फोटो: Zeenews
कोरोना संक्रमण की चपेट में आये जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा
कोरोना महामारी अभी तक खत्म नहीं हुई है। ऐसे में खबर आयी है कि जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कोरोना संक्रमण के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। किशिदा होम क्वारंटाइन हो गए हैं और अपने आधिकारिक निवास पर इलाज करवा रहे हैं। प्रधानमंत्री किशिदा के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उनके कार्यालय द्वारा दी गई। हफ्ते भर की छुट्टी के बाद जापानी पीएम लौटे सोमवार से अपना काम शुरू करने वाले थे। … read-more
Tags: japanese pm, Fumio Kishida, tests positive, covid 19
Courtesy: Latestly News
फोटो: AajTak
दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले, 2 हजार से अधिक मामले हुए दर्ज
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बरकरार है। यहां बीते 24 घंटे में 2162 नए मामले दर्ज हुए है। इस दौरान सकारात्कमत दर 12.64 प्रतिशत दर्ज हुई है। इसी के साथ दिल्ली में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 8,430 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के 5734 मरीज होम आइसोलेशन में है और 534 मरीज अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करा रहे है। यहां 12819 आरटीपीसीआर और 4287 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए है।
Tags: Delhi, Delhi Corona, Coronavirus, covid 19
Courtesy: ABP Live
फोटो: Sentinel Assam
असम अभिनेता किशोर दास का महज 30 साल की उम्र में निधन
असम अभिनेता किशोर दास का महज 30 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने चेन्नई के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया है। अभिनेता कैंसर की बीमारी से गुजर रहे थे और काफी लंबे समय से उनका कैंसर को लेकर इलाज भी चल रहा था। आपको बता दें कि कैंसर के बीच कोविड 19 होने की वजह से उनकी सेहत बिगड़ती चली गई और उनकी मौत हो गई। उन्होंने 300 से ज्यादा म्यूजिक वीडियोज में काम किया था।
Tags: Assam, Kishor Das, Chennai, Cancer, covid 19
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Zee News
स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को हुआ कोरोना, अभ्यास मैच में नहीं लेंगे हिस्सा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गए हैं। फिलहाल अश्विन क्वारंटीन में है। माना जा रहा है कि अश्विन टीम के साथ प्रैक्टिस मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। बता दें कि भारतीय टीम जन 16 को यूके के लिए रवाना हो चुकी है जिसमें अश्विन नहीं गए हैं। अश्विन जरुरी प्रोटोकॉल पूरा करने के बाद जुलाई एक से पहले टीम का हिस्सा बनेंगे।
Tags: Ravichandran Ashwin, covid 19, india cricket, One day series match
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: India Today
तमिलनाडु में पांव पसार रहा है कोरोना, स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर
तमिलनाडु का स्वास्थ्य विभाग राज्य में बढ़ते कोविड -19 मामलों को लेकर हाई अलर्ट पर चल रहा है और अधिकारियों को सभी जिलों में प्रोटोकॉल पर जोर देने का निर्देश दिया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यन ने कहा कि तमिलनाडु ने कोविड संस्करण के नए वैरियेंट बीए.4 और बीए.5 की भी रिपोर्ट मिली है। संक्रमित लोग ठीक हैं और उनकी निगरानी की जा रही है। साथ ही जो लोग इन संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हैं उन पर भी निगरानी रखी जा रही है।"
Tags: covid 19, Infected, mask, alert, Health Ministry
Courtesy: Jagran
फोटो: DNA India
दिल्ली में आठ प्रतिशत हुई कोरोना संक्रमण दर
दिल्ली में मई चार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,354 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में इस घातक संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है। इसी बीच कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 7.64% पर पहुंच गई है। इस दौरान कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 1,486 हो गई है। दिल्ली में एक्टिव मामले बढ़कर 5,853 हो गए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 1,486 पहुंच गई है।
Tags: covid 19, covid 19 update, delhi corona update
Courtesy: NDTV News
फोटो: India TV News
कोविड मामलों में बढ़ोत्तरी के मद्देनज़र सरकार ने घटाई बूस्टर शॉट्स के लिए प्रतीक्षा अवधि
देश में कोविड -19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक और एहतियाती खुराक या बूस्टर शॉट के बीच के अंतर को कम करने की संभावना है। फिलहाल, दूसरी खुराक और ऐहतियाती डोज के बीच नौ महीने का अंतर है। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से, सरकार जल्द ही बूस्टर शॉट्स के लिए वेटिंग पीरियड को घटाकर छह महीने करने की घोषणा करेगी। इस संबंध में अप्रैल 29 को बैठक होने वाली है।
Tags: covid 19, Booster shot, precaution dose
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: DNA India
चीन में बर्ड फ्लू का पहला मामला, H3N8 स्ट्रेन से बच्चा हुआ संक्रमित
चीन के हेनान प्रान्त में बर्ड फ्लू के H3N8 के सबसे पहला मामला प्रकाश में आया है। इस वायरस से 4 साल का एक बच्चा संक्रमित पाया गया है। उसको बुखार और अन्य लक्षणों के दिखने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि इस पर चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि लड़के का मामला एकतरफा क्रॉस-प्रजाति संक्रमण है और इसके लोगों के बीच बड़े पैमाने पर फैलने का खतरा कम है।
Tags: Bird Flu, Health, China, covid 19
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: The United Nations
भारत में मंडरा रहा कोविड 19 की चौथी लहर का खतरा
भारत में कोविड 19 की चौथी लहर दस्तक दे सकती है। कोविड 19 गाइडलाइंस को फॉलो करना चाहिए। इस मामले में स्वास्थ्य सेवाओं के पूर्व राज्य महानिदेशक और राज्य सरकार के तकनीकी सलाहकार डॉ. सुभाष सालुंखे ने बताया कि दुनिया में कोविड 19 की नई लहर आ रही है। भारत में भी चौथी लहर आ सकती है। डॉ. सालुंखे ने कहा कि अबतक कोविड 19 की चौथी लहर के बारे में ये नहीं पता है कि वो कितनी गंभीर होगी।
Tags: Coronavirus, covid 19, COVID-19 outbreak
Courtesy: News Nation TV
फोटो: TV9hindi
Delhi Corona Guidelines: अप्रैल 1 से खुलेंगे स्कूल, नाइट कर्फ्यू से राहत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फरवरी 25 को कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार है और डीडीएमए ने सभी कोविड-19 प्रतिबंधों को खत्म कर दिया है। उन्होंने बताया कि अप्रैल एक से स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन काम करेंगे और मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना घटाकर ₹500 किया गया है। बता दें कि अब केन्द्रशासित प्रदेश में नाइट कर्फ्यू नहीं होगा। सीएम… read-more
Tags: covid 19, Delhi Government, CM Arvind Kejriwal
Courtesy: ABP live