Together fight with corona

फोटो: DHL

मुंबई: आम लोग ताड़देव इलाके में 100 बेड वाला कोविड सेंटर बनाकर करते हैं मुफ़्त इलाज

मुंबई के ताड़देव में जीवज्योत ड्रग्स बैंक और ताड़देव सावर्जनिक गणपति मंडल ने मिलकर एक बीएमसी स्कूल को क्‍वारंटीन सेंटर में तब्दील कर दिया। इस सेंटर के प्रत्येक कमरे में 4-5 बेड लगाए गए हैं ताकि मरीजों के बीच दूरी बनी रहे। महिलाओं के लिए अलग कमरों की सुविधा उपलब्ध है। फिलाहल इस सेंटर में 100 बेड लगाए गए हैं जहां मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। ऑक्सीजन युक्त दो एम्बुलेंस भी 24/7 तैनात रहती हैं।

रवि, 02 मई 2021 - 02:02 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Mumbai, Brihanmumbai Municipal Corporation, Covid Center, fight with corona

Courtesy: News24

PM Modi

फोटो: The Economic Times

PM Modi: प्रथम चरण में वाराणसी के 20,000 से ज़्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को लगवाया जाएगा टीका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये कहा है कि ''टीकाकरण के प्रथम चरण में वाराणसी में 20,000 से ज़्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाने वाली है।'' पीएम मोदी ने यह भी बताया कि प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए वाराणसी में 15 टीकाकरण केंद्र बनाये गए हैं। हाल ही में यह भी जानकारी प्राप्त हुई थी कि कोरोना के टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी राजनेता जिनकी आयु 50 से अधिक है वह भी… read-more

शुक्र, 22 जनवरी 2021 - 03:06 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Varanasi, PM Narendra Modi, Covishield vaccine, Covid Center

Courtesy: ANI Twitter

Covid Centre

फोटो: Telegraph India

कोविड सेंटर में एक शख्स शराब की बोतल पकड़े हुए पाया गया, सोशल मीडिया पर हुई फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो जिसमें कोविड अस्पताल में एक आदमी हाथ में शराब की बोतल पकडे हुए नज़र आ रहा है। यह जानकारी ट्विटर के द्वारा मुख्यमंत्री तक पहुंची जिसकी जांच अगस्त 23 से जारी है। इस केस में सात पुलिस कर्मी दोषी पाए गए, और डॉक्टर, नर्स एवं वार्डबॉय से पूछताछ जारी है। पोलिसकर्मियों से कार्यवाही करने के बाद यह जानकारी प्राप्त हुई की कैदी संटू गुप्ता को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी उसे भर्ती कर दिया था।

सोम, 24 अगस्त 2020 - 05:03 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Covid-19, Covid Center, Dhanbaad

Courtesy: Prabhat Khabar