Covaxin-Covishield-and-Sputnik-V

फोटो: Navbharat

निजी अस्पतालों के लिए कीमतें हुई तय, कोवीशील्ड सबसे सस्ती और कोवैक्सीन सबसे महंगी

केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों के लिए वैक्सीनों की कीमतें तय कर दी हैं। वैक्सीन प्रोडक्शन कंपनियों की कीमतों के साथ 5 फीसदी जीएसटी और 150 रुपए सर्विस चार्ज जोड़कर निजी अस्पतालों के लिए वैक्सीनों की कीमतें तय की गई हैं। इसके मुताबिक कोवीशील्ड 780 रुपये, स्पुतनिक-वी 1145 रुपये और कोवैक्सीन 1410 रुपये में  निजी अस्पतालों में उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने 44 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर भी जारी किया है।

बुध, 09 जून 2021 - 09:25 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: COVISHIELD, Covaxin, Sputnik-V, Mass vaccination

Courtesy: Bhaskar

Covishield & Covaxin vaccine

फोटो: Outlook India

शरीर में एंटीबॉडीज़ बनाने के मामले में कोवैक्सीन से आगे है कोवीशील्ड: शोध

कोरोना वायरस इंड्यूस्‍ड एंटी बॉडीज टीट्रे (कोवेट) की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ इंसानी शरीर में कोवीशील्ड कोवैक्सीन से अधिक एंटीबॉडीज बनाती है। यह शोध उन स्वास्थ्य कर्मियों पर किया गया जिन्‍होंने कोवीशील्‍ड या कोवैक्‍सीन की दोनों खुराक लें ली थी। आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि, 'कोवीशील्‍ड की डोज़ के बीच का अंतराल इसलिए बढ़ाया क्योंकि पहली खुराक के बाद से ही इम्यूनिटी मजबूत हो रही है।'

सोम, 07 जून 2021 - 10:45 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: COVISHIELD, Coronavirus Vaccines, Covaxin, ICMR

Courtesy: Jagran News

Sputnik-V

फोटो: Business Standard

सीरम इंस्टीट्यूट को मिली स्पुतनिक-V बनाने की मंजूरी

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-V बनाने की मंज़ूरी मिल गई है। इससे पहले भारत में सिर्फ डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज स्पुतनिक-V वैक्सीन बना रही थी। अब सीरम इंस्टीट्यूट कोवीशील्ड के साथ स्पूतनिक-V वैक्सीन भी बनाएगा। सीरम इंस्टीट्यूट दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी है। दुनियाभर के 60% बच्चों को सीरम इंस्टीट्यूट की कोई न कोई वैक्सीन जरूर लगी है। सीरम इंस्टीट्यूट पोलियो, टिटनस, HIV, BCG, आर-हैपेटाइटिस-बी, खसरा और… read-more

शनि, 05 जून 2021 - 09:35 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Sputnik-V, Russian Corona Vaccine, Serum Institute of India, COVISHIELD

Courtesy: Bhaskar

Covid-19 Vaccine

फोटो: Paho

दिल्ली में शुरू हुआ 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण

देश की राजधानी दिल्ली के 77 स्कूलों में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण मई 3 से शुरू किया जा चुका है। दिल्ली में 18 साल से अधिक तकरीबन 90 लाख लोग वैक्सीन लगवा पाएंगे। वैक्सीन लगवाने के लिए पहले कोविन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। बता दें, दिल्ली सरकार ने टीके के 1.34 करोड़ डोज का ऑर्डर दे दिया हैं, जिसमें 3 लाख डोज़ मई के पहले हफ्ते में दिल्ली पहुंच जायेंगे।

सोम, 03 मई 2021 - 12:47 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: COVISHIELD, Covaxin, delhi vaccination drive, CoWIN App

Courtesy: Abp Live

Nitish Kumar

फोटो: The Financial Express

कोरोना: बिहार में फ्री में टीका लगवा पाएंगे 18 साल से अधिक उम्र वाले लोग

बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार द्वारा दी जानकारी के मुताबिक बिहार में 18 साल से ऊपर सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इससे पहले उत्तर प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने फ्री में कोरोना टीका लगाने का फैसला किया था। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 18 साल से ऊपर सभी को टीका लगाने की अनुमति देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है।

शुक्र, 23 अप्रैल 2021 - 09:02 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Coronavirus, Covid-19, Covaxin, COVISHIELD

Courtesy: Jagran

Sonu Sood

फोटो: India Tv News

सोनू सूद ने की सरकार से की 25 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील

फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि 25 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाए। उनका यह ट्वीट उस समय आया है जब देश भर में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है। खासतौर पर मुम्बई और दिल्ली में तो कोरोना बेकाबू हो गया है। बता दें, हाल ही में सोनू सूद ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी जिसकी जानकरी उन्होंने ट्विटर पर दी थी।

शुक्र, 09 अप्रैल 2021 - 12:29 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Sonu Sood, Bollywood, Corona Vaccine, COVISHIELD

Courtesy: News18

Arvind Kejriwal

फ़ोटो: Indian Today

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके माता पिता के साथ मार्च 4 को दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में वैक्सीन की पहली डोज दी गई। केजरीवाल ने सभी से अपील की है कि जो लोग किसी गंभीर बीमारी से गुजर रहें हैं या 60 वर्ष की आयु से अधिक हैं उन्हें वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिये। आपको बता दें कि मार्च 1 से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज़ शुरू हुआ है। जिसकी पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन लगवा के थी।

गुरु, 04 मार्च 2021 - 01:05 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Delhi, Arvind Kejriwal, COVISHIELD, LNJP Hospital

Courtesy: Aajtak News

Adar Poonawala with Primeminister Narendra Modi

फोटोः Adar Poonawalla

अदार पूनावाला: 200 रूपए में मिलेंगे कोरोना वैक्सीन 'कोविडशील्ड' के पहले 10 करोड़ डोज़

भारत में पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन 'कोविडशील्ड' के शुरूआती 10 करोड़ डोज़ 200 रूपए के स्पेशल प्राइस पर दिए जायेंगे। पूनेवाला के कहा कि उन्होंने यह निर्णय भारत सरकार के अनुरोध पर लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम हर आम आदमी, ज़रूरतमंदो, गरीबो और हेल्थ केयर वर्कर्स का सपोर्ट करना चाहते है। हालांकि, इसके बाद कोरोना वैक्सीन को एक हज़ार रूपए के दाम में बेचा जायेगा। 

मंगल, 12 जनवरी 2021 - 05:31 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: COVISHIELD, Adar Poonawalla, Serum Institute of India, Covidshield Price

Courtesy: DAINIK BHASKAR

First covishield consignment

फोटोः The Indian Express

देश के 13 शहरो के लिए निकली 'कोविड शील्ड' की पहली खेप को मिली Z+ सिक्योरिटी

भारत के सीरम इंस्टीट्यूट में बनी कोरोना वैक्सीन कोविडशील्ड की पहली खेप सीरम इंस्टीट्यूट से पुणे एयरपोर्ट के लिए जनवरी 12 की सुबह रवाना हुई। इस खेप को यथास्थान पहुंचने में लगे लोकल ट्रांसपोर्टेशन वाहनों को Z+ सुरक्षा मुहैया की गयी। कोरोना वैक्सीन के 478 बॉक्स देश के 13 शहरो में पहुंचाए जायेंगे। उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह ने बताया कि पुणे हवाईअड्डे से नौ फ्लाइट्स में कोरोना वैक्सीन के 56.5 डोज़ देश के अलग अलग शहर पहुंचेंगे। इस खेप की रवानगी से… read-more

मंगल, 12 जनवरी 2021 - 02:25 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus Vaccines, COVISHIELD, Serum Institute of India, Hardeep Singh Puri, Z+ Security

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Covid Vaccine

फोटो: The Financial Express

कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' के लिए सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया आवेदन

सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने कोरोना वैक्सीन  'कोविशील्ड' के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मंज़ूरी मांगी है। अमेरिका की फार्मा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फाइजर ने कोरोना वैक्सीन के उपयोग के लिए मंजूरी मांगी थी। मंज़ूरी प्राप्त करने के बाद ये पहली भारतीय कंपनी बन गई है।  दिसंबर 6 को देश के कई हिस्सों में एसआईआई ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके 'कोविशील्ड' के… read-more

सोम, 07 दिसम्बर 2020 - 06:51 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Coronavirus, Corona Vaccine, Serum Institute of India, COVISHIELD

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR