फोटो: Mint
बूस्टर डोज के लिए कोर्बेवैक्स वैक्सीन देने की हुई सिफारिश
एनटीएजीआई ने बूस्टर डोज के लिए अब बायोलॉजिकल ई द्वारा निर्मित कॉर्बोवैक्स टीका देने की सिफारिश की गई है। कॉर्बेवैक्स कोविड 19 के लिए भारत की पहली स्वदेशी विकसित वैक्सीन है। एनटीएजीआई के मुताबिक जिन्हें कोविशील्ड या कोवैक्सीन टीका लगा है उन्हें कॉर्बेवैक्स बूस्टर दे सकते है। बता दें कि इस वैक्सीन की समीक्षा जुलाई 20 को हुई बैठक में की गई है, जिसमें कॉर्बेवैक्स को तीसरी खुराक के तौर पर देने पर चर्चा हुई।
Tags: Corbevax, NTAGI, covid 19, Covid Vaccine
Courtesy: ABP Live
फोटो: PAHO
कोविड 19 के बढ़ते मामलों के बीच बच्चों की वैक्सीन को मिली मंजूरी
भारत में अब 7-11 वर्ष के बच्चों को कोविड 19 वैक्सीन लगाई जाएगी। सरकार के पैनल ने इसकी मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में इसकी शुरुआत हो सकती है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोवोवैक्स वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है। इस वैक्सीन को लेकर दो महीनों तक रिसर्च की गई है, जिसके बाद इसे मंजूरी मिली है।
Tags: DGCI, COVID 19 VACCINE, kids health, Covid Vaccine
Courtesy: Zee News
फोटो: Science
जानवरों को नहीं होगा कोरोना, भारत में लॉन्च हुई Anocovax वैक्सीन
देश का पहला जानवरों के लिए निर्मित कोविड 19 रोधी टीका एनोकोवैक्स जारी हो गया है। जून नौ को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसे जारी किया। टीके का निर्माण हरियाणा स्थित आईसीएआर-एनआरसी ने किया है। आईसीएआर ने कहा कि एनोकोवैक्स जानवरों के लिए निष्क्रिय सार्स कोव 2 डेल्टा टीका है। ये कोविड 19 संक्रमण के दोनों वेरिएंट से बचाव करने में सक्षम है। इसी के साथ पधुओं को संक्रामक रोगों से बचाने में सक्षम वैक्सीन भी लॉन्च हुई।
Tags: Covid-19 Vaccine, Covid Vaccine, vaccine, Anocovax
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Indian Express
दुनिया की पहली "Nasal Vaccine" हुई तैयार, रूस ने किया निर्माण
विश्व के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रूस की स्पूतनिक वैक्सीन नेजल वैक्सीन का सफल ट्रायल पूरा हो गया है। ये दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन है। नेजल वैक्सीन के साथ कोरोना के खिलाफ जंग आसान होने की संभावना कहीं अधिक है। बता दें कि नाक के जरिए दी जाने वाले ये दवाई इंट्रानेजल वैक्सीन कहलाती है। नेजल वैक्सीन को एक स्प्रे की तरह आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
Tags: covid 19, Corona virus, Covid Vaccine, Covid cases
Courtesy: AajTaK News
फोटो: The Financial Express
कोवोवैक्स का फेज 3 ट्रायल होगा शुरु, बूस्टर के तौर पर वयस्कों को लगेगी वैक्सीन
डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोवोवैक्स को व्यस्कों में बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल के लिए फेज 3 ट्रायल की अनुमति दिए जाने की सिफारिश की है। मंजूरी मिलने के बाद व्यस्कों को कोवोवैक्स बूस्टर डोज के तौर पर दी जाएगी। इससे पूर्व सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड या कोवैक्सिन के साथ पहली डोज लेने वालों पर बूस्टर डोड के तौर पर कोवोवैक्स की सुरक्षा का मूल्यांकन करने के लिए स्टडी की अनुमति मांगी थी।
Tags: Covid-19, Coronavirus Vaccines, Covid-19 Vaccine, Covid Vaccine
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: News 18
DCGI ने दी भारत में सिंगल-डोज़ स्पुतनिक लाइट COVID-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी
भारत के DCGI ने (Drugs Controller General of India) ने फरवरी 6 को एक डोज वाली स्पुतनिक लाइट के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। यह देश में मंजूर की गई 9वीं कोरोना वैक्सीन है। इससे पैनडमिक के खिलाफ देश की लड़ाई को मजबूती मिलेगी। कोविड से बचाव के लिए इसकी एक डोज ही कारगर होगी। जबकि अन्य वैक्सीन के दो डोज इस समय भारत में… read-more
Tags: Covid-19, Covid Vaccine, Sputnik, emergency use, permission, DCGI
Courtesy: India TV
फोटो: Healthychildren.org
अबतक 65% किशोरों को लगी कोविड 19 वैक्सीन की पहली डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने फरवरी चार को ट्वीट कर जानकारी दी कि भारत में 15 से 18 वर्ष के 65% किशोरों को कोविड 19 वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। ट्वीट में उन्होंने लिखा की यंग इंडिया भी ऐतिहासिक प्रयास कर रहा है। विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाया… read-more
Tags: covid 19, COVID 19 VACCINE, Covid Vaccine
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: Navbharat Times
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल के बयान ने बढ़ाई टेंशन
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल के अनुसार टीकों को संशोधित करने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। अगर महामारी से प्रभावी अंदाज में निपटना है तो इसके लिए ड्रग्स डेवलपमेंट को लेकर एक मजबूत रणनीतिके साथ विज्ञान के क्षेत्र में निवेश बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय के साथ ऐसी वैक्सीन लाने की जरुरत है जो वेरिएंट के बदलने के बाद भी प्रभावी रहे और नए वेरिएंट पर कमजोर साबित न हो।
Tags: Covid-19, Covid Vaccine, Omicron variant, Niti Aayog
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: TV9 Bharatvarsh
कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी हुई मौत: मध्यप्रदेश
कोविड 19 वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाली 54 वर्षीय महिला की मौत होने से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हड़कंप मच गया है। महिला बीते नवंबर 15 को कोरोना संक्रमित पाई गई थी। इसके बाद से उसे भोपाल स्थित एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। दोनों डोज लेने के बाद भी मौत होने का ये दूसरा मामला है। इससे पूर्व इंदौर में भी इसी परिस्थिति में 69 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
Tags: Covid Vaccine, Coronavirus Vaccines, Covid deaths, Madhya Pradesh
Courtesy: Zee News
फोटो: Business Standard
कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को चंडीगढ़ प्रशासन देगा गिफ्ट
चंडीगढ़ हेल्थ विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए नवंबर 18 से नवंबर 30 तक वैक्सीन लगवाने वालों के लिए लकी ड्रा का आयोजन किया है। इस बीच जो भी लोग वैक्सीन लगवाएंगे उनमें से 200 लोगों का नाम लकी ड्रा में निकाला जाएगा। लकी ड्रा के विजेताओं को एक हजार रुपये के गिफ्ट या कूपन मिलेगा। विजेताओं के नाम की घोषणा दिसंबर के पहले सप्ताह में की जाएगी।
Tags: Chandigarh, Covid Vaccine, Covid Vaccination, Coronavirus Vaccines
Courtesy: ABP News