online class

फोटो: The New Indian Express

कोरोना काल में सिखाया हुआ भूले बच्चे: सर्वे

कोविड 19 काल के बच्चों पर प्रभाव को जानने के लिए NCEE के एक सर्वे में सामने आया कि स्कूल बंद रहने से बच्चों के पढ़ने लिखने की क्षमता कमजोर हो गई है। तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में अक्टूबर 2021 से जनवरी 2022 तक हुए इस सर्वे में सामने आया कि महामारी के दौरान उनके बच्चों के पढ़ने लिखने की क्षमता पर असर पड़ा है। कई बच्चे ऑनलाइन कक्षा लेने के बाद परीक्षाएं देने के लिए भी तैयार नहीं है।

बुध, 23 मार्च 2022 - 10:10 AM / by रितिका

Tags: Covid-19, Coronavirus Pandemic, Covid-Pandemic, Education

Courtesy: News 18 Hindi

coronavirus vaccine

फोटो : BBC

कोरोना वैक्सीन के लिए इंजेक्शन की जगह ले सकती है टैबलेट या इनहेलर

कोरोना वायरस की वैक्सीन की जगह अब इनहेलर और टैबलेट भी ले सकते है। स्वीडन का साइंस पार्क और इन्जेमा एंडरसन इस दिशा में काम कर रहे है। इस इनहेलर का साइज माचिस की डिब्बी से भी छोटा होगा। संभावना है कि वैक्सीन को इसमें पाउडर के तौर पर डाला गाए। इसपर लगी प्लास्टिक की स्लिप को हटाना होगा। इसके बाद मुंह से लगाकर सांस लेने पर इन्हेलर काम करेगा। छोटा सा इनहेलर नाक से फेंफड़ों तक दवा पहुंचाएगा।

मंगल, 27 जुलाई 2021 - 08:50 PM / by रितिका

Tags: Coronavirus, Corona Virus Vaccine, Coronavirus Pandemic, Covid-Pandemic

Courtesy: Aaj Tak News