Blast in covid hospital of iraq

फ़ोटो: Reuters

इराक के कोविड हॉस्पिटल में आग लगने से 44 लोगों की मौत

इराक के नसिरिया शहर के एक कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट से लगी भीषण आग में 44 लोगों की मौत हो गई जबकि 67 लोग घायल हो गए। भीषण आग के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोविड वार्ड से जलते हुए शवों को बाहर निकाला। हादसे के बाद कई लोग लापता हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। इराक के प्रधानमंत्री ने अस्पताल के सुरक्षा प्रबंधको को निलंबित कर गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।

मंगल, 13 जुलाई 2021 - 03:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Iraq, Covid-19, Covid Hospital, gas cylinder blast

Children Covid Hospital

फोटो: Yele News

छत्तीसगढ़ में बनाया जाएगा बच्चों के लिए राज्य का पहला कोविड अस्पताल

छत्तीसगढ़ में स्पेशल बच्चों के लिए राज्य का पहला कोविड-19  केयर सेंटर शुरू किया जाएगा। यह 100 बेड वाला कोविड सेंटर आयुर्वेदिक महाविद्यालय में तैयार किया जाएगा जिनमें से 70 ऑक्सीजन बेड और 20 आईसीयू बेड होंगे। वहीं, जरूरत पड़ने पर बेड बढ़ाए जा सकते हैं। देश में कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक बताई जा रही है जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

गुरु, 27 मई 2021 - 09:41 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Chattisgarh, Covid Hospital, new covid hospitals, child hospital

Courtesy: Jagran

Coronavirus Hospitals

फोटो: Council On Foreign Relations

अब अस्पतालों में भर्ती होने के लिए कोरोना पॉजटिव रिपोर्ट नही होगी जरूरी

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना की नई राष्ट्रनीति के अनुसार मरीजों को भर्ती के दौरान कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मंत्रालय ने कहा, कोई मरीज किसी भी शहर का क्यों न हो उसे अस्पताल में भर्ती किया जाएगा और उचित स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी। मंत्रालय ने यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं कि अस्पतालों में ऐसे मरीज बेड ना घेरे, जिनको भर्ती करने की आवयश्कता नहीं है।

शनि, 08 मई 2021 - 08:01 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Coronavirus, Covid Hospital, new covid policy, Coronavirus Pandemic

Courtesy: Aajtak News

योगी

फोटोः WikiBio

उत्तर प्रदेश : सितम्बर 5 को सीएम योगी करेंगे 300 बेड वाले कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ तीन सौ बेड वाले covid हॉस्पिटल का उद्घाटन अगस्त 31 के बजाय अब 5 सितम्बर को करेंगे। हॉस्पिटल ने कुछ तैयारियां न हो पाने की वजह से उद्घाटन की तारीख़ बदल दी है, बताया जा रहा कि सिंतम्बर पांच को माइक्रोबायोलॉजी विभाग में तैयार बिओसेफ्टी लैब लेवल थ्री का भी उद्घाटन किया जायेगा। यह कोविड़ लेवल टू और थ्री हॉस्पिटल बीआरडी मेडिकल कॉलेज के परिसर में पांच सौ बेड बल के साथ संस्थान में बनाया गया है। 

सोम, 31 अगस्त 2020 - 06:30 PM / by vikas prakash

Tags: CM Yogi Adityanath, Covid-19, Covid Hospital

Courtesy: Live Hindustan

पटना हॉस्पिटल

फोटोः The Indian Express

बिहार: पटना और मुज़फ्फरपुर में बनेंगे 500 बेड वाले कोरोना अस्पताल

पटना और मुज्जफरपुर में 500 बेड Covid अस्पताल बनाने के लिए पीएम केयर फण्ड ट्रस्ट ने DRDO (डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनिज़शन) के द्वारा पैसे देने का निर्णय कर लिया है। अस्पताल में वेंटिलेटर के साथ 125 ICU बेड और 375 सामान्य बेड के साथ डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को सशस्त्र बल सेवा द्वारा सेवा प्रदान होगी। पटना में अस्पताल का उद्घाटन अगस्त 24 को होगा और मुज़फरपुर के अस्पताल का उद्घाटन जल्द ही होगा।  

सोम, 24 अगस्त 2020 - 04:44 PM / by vikas prakash

Tags: Coronavirus, Covid Hospital

Courtesy: Amar Ujala