फोटो: Mint
अब एम्स में बिना कोविड- 19 टेस्ट के करवा सकेंगे इलाज
दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में अब मरीजों को इलाज कराने और भर्ती होने से पहले कोविड 19 टेस्ट कराने की जरुरत नहीं होगी। एम्स में छोड़ी या बड़ी सर्जरी करवाने आए मरीजों को भी इससे छूट मिली है। इस संबंध में एम्स प्रशासन ने फरवरी नौ को आदेश जारी किया है, जिससे मरीजों को काफी राहत मिली है। अब अस्पताल में भर्ती मरीजों को कोविड 19 टेस्ट सिर्फ लक्षण दिखने पर ही किया जाएगा।
Tags: AIIMS, AIIMS Delhi, Covid testing
Courtesy: ABP Live
फोटो: Business Standard
आरटी-पीसीआर कराने के लिए यूपी सरकार ने तय की कीमत
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड 19 टेस्ट की कीमत को तय कर दिया है। निजी अस्पताल में RT-PCR टेस्ट की कीमत 700 रुपये, घर जाकर RT-PCR टेस्ट करने की कीमत 900 रुपये तय की गई है। वहीं सरकार द्वारा अधिकृत लैब में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। सरकार ने प्राइवेट लैब में एंटीजन और ट्रुनैट टेस्ट कराने के लिए 250 रुपये और 1250 रुपये की कीमत से अधिक की मांग करने पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
Tags: Uttar Pradesh, RT PCR, Covid testing
Courtesy: ABP News
फोटो: Times of India
विदेश से आने वाले लोगों का होगा आरटीपीसीआर टेस्ट: कनार्टक
कर्नाटक सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सितंबर एक को एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक ब्राजील व साउथ अफ्रीका से आने वालों लोगों का एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। यह आदेश ब्रिटेन, यूरोप, मध्य पूर्व, बांग्लादेश, चीन, मॉरीशस, और अन्य देशों से आने वाले लोगों पर भी लागू होगा
Tags: karnataka government, Covid testing, International Airport, health care
Courtesy: India.Com
फ़ोटो: Electronic for you
सांस लेने मात्र से मिल सकेगा कोविड टेस्ट का रिजल्ट
अब मात्र सांस लेने से भी कोविड टेस्ट किया जा सकेगा जिसका रिजल्ट भी कुछ ही सेकंड्स में या जाएगा। सिंगापुर और नीदरलैंड में इसी प्रकार कोविड टेस्टिंग की जा रही है। ये टेस्ट कोविड टेस्ट ब्रेथ एनालाइजर के जरिए किए जाते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने बताया है उन्होंने अपने कोविड-19 ब्रेथ एनालाइजर के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अमेरिकन फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रशन में आवेदन किया है।
Tags: Covid-19, spironose, covid breth Analizer, Covid testing
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: South China Morning Post
अमेरिका ने भारत भेजी 10 लाख कोरोना रैपिड टेस्टिंग किट
अमेरिका की ओर से भारत को 10 लाख रैपिड टेस्टिंग किट भेजी गई है। यह टेस्टिंग किट महज पंद्रह मिनट में कोविड टेस्ट का सटीक परिणाम देती है। बता दें, साढ़े छह लाख टेस्टिंग किट आईसीएमआर को दे दी गयी है। इसके अलावा अमेरिका से एक लाख 25 हजार वायल रेमडेसिविर,1500 ऑक्सीजन सिलेंडर, 550 मोबाइल ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर और एक बड़ा ऑक्सीजन कंस्ट्रेशन सिस्टम भारत लाया गया है। भारत ने अमेरिका से रेमडेसिविर और ऑक्सीजन भेजने की भी मांग की थी।
Tags: America, Corona Testing Kit, Covid testing, REMDESIVIR
Courtesy: Live Hindustan