Drugs Controller

फोटो: India TV News

सीरम इंस्टीट्यूट के कोवोवैक्स को मिली 7-11 वर्ष की आयु के बच्चों में आपातकालीन उपयोग के लिए DCGI की अनुमति

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने जून 28 को सीरम इंस्टीट्यूट के कोविड ​​​​-19 वैक्सीन कोवोवैक्स को कुछ शर्तों के अधीन 7 से 11 वर्ष की आयु के बच्चों में प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी। DCGI की मंजूरी पिछले सप्ताह CSDCO की COVID-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा 7 से 11 वर्ष के आयु वर्ग के लिए Covovax को आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण देने की सिफारिश के बाद आई है।

बुध, 29 जून 2022 - 09:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: children, Covovax, drugs controller, approves, emergency use

Courtesy: News 18

covovax

फोटो: Mint

कोरोना वायरस संक्रमण को खत्म करने के लिए कोवोवैक्स भी उपलब्ध

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ आदर पूनावाला ने मई तीन को बताया कि बच्चों के लिए निर्मित कोवोवैक्स का इस्तेमाल बड़ों पर भी किया जा सकता है। ये वैक्सीन अब 12 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगेगी। बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बीच सरकार बच्चों को वैक्सीनेट करने पर जोर दे रही है। इसके अलावा सरकार का जोर बच्चों को टीका लगवाने और बूस्टर डोज लगवाने पर है।

गुरु, 05 मई 2022 - 04:50 PM / by रितिका

Tags: Covovax, covovax vaccine, Covid-19

Courtesy: ABP Live

Covovax Vaccine

फोटो: Navbharat Times

सीरम ने 12-17 आयु वर्ग के लिए ‘कोवोवैक्स’ के आपात इस्तेमाल की DCGI से मांगी मंजूरी

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने भारत के औषधि नियामक से 12 से 17 साल आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीन ‘कोवोवैक्स’ के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है। आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए दिए आवेदन में एसआईआई में सरकार एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने 12-17 साल आयु के 2707 व्यक्तियों पर किए गए दो अध्ययन के आंकड़े प्रस्तुत किए हैं। इसमें बताया कि 12-17 आयु वर्ग के लिए ‘कोवोवैक्स’ काफी असरदार और सुरक्षित है।

मंगल, 22 फ़रवरी 2022 - 05:10 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Covid-19, Vaccination, Covovax, DCGI, Serum Institute of India

Courtesy: ABP News

Covovax

फोटो: The Economic Times

कोवोवैक्स वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को मिली मंजूरी

भारत में कोरोना वैक्सीन कोवोवैक्स को तीसरे चरण के ट्रायल के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इस ट्रायल को अब बिना प्लेसीबो के किया जा सकेगा। इस वैक्सीन का परीक्षण देश के 20 अलग-अलग स्थानों पर 18 से अधिक उम्र के 1800 लोगों पर किया जाएगा। आईसीएमआर के प्रमुख शोधकर्ता डॉ अभिजीत कदम के मुताबिक कोवोवैक्स के तीसरे चरण का ट्रायल जून के मध्य में शुरू हो सकता है।

रवि, 06 जून 2021 - 05:15 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Covovax, DGCI, Corona Vaccine, Coronavirus

Courtesy: News 18 Hindi