Air India

फोटो: India TV News

दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI882 में यात्री ने क्रू मेंबर्स के साथ बदसलूकी, अपशब्दों का इस्तेमाल किया: एयर इंडिया प्रवक्ता

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने आज कहा कि एआई फ्लाइट एआई882 में एक यात्री ने अनियंत्रित व्यवहार किया और 29 मई को चालक दल के एक सदस्य के साथ मारपीट की। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "29 मई को हमारी उड़ान AI882 पर एक यात्री ने अनियंत्रित तरीके से व्यवहार किया। उक्त यात्री ने चालक दल के सदस्यों के साथ मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया और फिर उनमें से एक पर शारीरिक हमला किया।

मंगल, 30 मई 2023 - 05:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: passenger misbehaved, verbally abused, Crew members, Air India Flight

Courtesy: Latestly News

Pia

फ़ोटो: The direct

पाकिस्तान एयरलाइंस ने क्रू मेंबर्स को दिया ठीक से अंडरगार्मेंट्स पहनने का निर्देश

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने अपने क्रू मेंबरों के लिए कुछ खास निर्देश जारी किए है, जिसकी अब सोशल मीडिया पर खिल्ली उड़ रही है। दरअसल निर्देश में क्रू मेंबरों के लिए ठीक से अंडरगार्मेंट पहनने की बात कही गई है। यह निर्देश पुरुष व महिला दोनों क्रू मेंबरों के लिए है। इस निर्देश के पीछे की वजह बताते हुए पाकिस्तान ने कहा है कि फ्लाइट में क्रू मेंबर के ठीक से तैयार न होने के चलते उनकी गलत छवि बनती है।

शुक्र, 30 सितंबर 2022 - 02:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Pia, guidelines, Crew members, undergarment

Courtesy: Aajtak

asur webseries

फोटो: Quora

मुंबई में जून से 30 फीसदी क्रू मेंबर्स के साथ होगी शूटिंग: सूत्र

मुंबई में कई बड़े बैनरों ने जून महीने से शूटिंग करने की इजाजत मांगी है। अगर जून के पहले वीक तक लॉकडाउन खत्‍म होता है तो शूटिंग शुरू की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार 'मसाबा मसाबा', 'असुर', 'विक्रम वेधा' और 'इंस्‍पेक्‍टर अविनाश' की शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है। 'असुर' के प्रोडक्शन हाऊस ने विभाग से सेट पर 30 फीसदी क्रू मेंबर्स के साथ शूटिंग करने की मांग रखी है।

रवि, 16 मई 2021 - 02:01 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Bollywood, Lockdown, Mumbai, Crew members

Courtesy: Dainik Bhaskar

Bollywood new crisis

फोटो: Backstage

महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन से प्रभावित हुआ फिल्म उद्योग का डेली वेजेज तबका

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के मुताबिक 2.40 लाख करोड़ का सालाना टर्नओवर देने वाली फिल्म इंडस्ट्री में टेक्नीशियन और क्रू मेंबर्स का डेली वेजेज तबका महाराष्ट्र में लॉकडाउन लग जाने से सबसे ज्यादा प्रभावित है। अगर यह लॉकडाउन 15 दिन से ज्यादा चला तो इंडस्ट्री को कम से कम 1,000करोड़ का नुकसान हो सकता है। FWICE फेडरेशन ने सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज में सिनेमा से जुड़े लोगों को भी शामिल करने कि मांग की है।

शुक्र, 16 अप्रैल 2021 - 08:23 PM / by Shruti

Tags: Film Industry, Bollywood, Crew members, Job Crisis, Workers

Courtesy: Bhaskar News