corbevax

फोटो: Mint

सरकार जल्द दे सकती है टीकाकरण वाले वयस्कों के लिए बूस्टर खुराक के रूप में कॉर्बेवैक्स को मंजूरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को जल्द ही बायोलॉजिकल ई द्वारा विकसित कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को एहतियाती खुराक (बूस्टर खुराक या तीसरी खुराक) के रूप में उन लोगों के लिए मंजूरी देने की उम्मीद है, जिन्हें कोविशील्ड या कोवैसीन की दोनों खुराक मिली हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अगर सरकार इस सिफारिश को मंजूरी देती है, तो देश में यह पहली बार होगा कि प्राथमिक टीकाकरण के दौरान दी गई खुराक के अलावा अन्य एहतियाती खुराक दी जाएगी।

बुध, 10 अगस्त 2022 - 11:00 AM / by रितिका

Tags: Corbevax, Booster Dose, Government, double vaccination, COVISHIELD

Courtesy: TV9Hindi

Serum Institute Covishield Precaution

फोटो: India.com

600 रुपये प्रति शॉट होगी सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड एहतियाती खुराक की कीमत

वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने अप्रैल 8 को कहा, COVID-19 के खिलाफ उसकी कोविशील्ड वैक्सीन की एहतियाती खुराक की कीमत पात्र व्यक्तियों के लिए 600 रुपये प्रति शॉट होगी। SII के सीईओ अदार पूनावाला ने निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन की एहतियाती खुराक की अनुमति देने के सरकार के फैसले की तारीफ़ करते हुए कहा कि यह वायरस के खिलाफ लम्बे समय… read-more

शनि, 09 अप्रैल 2022 - 01:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: serum institute, COVISHIELD, precaution dose

Courtesy: The Siasat Daily

covishield covaxin

फोटो: The Times of India

कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिक्स मैच डोज लेने वालों में बेहतर इम्यूनिटी: आईसीएमआर

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि कोविशिल्ड और कोवैक्सीन की एक एक खुराक लेने वालों के शरीर में बेहतर इम्युनिटी का निर्माण होता है। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में अनजाने में कुछ लोगों द्वारा कोविशील्ड और कोवैक्सीन की खुराक लिए जाने के बाद किए गए विश्लेषण में ये सामने आया है। दो अलग खुराक लेने के छह महीने बाद इन लोगों की इम्यूनिटी की जांच में ये सामने आया है।

बुध, 09 मार्च 2022 - 01:30 PM / by रितिका

Tags: ICMR, Covid-19, Covaxin, COVISHIELD

Courtesy: News 18 Hindi

Dular chand Munda

फोटो: Sanmarg

कोवीशील्ड का ऐसा कमाल सालों से बीमार व्यक्ति को किया अपने पैरों पर खड़ा

कोरोना वैक्सीन कोरोना से लड़ने के अलावा और भी बहुत सी बीमारियों से लड़ने में कारगर साबित हो रही है। झारखंड के रहने वाले दुलार चंद मुंडा नाम का एक शख्स लंबे समय से बीमार था, और बीएड से लगे हुए थे। उसने जनवरी 6 को कोवीशील्ड की पहली डोज़ ली और जनवरी 9 को वो बिल्कुल ठीक होकर अपने पैरों पर चलने लगा। अब स्वास्थ्य विभाग इस मामले की जांच करने की तैयारी में है।

शनि, 15 जनवरी 2022 - 04:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, COVISHIELD, Jharkhand, India

Courtesy: Dainik Bhaskar

110 Countries Recognized Covaxin Covishield

फोटो: Shortpedia

110 देशों ने कोवैक्सिन, कोविशील्ड को मान्यता दी: आधिकारिक स्रोत

आधिकारिक सूत्रों ने नवंबर 18 गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि 110 देशों ने COVID-19 टीकों- कोवैक्सिन और कोविशील्ड को मान्यता दी है। इससे पहले नवंबर 10 को, कोवैक्सिन और कोविशील्ड को डब्ल्यूएचओ से आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) प्राप्त हुई थी। इस बीच, भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज गुरुवार को 115 करोड़ मील का पत्थर पार कर गया है। इनमें से 76.19 करोड़ लोगों को वैक्सीन की फर्स्ट डोज़ और 39.08 करोड़ लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है। 

शुक्र, 19 नवंबर 2021 - 10:10 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Covaxin, COVISHIELD, Modi Government

Courtesy: ABP Live

DNA corona vaccine

फोटो: Aaj Tak

बाजार में जल्द आएगी DNA कोरोना वैक्सीन, तैयार हुईं 60लाख डोज

केंद्र सरकार जल्द ही पहली डीएनए आधारित कोरोना वैक्सीन बाजार में उतारने की तैयारी में है। सरकार ने इस वैक्सीन की कुल बनाई गई 60 लाख डोज खरीदने की योजना बनाई है। इसके अतिरिक्त अक्टूबर में सरकार कोविशील्ड और कोवैक्सीन की 28 करोड़ कोरोना रोधी वैक्सीन खरीदेगी। यह वैक्सीन 12 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाई जाएगी, जिसको नुकीली सुई की बजाय अलग तरीके की मशीन से लगाया जाएगा।

गुरु, 14 अक्टूबर 2021 - 04:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Zydus Cadila, Coronavirus Vaccines, COVISHIELD, Covaxin

Courtesy: Jagran News

Airport Arrival

फोटो: istock

ब्रिटेन ने भारतीय यात्रियों के लिए खत्म किया 10 दिन का क्वारंटीन नियम

भारत और ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर खींचातान के बीच भारत के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। ब्रिटेन ने पूरी तरह से वैक्सीनेटेड भारतीयों के लिए अक्टूबर 11 से 10 दिन का क्वारंटीन नियम खत्म करने का फैसला किया है। भारत मे ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने अक्टूबर 7 को कहा कि ब्रिटेन ने भारतीय यात्रियों को छूट देने का फैसला किया है, जो कोविशील्ड या किसी अन्य ब्रिटिश सरकार द्वारा मंजूर वैक्सीन के जरिए फुली-वैक्सीनेटेड हैं।

शुक्र, 08 अक्टूबर 2021 - 11:30 AM / by अजहर फारूक

Tags: India, Britain, COVISHIELD, Quarantine

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Nipah Virous

फोटो: Times Of India

बड़ी खबर: निपाह वायरस के खिलाफ असरदार है ये टीका

शोधकर्ताओं की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने यह दावा किया है कि निपाह वायरस के खिलाफ बंदर परीक्षण में कोविशील्ड वैक्सीन सफल रही है। बता दें कि इन दिनों निपाह वायरस (एनआईवी) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले हफ्ते केरल में इसने 12 साल के एक लड़के की जान ले ली, हालांकि मृतक के सभी हाई रिस्क कॉन्टैक्ट्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस बीमारी को लेकर आसपास के राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। 

बुध, 08 सितंबर 2021 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: COVISHIELD, nipah virus, vaccine

Courtesy: Newstrack

Vaccine

फोटो: Economist

मध्यप्रदेश: वैक्सीन लगवाने से ठीक हुई एक शख्स की पैरालिसिस की बीमारी

मध्यप्रदेश के सारंगपुर में रहने वाले अब्दुल मजीद खान का मानना है कि कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड लगवाने के बाद उनकी लकवे की गंभीर बीमारी दूर हो गई है। वह पिछले सात महीनों से पैरालिसिस से जूझ रहे थे। खान ने बताया कि  जून 27 को सुबह करीब 10:30 बजे उन्होंने टीका लगवाया जिसके आधे घंटे बाद ही उनके शरीर के सुन्न पड़े अंग हरकत करने लगे। मजीद खान के मुताबिक टीकाकरण उनके लिए वरदान साबित हुआ है।

रवि, 27 जून 2021 - 03:20 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Coronavirus Vaccines, COVISHIELD, Madhya Pradesh, vaccines campaigns

Courtesy: Aajtak News

covishield & covaxin vaccine

फोटो: India Tv

केंद्र ने दिया कोवीशील्ड और कोवैक्सीन की 44 करोड़ डोज का ऑर्डर

केंद्र सरकार ने 44 करोड़ वैक्सीन की खुराक़ का ऑर्डर दिया है, जिसकी आपूर्ति अगस्त से दिसंबर के बीच की जाएगी। इसमें कोवीशील्ड की 25 करोड़ और कोवैक्सीन की 19 करोड़ डोज शामिल हैं। इनकी खरीद के लिए 30 प्रतिशत अग्रिम भी जारी कर दिए गए हैं। भारत में टीकाकरण रणनीति के तीसरे चरण में 18 साल से अधिक आयु के सभी वयस्कों के लिए टीकाकरण एक मई से शुरू किया गया था।

बुध, 09 जून 2021 - 01:35 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: COVISHIELD, Covaxin, Mass vaccination, Free vaccination

Courtesy: The Print Hindi