फोटोः Dainik Jagran
नए नियमों पर भारत ने ब्रिटेन को दिया स्पष्ट संदेश
ब्रिटेन में कोविशील्ड को मान्यता मिलने और नियमों को कड़ा करने पर भारत ने नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ा संदेश दिया है। भारत ने ब्रिटेन को कुछ दिनों में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है वरना भारत भी पारस्परिक नियमों को लागू करेगी। इसमें भारत आने पर ब्रिटेन के लोगों के लिए भी 10 दिनों का क्वारंटीन और दो आरटीपीसीआर जांच का नियम लागू होगा। ब्रिटेन द्वारा कोरोना यात्रा नियमों को अक्टूबर 4 से बदला जाएगा।
Tags: india warns, UK, travel list, Covishield vaccine
Courtesy: Hindustan News Hindi
फोटो: ICMR Portal
कोविडशील्ड के 84 दिनों का अन्तराल हो सकता है कम, कमेटी में हुई चर्चा
कोविडशील्ड वैक्सीन को लेकर सरकार समय समय पर दो डोजों के बीच के अंतराल बदलाव में करती रही है। वर्तमान मे कोविडशील्ड के दो डोज के बीच 84 दिनों का अंतर होना चाहिए। सरकार इस अंतराल को कम करने की सोच रही है। इस पर एडवाइजरी कमिटी की बैठक में चर्चा हुई है। भारत में अभी तीन टीक लगाए जा रहे हैं जिसमें कोविडशील्ड, कोवैक्सीन ओर स्पूतनिक है। अभी कुछ ओर वैक्सीन ट्राइल पर चल रही है।
Tags: Covishield vaccine, Ministry of health, Ministry of Health and Family Welfare, Dose Gap, Coronavirus Vaccines
Courtesy: India.Com
फोटो: Hindustan Times
कोवैक्सिन और कोवीशील्ड की मिक्स डोज़ से ज़्यादा बढ़ेगी इम्युनिटी: ICMR
ICMR की मई-जून के बीच यूपी में कोरोना वैक्सीन की मिक्सिंग पर एक अध्ययन किया था। जिसके आंकड़े ICMR ने जारी कर दिए हैं। जिसके मुताबिक, कोवैक्सिन और कोवीशील्ड की मिक्स डोज़ से दो अलग अलग वैक्सीन की डोज़ कोरोना के खिलाफ ज़्यादा प्रभावी है। यह कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से लड़ने में भी कारगर है। इससे देश मे तीसरी लहर के खिलाफ लड़ने में काफी मदद मिलेगी और वैक्सीन की कमी भी दूर होगी।
Tags: Covid-19, covaxine, Covishield vaccine, ICMR
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: The Financial Express
कोविशील्ड लगवा चुके भारतीयों को यूरोपियन देशों की यात्रा में आ रही है दिक्कत
भारतीय वैक्सीन कोविशील्ड को यूरोपियन यूनियन की ओर से मंजूरी नहीं दी गई है। इस कारण भारत से यूरोप देशों में जाने वाले यात्रियों को दिक्क्तें आ रही है। यूरोपियन यूनियन ने ग्रीन कार्ड सिस्टम जारी किया है, जिसके तहत यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी से अप्रूव वैक्सीन वालों को यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है। इस मामले में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने डिप्लोमैटिक लेवल पर बात करके इसका समाधान निकालने की बात कही है।
Tags: European Union, Covishield vaccine, Covid-19, GREEN CARD
Courtesy: Aajtak News
फोटो: The Scientist Magzine
कोरोना के डेल्टा समेत अल्फा, बीटा और गामा वेरिएंट पर असरदार है भारतीय वैक्सीन
सरकार द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन कोविड के अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा वेरिएंट के विरुद्ध कारगर है। लेकिन डेल्टा प्लस पर ये वैक्सीन कितनी प्रभावी हैं इसकी जांच की जा रही है। डेल्टा प्लस वेरिएंट दुनिया भर के 12 देशों में फैल चुका है। भारत के 10 राज्यों में डेल्टा प्लस वेरिएंट मिल चुके हैं। बता दें, भारत के 75 जिलों में कोरोना संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक है।
Tags: Delta-plus variant, Covishield vaccine, covaxine, Coronavirus
Courtesy: Ndtv
फोटो: English News
छत्तीसगढ़: कोरोना वैक्सीन ना लगवाने पर रोक दी जाएगी सैलेरी
छत्तीसगढ़ के आदिवासी कल्याण विभाग के अधिकारी एस मसराम ने अपने स्टाफ और अन्य कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के आदेश देते हुए एक नोटिस जारी किया है। इसमें लिखा है कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद टीकाकरण कार्ड जमा करना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो उनका वेतन रोक दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद एस मसराम ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी का वेतन रोकना नहीं बल्कि सभी का टीकाकरण सुनिश्चित करना था।
Tags: Corona Vaccine, Vaccination, Covishield vaccine, Chattisgarh
Courtesy: News24
फोटो: WASHINGTON POST
ऑक्सफोर्ड और फाइजर का टीका भारत में मिले वेरिएंट पर 80 प्रतिशत असरदार: शोध
ब्रिटिश सरकार के एक अध्ययन में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका या फाइजर टीके की दो खुराक कोविड-19 के बी1.617.2 स्वरूप की रोकथाम में 80 प्रतिशत असरदार है। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का दो खुराक वाला टीका सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा कोविशील्ड के नाम से उत्पादित हुई है। ब्रिटेन द्वारा हुआ यह अध्ययन पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के आंकड़ों पर आधारित है। आंकड़ों के अनुसार बी1.617.2 स्वरूप के मामले देश भर में पिछले हफ्ते 2111 से बढ़कर 3424 हो गए हैं।
Tags: Covid Vaccine, Covishield vaccine, oxford scientists, research
Courtesy: NDTV HINDI
फोटो: Ealing Times
वित्तीय वर्ष खत्म होने तक भारत की 80 फीसदी आबादी का हो जाएगा वैक्सीनशन: रिपोर्ट
YES Security की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर महीने के अंत तक भारत की 40 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग जायेगी। रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि वित्तीय वर्ष खत्म होने तक भारत की 80 फीसदी आबादी को वैक्सीनेट कर दिया जाएगा। भारत सरकार के मुताबिक दिसंबर के अंत तक भारत को 300 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक मिल जाएगी। देश भर में वैक्सीनेशन अभियान जारी है।
Tags: Corona Virus Vaccine, Covishield vaccine, Covid-19, India Coronavirus
Courtesy: News18
फोटो: The Financial Express
कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज में होगा 12 हफ्ते का अंतर
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की दूसरी डोज लगवाने के समय बढ़ाकर 12 हफ्ते कर दिया गया है। सरकार के अनुसार ब्रिटेन ने कोविशील्ड की दूसरी डोज का अंतर अपने देश की कोरोना स्थिति को देखते हुए लिया है। सरकार ने कहा है कि हमारा इस अंतर को बढ़ाने का फैसला वैज्ञानिकों की रिसर्च और आकलन पर आधारित है। बता दें, पहले कोविशील्ड की दो डोज के बीच का अंतर 28 दिन था।
Tags: Covishield vaccine, Covid-19, Covaxin, Serum Institute of India
Courtesy: Amarujala News
फोटो: Forbes India
मई 20 के बाद महाराष्ट्र को मिलेगी 1.5 करोड़ कोविशिल्ड की डोज
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से वादा किया है कि मई 20 के बाद महाराष्ट्र को कोविशील्ड की 1.5 करोड़ डोज दी जाएगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि 1.5 करोड़ डोज मिलने के बाद 18-44 उम्र वर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा। फिलहाल सरकार ने 18-44 उम्र वर्ग के लोगों के लिए अस्थायी रूप से टीकाकरण बंद कर दिया है।
Tags: Covishield vaccine, Serum Institute of India, Adar Poonawalla, Maharashtra Government
Courtesy: Ndtv Hindi News