फोटो: Business Today
भारत में दर्ज हुए 2,468 नए मामले, 17 की हुई मौत
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,468 नए मामलों की पुष्टि हुई। इस दौरान 17 लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गँवा दी। अक्टूबर चार की अपेक्षा आज 500 अधिक मामले दर्ज हुए है। नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,46,01,934 हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 34 हजार से नीचे… read-more
Tags: covid 19, Coronavirus, COVID-19 outbreak, Covid cases
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: India TV News
COVID-19 में बढ़ोत्तरी के मद्देनज़र BWF ने रद्द किये हांगकांग, मकाऊ टूर्नामेंट
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने हांगकांग ओपन सुपर 500 और मकाऊ ओपन सुपर 300 को रद्द करने की घोषणा की है। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने कोरोना मामलों में लगातार होती वृद्धि के मद्देनज़र यह निर्णय लिया है। मकाऊ ओपन नवंबर एक को और हांगकांग ओपन का आयोजन नवंबर 8 से 13 तक कॉव्लून में होने वाला था। दोनों देशों के शासी निकाय ने बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन को मौजूदा परिस्थितियों में आयोजनों की मेजबानी करने में… read-more
Tags: Hongkong and macau open, Cancelled, Covid cases
Courtesy: Live Sports News
फोटो: Jansatta
कोविड के मामलों में वृद्धि के बीच, केंद्र ने 6 राज्यों से की परीक्षण, टीकाकरण में तेजी लाने की अपील
बढ़ते कोरोना मामलों के बीच, केंद्र सरकार ने दिल्ली, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और तेलंगाना को पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित करने, कोविड-उपयुक्त व्यवहार को बढ़ावा देने और वृद्धि को रोकने के लिए टीकाकरण की गति बढ़ाने का आग्रह किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को लिखे एक पत्र में कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में आने वाले त्योहार और सामूहिक समागम संभावित रूप से… read-more
Tags: Covid cases, Union health secretary, SIX states
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: News Nation
दिल्ली में बढ़ें कोरोना के मामले, सामने आए 822 मामले
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो रही है। अगस्त एक को यहां 822 नए मामले दर्ज हुए है। यहां पॉजिटिविटी रेट 11.41% पर पहुंच गया है। दिल्ली में कोरोना के 4274 एक्टिव मामले हो गए है। इस दौरान दो लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। इस दौरान 1055 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ भी हुए है। अस्पताल में कुल 291 मरीज भर्ती है।
Tags: Covid-19, Coronavirus, Covid cases
Courtesy: ABP Live
फोटो: Lokmat News
महाराष्ट्र ने जून 9 को दर्ज किये चार महीनो में सबसे अधिक 2,813 COVID मामले
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र ने जून 9 को 2,813 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए, जो चार महीनों में सबसे अधिक। इस दौरान संक्रमण के कारण एक मरीज ने अपनी जान गँवा दी। ताजा संक्रमण से राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 11,571 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अभी 11 हजार 571 मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं।
Tags: Covid cases, Recoveries, Death, Maharashtra
Courtesy: ABP Live
फोटो: India.com
देश के इन चार राज्यों में 81% तक बढ़ा कोरोना ग्राफ, केंद्र ने दिया कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश
कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनज़र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि कोरोना को लेकर पहले जो भी उपाय जारी किये गए थे उसका सख्ती के साथ पालन किया जाए। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में लिखा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सभी नियमों का… read-more
Tags: Covid cases, -increased, four-states, Center, corana guidelines
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Jansatta
नोएडा में दर्ज हुए 16 बच्चों समेत 44 नए कोविड मामले
जिला स्वास्थ्य विभाग ने अप्रैल 14 को कहा, उत्तर प्रदेश के नोएडा में पिछले एक हफ्ते में 16 बच्चों सहित 44 लोगों ने कोविड पॉजटिव पाए गए। विभाग ने कहा कि जिले में सक्रिय मामलों की संख्या अब 167 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में नोएडा में 18 साल से कम उम्र के 15 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थय विभाग और जिला प्रशासन ने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।
Tags: Noida, Covid cases, children
Courtesy: One India
फोटो: Nature
नोएडा के स्कूल में मिले 16 कोविड मामले, गाजियाबाद के दो स्कूलों में तीन छात्रों ने किया सकारात्मक परीक्षण
नोएडा और गाजियाबाद में कोविड मामलों में मामूली वृद्धि लोगों और स्वास्थ्य अधिकारियों के बीच चिंता पैदा कर रही है। गाजियाबाद के दो निजी स्कूलों में नामांकित तीन छात्रों ने कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है, जबकि नोएडा के एक स्कूल से तीन शिक्षकों सहित 16 मामले सामने आए हैं। गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया, तीन छात्रों में से दो एक स्कूल के हैं और इन दो में से एक नोएडा में रहता है।
Tags: noida school, Covid cases, Ghaziabad
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: The Indian Express
दुनिया की पहली "Nasal Vaccine" हुई तैयार, रूस ने किया निर्माण
विश्व के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रूस की स्पूतनिक वैक्सीन नेजल वैक्सीन का सफल ट्रायल पूरा हो गया है। ये दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन है। नेजल वैक्सीन के साथ कोरोना के खिलाफ जंग आसान होने की संभावना कहीं अधिक है। बता दें कि नाक के जरिए दी जाने वाले ये दवाई इंट्रानेजल वैक्सीन कहलाती है। नेजल वैक्सीन को एक स्प्रे की तरह आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
Tags: covid 19, Corona virus, Covid Vaccine, Covid cases
Courtesy: AajTaK News
फोटो: Times Now News
भारत में बीते 24 घंटो में मिले 1.94 लाख नए COVID मामले
भारत ने जनवरी 12 को 1,94,720 नए कोरोनावायरस मामले दर्ज किये, जिसके बाद संक्रमण दर 11.05 पर पहुँच गया। साथ ही भारत में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 4868 हो गयी हैं। सुबह 8 बजे अपडेट किये गए डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कुल 442 और लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में जनवरी 11 को 17,61,900 नमूनों की जांच की गयी।
Tags: Covid cases, India, daily positivity rate
Courtesy: Newstrack