Delhi Schools Covid Guidelines

फोटो: Zeenews

दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जारी की एडवाइजरी

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के मामलों में तेजी आने के बाद दिल्ली सरकार ने अप्रैल 15 को स्कूलों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की है। स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि यदि कोई छात्र या स्टाफ COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण करता है, तो पूरे परिसर या विशिष्ट विंग को अस्थायी रूप से बंद कर दें। शिक्षा निदेशालय (DoE) ने यह भी कहा कि छात्रों और कर्मचारियों को मास्क पहनना चाहिए और यथासंभव सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए।

शुक्र, 15 अप्रैल 2022 - 05:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: delhi schools, COVID Guidelines, covid positive

Courtesy: Navbharat Times

Kartarpur Corridor

फोटो: CNN

सिख श्रद्धालुओं के लिए खुला करतारपुर कॉरिडोर, कोविड नियमों का करना होगा पालन

करतारपुर साहिब गुरुद्वारा भक्तो के दर्शन के लिए नवंबर 17 से खोल दिया गया है। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले ही पवित्र दर्शन के लिए जा पाएंगे। उन्हें 72 घंटे तक की RTPCR -ve रिपोर्ट भी ले जानी होगी। पाकिस्तान की सीमा में दाखिल होने पर श्रद्धालुओं का रैपिड एंटीजन टेस्ट हो सकता है। कोरोना महामारी के बाद करतारपुर कॉरिडोर डेढ़ साल बाद खुलने जा रहा है।

बुध, 17 नवंबर 2021 - 04:10 PM / by रितिका

Tags: Kartarpur corridor, Kartarpur Sahib, COVID Guidelines, Covid-19 guidelines

Courtesy: Aajtak News

Vaishno Devi

फोटो : Jansatta

जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए सरकार ने जारी की नई गाइलाइंस

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जम्मू कश्मीर सरकार ने माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए है। भक्तों को वैलिड आईडीप्रूफ, वेरिफाइड आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट ले जाना अनिवार्य है। ये टेस्ट 72 घंटों से पुराने नहीं होने चाहिए। कोविड 19 के लक्षण नहीं होने पर ही श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति मिलेगी। मंदिर को सैनेटाइज करने के निर्देश भी दिए गए है।

शुक्र, 22 अक्टूबर 2021 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: vaishnodevi, Vaishno Devi, COVID Guidelines

Courtesy: TV 9 Hindi

Railway

फोटो: The Hindu

भारतीय रेलवे ने मौजूदा कोरोना नियमों की समयसीमा में किया विस्तार

कोविड 19 मामले कम होने के बाद ऐहतियात के तौर पर भारतीय रेलवे ने कोरोना कोविड प्रोटोकॉल आगे बढ़ाने का फैसला किया है। रेलवे ने तय किया है कि अगले छह महीनों तक रेलवे प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में मास्क पहनना अनिवार्य होगा। नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। कोविड गाइडलाइन अक्टूबर 16 को समाप्त हो रही थी जो अब अप्रैल 16, 2021 तक जारी रहेगी। इस दौरान गंदगी फैलाने या रेल परिसर में थूकने पर जुर्माना लगाया जाएगा।

शुक्र, 08 अक्टूबर 2021 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Indian Railways, RAILWAYS, Railway Station, COVID Guidelines

Courtesy: Zee News Hindi

DU students

फोटो: Wikipedia

दिल्ली विश्वविद्यालय में सितंबर 15 से खुलेंगे कॉलेज, करना होगा कोविड गाइडलाइन का पालन

दिल्ली विश्वविद्यालय में सितंबर 15 से ग्रेजुएट प्रथम और मास्टर्स कार्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्रों के प्रैक्टिकल कॉलेज या विभाग स्थित लैब में हो सकेंगे। इसके अलावा लाइब्रेरी भी खुलेगी। लैब और लाइब्रेरी को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी। विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि छात्रों का विश्वविद्यालय या कॉलेज में आना वैकल्पिक है। विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारियों को कोरोना टीके की डोज लगवानी… read-more

मंगल, 07 सितंबर 2021 - 06:40 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Delhi university, COVID Guidelines, ministry of education, University Students

Courtesy: India.com

Arvind Kejriwal

फोटो: Hindustan Times

दिल्ली सरकार ने अनलॉक के तहत कोरोना प्रतिबंधों में दी ढील

दिल्ली में कम होते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अनलॉक प्रक्रिया के तहत कोरोना प्रतिबंधों में छूट देने का निर्णय लिया है। दिल्ली में बाजार और मॉल को सुबह 10 बजे से रात 8 तक खोलने की बंदिश अब खत्म हो जाएगी। अगस्त 23 से ये सभी संस्थान पहले की तरह अपने सामान्य समय से खुल सकेंगे। इसके साथ ही रेस्टोरेंट और बार भी अब सामान्य समय के अनुसार ही खुलेंगे।

रवि, 22 अगस्त 2021 - 03:20 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Delhi Government, Unlock, COVID Guidelines, Market and Malls

Courtesy: India.com

Soumya Swaminathan

फोटो: Scroll.in

इंडोर सिंगिंग और सभा से दूरी बनाएं स्कूल: डब्ल्यूएचओ साइंटिस्ट

भारत के कई राज्यों में स्कूल खुलने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने बच्चों के लिए ट्वीटर पर गाइलाइन जारी की है। उन्होंने ट्वीट किया कि स्कूलों को खोलने के बाद सामाजिक दूरी, मास्क पहनना, हाथों की सफाई पर ध्यान देना आवश्यक है। सभी बड़े जिनका टीकाकरण हो सकता है उन्हें टीका लगा हो ये भी सुनिश्चित करना जरूरी है। उन्होंने… read-more

बुध, 11 अगस्त 2021 - 05:00 PM / by रितिका

Tags: WHO, WHO Scientist, Soumya Swaminathan, COVID Guidelines

Courtesy: News 18 Hindi

Supreme Court Of India vs Kerala Govt

फोटो: Navodaya Times

बकरीद को लेकर केरल सरकार का रवैया पूरी तरह अनुचित: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने बकरीद के मौके पर केरल सरकार द्वारा दी गई कोविड नियमों में छूट को पूरी तरह से अनुचित बताया है। अदालत ने कहा कि हम केरल सरकार को संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत निहित जीवन के अधिकार पर ध्यान देने का निर्देश देते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार को चेतावनी  सेते हुए कहा कि यदि इससे कोरोना बढ़ा तो सरकार को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। 

मंगल, 20 जुलाई 2021 - 07:10 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Kerala Government, Supreme Court of India, COVID Guidelines, Bakrid

Courtesy: Jansatta News

New unlock guidelines in up

फ़ोटो: The Indian Express

यूपी में अब 100% क्षमता के साथ खोले जाएंगे सरकारी दफ्तर

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। जिसे देखते हुये यूपी में सरकारी दफ्तरों को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं। अब सरकारी दफ्तर 100% क्षमता के साथ खुलेंगे और सभी कर्मचारियों की हाज़िरी अनिवार्य कर दी गई है। प्रत्येक कर्मचारी अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करेगा। संक्रमण से प्रभावित कार्यालयों को बंद करने या उसमें उपस्थिति के सम्बंध में जिला प्रशासन के स्तर पर फैसला लिया जायेगा।

मंगल, 29 जून 2021 - 05:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: UP government, Government Employees, COVID Guidelines, Unlock

Courtesy: Dainik Bhaskar