Covid Care Center

फोटो: The Economic times

उत्तराखंड: जून 3 से शुरू होगा DRDO द्वारा निर्मित 500 बेड का कोविड अस्पताल

थल सेना के 17वें प्रमुख रहे विपिन चंद्र जोसी के नाम पर उत्तराखंड के हल्दवानी में DRDO द्वारा बनाया गया 500 बेड का कोविड केयर सेंटर जून 3 से शुरू हो जाएगा। इस कोविड सेंटर में 375 ऑक्सीजन बेड और 125 ICU बेड वेंटिलेटर के साथ मौजूद है। कोविड सेंटर को 350 वर्कर्स ने 21 दिनों में तैयार किया है, जिसमें पैथोलॉजी लैब, फार्मेसी, एक्सरे और ईसीजी जैसी सुविधाएं दी गयी है।

बुध, 02 जून 2021 - 05:30 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Uttrakhand, DRDO, covid care center, new covid hospitals

Courtesy: Ndtv Hindi News

covid-centre

फोटो: Jansatta

जबलपुर में जल्द शुरू होगा 400 बिस्‍तर वाला कोविड केयर सेंटर

देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मध्यप्रदेश के जबलपुर में जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी और समाजसेवियों के सहयोग से एक ही छत्त के नीचे लगभग 400 से अधिक बिस्तरों की व्यवस्था वाला एक बड़ा कोविड केयर सेंटर माढ़ोताल में शुरू किया जा रहा है। फ़िलहाल यहां ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं हैं लेकिन संक्रमित मरीजों के यहाँ रहने से कोरोना की चेन ब्रेक करने में मदद मिलेगी, ठीक होने के बाद मरीजों को छुट्टी दी जायेगी।

रवि, 02 मई 2021 - 04:32 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Madhya Pradesh, Jabalpur, covid care center, COVID-19 Patient, Covid -19 beds

Courtesy: Dainik Bhaskar