फोटो: IWMBuzz
कैडेट विश्व चैंपियनशिप में भारतीय जुडोका लिन्थोई चनंबम ने जीता भारत का पहला स्वर्ण पदक
भारतीय जुडोका लिंथोई चनंबम ने महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में ब्राजील की बियांका रीस को हराकर साराजेवो में कैडेट विश्व चैंपियनशिप में किसी भी आयु वर्ग में देश का पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। अगस्त 26 को, उसने स्वर्ण पदक के फाइनल में अपने ब्राजीलियाई प्रतिद्वंद्वी को 1-0 से हराया। यह किसी भी आयु वर्ग कैडेट, जूनियर या सीनियर में विश्व चैंपियनशिप में भारत का पहला स्वर्ण पदक है।
Tags: Linthoi Chanambam, Created history, world judo championship, wins
Courtesy: Amar Ujala News
फ़ोटो: Republic Bharat
ब्रिटिश मूल की सिख आर्मी ऑफिसर प्रीत चंडी ने पहली "गैर श्वेत महिला" बनकर रचा इतिहास
ब्रिटिश मूल की सिख सेना में 32 वर्षीय अधिकारी प्रीत चंडी ने अकेले दक्षिणी ध्रुव का सफर पूरा करके पहली "गैर श्वेत महिला" बनकर इतिहास रच दिया। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, चंडी का साहसिक कार्य पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ था। चंडी ने अंटार्कटिका के हरक्यूलिस इनलेट से अपनी इस यात्रा की शुरुआत की थी। उन्होंने जनवरी 3 को घोषणा करते हुए बताया 700 मील लगभग 1126 किलोमीटर लंबे ट्रेक को 40 दिन में पूरा किया है।
Tags: Travel, south pole, army officers, British, Created history
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Scroll.in
विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर महिला पहलवान अंशु मलिक ने रचा इतिहास
भारतीय पहलवान अंशु मलिक ने विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया है। अंशु मलिक जूनियर यूरोपीय चैंपियन सोलोमिया विंक को हराकर विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। इससे पूर्व वर्ष 2010 में सुशील कुमार और वर्ष 2018 में बजरंग पुनिया विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे, जिसमें सुशील कुमार ने गोल्ड मेडल जीता था। अंशु मलिक विश्व चैंपियनशिप में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय है।
Tags: World Championship, Anshu Malik, Wrestler, Created history
Courtesy: India Times News
फोटो: India Times
महज 10 साल की उम्र में पास की दसवीं की परीक्षा: उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश बोर्ड में दस साल के एक बच्चे ने 79 फीसदी अंक हासिल कर 10वीं की परीक्षा पास की है। विलक्षण बालक राष्ट्रम आदित्य श्रीकृष्ण ने कक्षा 10 की परीक्षा में बैठने के लिए विशेष अनुमति प्राप्त की थी। यह दूसरी बार है जब यूपीएसईबी ने तुलनात्मक रूप से छोटे बच्चे को कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं में बैठने की अनुमति दी है। इससे पहले, बाल विलक्षण सुषमा वर्मा ने पांच साल की उम्र में कक्षा 9 में दाखिला लिया था।
Tags: Uttar Pradesh, Board Examination, Created history, 10th results
Courtesy: Khabar tehakikat
फोटो: BHN News
IPL 2021 में कप्तान विराट कोहली ने रचा कीर्तिमान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में इतिहास रचते हुए 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए। विराट ने यह मुकाम 188वीं पारी में हासिल किया। राजस्थान के खिलाफ मैच में विराट ने 47 गेंदो में 72 रनों की पारी खेलते हुए 6 चौके और 3 छक्के लगा कर अपना 6000 रन पूरा किया है। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने लगातार चौथी जीत हासिल की है।
Tags: IPL, cricket ipl, 2021, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli, Created history
Courtesy: Amar Ujala