीका 990 रुपये में मिलता था, जिसकी कीमत घटाकर 400 रुपये हो गई है। कॉर्बोवैक्स वैक्सीन का इस्तेमाल मार्च से शुरू हुआ है।
Tags: Coronavirus Vaccines, Covid-19 Vaccine, Corbevax
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Dainik Bhasker
भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन का उत्पादन धीमा किया, जारी किया बयान
भारत निर्मित कोवैक्सिन के निर्माता हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने अस्थायी रूप से उत्पादन धीमा करने की घोषणा की है। अप्रैल 1 को, फार्मा कंपनी ने कहा, "आने वाली अवधि के लिए, कंपनी लंबित सुविधा रखरखाव, प्रक्रिया और सुविधा अनुकूलन गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करेगी"। यह निर्णय हाल ही में डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन उपयोग सूची निरीक्षण के बाद आया है, जिसमें अनुकूलन गतिविधियों की आवश्यकता पर जोर दिया गया था। कंपनियों ने कोवैक्सिन के उन्नत उन्नयन पर काम… read-more
Tags: Covid-19 Vaccine, Bharat biotech, Covaxin
Courtesy: The Health Site
फोटो: The Financial Express
कोवोवैक्स का फेज 3 ट्रायल होगा शुरु, बूस्टर के तौर पर वयस्कों को लगेगी वैक्सीन
डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोवोवैक्स को व्यस्कों में बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल के लिए फेज 3 ट्रायल की अनुमति दिए जाने की सिफारिश की है। मंजूरी मिलने के बाद व्यस्कों को कोवोवैक्स बूस्टर डोज के तौर पर दी जाएगी। इससे पूर्व सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड या कोवैक्सिन के साथ पहली डोज लेने वालों पर बूस्टर डोड के तौर पर कोवोवैक्स की सुरक्षा का मूल्यांकन करने के लिए स्टडी की अनुमति मांगी थी।
Tags: Covid-19, Coronavirus Vaccines, Covid-19 Vaccine, Covid Vaccine
Courtesy: Zee News
फोटोः Getty image
कोविड-19 को मात देने के लिए पौधे से तैयार हुई वैक्सीन को मिली मंजूरी: कनाडा
बायोफार्मा कंपनी और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन द्वारा निर्मित कोविफेन्ज वैक्सीन दुनिया की पहली ऐसी वैक्सीन है जो पौधों पर आधारित प्रोटीन का उपयोग कर बनाई गई है, जिसे कनाडा में उपयोग की अनुमति मिली है। ये वैक्सीन ऐसे कणों को उत्पन्न करता है जो वायरल रोगजनक से मिलते जुलते हैं, जिसके आधार पर शरीर प्रतिरक्षा का निर्माण करता है। हेल्थ कनाडा का कहना है कि अभी टीके की प्रभावशीलता की पुष्टि नहीं हुई है। इसके लिए अभी अध्ययन जारी है।
Tags: Covid-19, Covid-19 Vaccine, Canada
Courtesy: Times Now
फोटो: EY
कोविड 19 वैक्सीन की देश में 80% व्यस्क आबादी को लगी दोनों डोज
कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत देशभर में अबतक 174 करोड़ वैक्सीनेशन डोज लगाई जा चुकी है। फरवरी 18 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में 80% वयस्कों को कोविड 19 वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से 100% टीकाकरण अभियान का सपना पूरा करने की दिशा में बढ़ रहा है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत… read-more
Tags: Corona Vaccine, COVID 19 VACCINE, Covid-19 Vaccine
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: Onmanorama
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र, 15 वर्ष की अधिक उम्र के किशोरो को लगाई जाए दूसरी डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने फरवरी दो को राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि 15 वर्ष से अधिक उम्र के किशोरों को कोविड 19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए सभी जरुरी सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। मंत्रालय के अनुसार किशोरों को दी गई दोनों डोज में कुल 28 दिन का अंतर होना चाहिए। ऐसे में सभी योग्य किशोरों को दूसरी डोज देने की शुरुआत करने के निर्देश दिए गए है।
Tags: covid 19, Health Ministry, Covid-19 Vaccine
Courtesy: NDTV News
फोटो: RLT Nieuws
भारत में अब तक दी गयी 550 मिलियन से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराकें
भारत में कोविड -19 के खिलाफ टीकाकरण ने गति पकड़ ली है और अब तक देश में कम से कम 550 मिलियन कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। अगस्त 16 शाम 7 बजे तक देशभर में वैक्सीन की 551,489,821 खुराकें दी गईं। 4,318,152 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई जबकि 1,267,682 लाभार्थियों को दूसरी खुराक मिली। भारत का लक्ष्य साल के अंत तक पूरी आबादी का टीकाकरण करना है।
Tags: Covid-19 Vaccine, Mansukh Mandaviya, Assam
Courtesy: DBP News
फोटो: TV9 Hindi
COVID के डेल्टा प्लस संस्करण के खिलाफ प्रभावी है Covaxin: ICMR
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के एक अध्ययन में कहा गया है कि Covaxin कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के खिलाफ भी कारगर है। इससे पहले, भारत बायोटेक ने कहा था कि कोवैक्सिन ने रोगजनक कोरोना के खिलाफ 77.8 प्रतिशत प्रभावशीलता और नए डेल्टा संस्करण के खिलाफ 65.2 प्रतिशत सुरक्षा का प्रदर्शन किया है। कोरोना के गंभीर मामलों के खिलाफ कोवैक्सिन 93.4 प्रतिशत कारगर साबित हुआ है। प्रभावकारिता डेटा स्पर्शोन्मुख कोरोना के खिलाफ 63.6 प्रतिशत सुरक्षा का… read-more
Tags: Covid-19, ICMR, Covid-19 Vaccine
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: BBC
देश में अब तक लगाए जा चुके हैं 41 करोड़ से अधिक कोरोना रोधी टीके
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जुलाई 20 को कहा कि देश भर में अब तक 41 करोड 52 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये जा चुके हैं। इसमें जुलाई 20 को लगाए गए 31 लाख 79 हजार टीके भी शामिल हैं।। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में 18 से 44 वर्ष के आयु समूह के 12 करोड 92 लाख लोगों को पहली जबकि 52 लाख से अधिक लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुकी है।
Tags: Covid-19 Vaccine, Vaccination, Health Ministry, Union government
Courtesy: Navbharat Times News