फ़ोटो: Indian express
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को रैना ने कहा अलविदा, आईपीएल में भी नहीं आयेंगे नज़र
पूर्व भारतीय ऑल राउंडर सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर दी है, जिसमें आईपीएल भी शामिल है। सूत्रों को माने तो इस बात की जानकारी रैना ने ही बीसीसीआई और यूपीसीए को दी है कि वे घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे। हालांकि जानकारी है कि रैना बीसीसीआई से एनओसी लेकर विदेश की क्रिकेट लीग में भाग ले सकते है। बता दें कि रैना ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा… read-more
Tags: Suresh Raina, retirement, cricket ipl, Indian Cricket Team
Courtesy: Live hindustan
फोटो: AajTak News
इंडियन प्रीमियर लीग के टीवी और डिजिटल राइट्स 43 हजार करोड़ में बिके
इंडियन प्रीमियर लीग के टीवी और डिजिटल राइट्स की बोली जून 13 को भी लगाई गई है। अबतक इसके राइट्स 43 हजार करोड़ रुपये में बिक चुके हैं। नीलामी की दौड़ में सात कंपनियां शामिल थी। अबतक टीवी और डिजिटल राइट्स के लिए 43 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाई जा चुकी है। इसकी बोलियां लगना जून 13 को भी जारी है। संभावना है कि बोली 50 हजार करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करे।
Tags: IPL, cricket ipl, TATA IPL 2022, Auction
Courtesy: news18
फोटो: NDTV Sports
सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने उमरान मलिक को लेकर की टिप्पणी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी 20 सीरीज की शुरुआत जून 9 से होगी। इससे पूर्व दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने उमराम मलिक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उमरान भारतीय टीम के अहम गेंजबाज है। कोई खिलाड़ी 150 किमी की रफ्तार वाली गेंद का सामना नहीं पसंद करता है। संभावना है आईपीएल का प्रदर्शन उमरान अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दोहराना चाहते होंगे, जो दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए परेशानी है।
Tags: Bowler Umran Malik, cricket ipl, South Africa
Courtesy: Zee News
फोटो: Jansatta
आईपीएल के आयोजन के बाद बीसीसीआई का ऐलान, मिलेंगे 1.25 करोड़ रुपये
इंडियन प्रीमियर लीग के समापन के बाद बीसीसीआई ने पिच तैयार करने वाले मैदानकर्मियों और क्यूरेटर को 1.25 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। इस संबंध में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि टाटा आईपीएल 2022 के दौरान हमें बेस्ट मुकाबले देने वाले लोगों के लिए 1.25 करोड़ रुपये के पुरस्कार राशि की घोषणा की है। आईपीएल से सफल आयोजन के पीछे… read-more
Tags: Jay Shah, BCCI, IPL, cricket ipl
Courtesy: AajTak News
फोटो: AmarUjala
आईपीएल के फाइनल में पहुंची राजस्थान, बेंगलोर को 7 विकेट से दी मात
इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर 2 मुकाबले में राजस्थान रायल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से मात दी है। आरसीबी ने 158 रनों का लक्ष्य दिया जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 18.1 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल की। अब आईपीएल फाइनल का मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जोस बटलरको शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दोनों टीमों की भिड़ंत अब मई 29 को होगी।
Tags: cricket ipl, IPL, Rajasthan Royals, Gujarat Titans
Courtesy: NDTV
फोटो: The Times of India
मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया, आरसीबी पहुंची प्लेऑफ में
आईपीएल 2022 में मई 21 को हुए रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस ने फैंस को जीत की खुशी देते हुए अपना सफर खत्म किया। इस हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया। दिल्ली कैपिटल्स अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है जिसका फायदा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हुआ। आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच गई है। दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 159 रन बना सकी, जिसे मुंबई ने पांच विकेट के नुकसान पर हासिल किया।
Tags: IPL, cricket ipl, Delhi Capitals, Mumbai Indians
Courtesy: AajTak News
फोटो: Sportskeeda
आईपीएल के बीच में आरसीबी ने लोगो में किया बड़ा बदलाव
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मई 21 को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई ने जीत दर्ज की। इस मैच से पूर्व आरसीबी ने अपने लोगो का रंग बदल लिया था। मुंबई को समर्थन करने के लिए आरसीबी ने ये फैसला किया था। मैच से पहले बैंगलोर ने ट्विटर हैंडल भी बदला था। इस हैंडल पर लाल रंग के लोगो की जगह नीले रंग का लोगो दिख रहा था साथ ही #redturnblue भी ट्रेंड किया।
Tags: IPL, cricket ipl, RCB, Mumbai Indians
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: NDTV Sports
पंजाब को हराकर टॉप चार में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स
पंजाब किंग्स को हराकर दिल्ली कैपिटल्स अब भी प्लेऑफ में पहुंचने के नजदीक है। मई 16 को हुए मैच में दिल्ली ने 17 रनों से जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रनों का स्कोर बनाया, जिसका पीछा करने उतरी पंजाब मात्र 142 रनों पर ढ़ेर हो गई। इस जीत के साथ प्वाइंट टेबल पर दिल्ली के 14 अंक हो गएस जिससे प्लेऑफ की दौड़ में टीम बनी हुई है।
Tags: IPL, cricket ipl, Punjab Kings, Delhi Capitals
Courtesy: AajTak News
फोटो: India Today
अंबाती रायडू ने आईपीएल के बीच में किया सन्यास का ऐलान फिर डिलीट किया ट्वीट
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के धमाकेदार बल्लेबाज अंबाती रायडू ने ट्वीटर पर मई 14 को आईपीएल से सन्यास लेने का ऐलान किया। हालांकि कुछ ही देर में उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। रायडू ने ट्वीट में लिखा, मैं ऐलान करते हुए खुश हूं कि ये मेरा आईपीएल का अंतिम सीजन होगा। मैं 13 वर्षों तक दो बड़ी टीमों (मुंबई और चेन्नई) का हिस्सा रहा हूं। मेरा ये सफर काफी शानदार रहा है।
Tags: Ambati Rayudu, CSK, IPL, cricket ipl
Courtesy: Zee News
फोटो: News24 Hindi
आईपीएल में पंजाब किंग्स के जॉनी बेयरस्टो ने बनाया शानदार रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गुए मुकाबले में मात्र 21 बॉलों में अर्धशतक जमाया। ये जॉनी बेयरस्टो के आईपीएल करियर का सर्वाधित तेज अर्धशतक था। अर्धशतक लगाने के दौरान उन्होंने छह छक्के और तीन चौके भी जड़े। मैच में वो 29 गेंदो पर 66 रन बनाकर स्पिनर शाहबाज अहमद ने मोहम्मद सिराज के हाथों आउट हुए। वहीं पावरप्ले में सबसे बड़ा पांचवा स्कोर बनाने का कारनामा भी जॉनी ने किया है।
Tags: cricket ipl, IPL, Kings XI Punjab, Jonny Bairstow
Courtesy: AajTak News