India tour of west indies

फ़ोटो: GQ india

जारी हुआ भारत के वेस्टइंडीज दौरे का जाने शेड्यूल, खेले जाएंगे 8 मुकाबले

सीडब्ल्यूआई (क्रिकेट वेस्ट इंडीज) और बीसीसीआई ( भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे की आधिकारिक जानकारी देते हुए शेड्यूल जारी कर दिया है। जुलाई में होने वाले इस दौरे में 8 मुकाबले होंगे जिसमें 5 टी20 और 3 वनडे मुकाबले शामिल है। पहले तीन वनडे मैच 22, 24 और 27 जुलाई को खेले जाएंगे और फिर 29 जुलाई 1, 2, 6 और अगस्त 7 को टी20 मुकाबले खेले जायेंगे।

गुरु, 02 जून 2022 - 01:45 PM / by आकाश तिवारी

Tags: BCCI, Indian Cricket Team, west indies tour, Cricket West Indies

Courtesy: Amar ujala

Kraigg Brathwaite

फोटो: The Guardian

कैरेबियाई बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट ने 18 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त

वेस्टइंडीज खिलाड़ी  क्रेग ब्रेथवेट ने एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने बारबाडोस में खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 16 घंटे बल्लेबाजी करते हुए 673 गेंदें खेली और मैच ड्रॉ करवाया। इससे पहले सबसे जायदा 582 गेंदें खेलने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम था। इस लिस्ट में अगला नाम गैरी सोबर्स का आता है जिन्होंने 1958 में एक टेस्ट मैच के दौरान 575 गेंदें खेली थी।

सोम, 21 मार्च 2022 - 06:25 PM / by Anand Mishra

Tags: Cricket West Indies, Kraigg Brathwaite, World Cricket, England Cricket

Courtesy: Jansatta

indian team

फोटो: Twitter

टी20 सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, 3-0 से जीती सीरीज

भारतीय टीम ने तीन मैचों के टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराकर सूपड़ा साफ कर दिया है। सीरीज के तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए। भारत ने फरवरी 20 को हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 184 रन का लक्ष्य मेहमान टीम को दिया। मगर वेस्टइंडीज की टीम नौ विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 65 रन और वेंकटेष अय्यर ने 35 रन बनाए।

सोम, 21 फ़रवरी 2022 - 08:56 AM / by रितिका

Tags: Cricket, T20 Cricket, Cricket West Indies

Courtesy: AajTak News

Ire vs Wi

फोटो: Cricket Addictor

आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर, वनडे सीरीज पर किया कब्ज़ा

आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को उसी के घर मे हराकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। जनवरी 16 को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रनो पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड ने दो विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। एंडी मैकब्राइन को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।

सोम, 17 जनवरी 2022 - 11:40 AM / by अजहर फारूक

Tags: Ireland Cricket, Cricket West Indies, paul stirling, jameca

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Alex carey appointed to a Australia's new odi captain

फ़ोटो: ESPNCricinfo

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने बदला कप्तान

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच जुलाई 21 से एकदिवसीय सीरीज का आगाज़ होगा। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने एरॉन फिंच की बजाय विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को कप्तानी सौंपी है। एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया के 26वें वनडे कप्तान होंगे। दरअसल  एरॉन फिंच को पांचवे T20 में लगी घुटने की चोट के कारण आराम दिया गया है। एलेक्स कैरी ने खुद को कप्तान बनाए जाने पर खुशी जाहीर की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज हार चुकी है।  

मंगल, 20 जुलाई 2021 - 02:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Cricket West Indies, Australia, odi match, Aaron finch

WI Vs AUS

फोटो: CricketTimes.com

तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा वेस्टइंडीज ने जीती टी20 सीरीज

वेस्टइंडीज ने जुलाई 13 को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 31 गेंद शेष रहते छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की इस सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 142 रनों के लक्ष्य को कैरेबियाई टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल ने 67 जबकि कप्तान निकोलस पूरन ने 32 रनों की पारी खेली। 

मंगल, 13 जुलाई 2021 - 12:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Cricket West Indies, Cricket Australia, Cricket, sports

Courtesy: News 18 Hindi

WI Vs SA

फोटो: Copa America

पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को दी करारी शिकस्त

ग्रेनाडा में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में मेजबानों ने धमाकेदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 160 रन बनाए। जवाब में 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने मात्र 35 गेंदों में 71 रन की शानदार पारी खेली। टीम ने महज 15 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।  

रवि, 27 जून 2021 - 11:23 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Cricket West Indies, Cricket South Africa, Cricket, sports

Courtesy: Sportskeeda

Keshav Maharaj

फोटो: ESPNCricinfo

1960 के बाद किसी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने ली हैट्रिक

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। टेस्ट इतिहास में हैट्रिक लेने वाले वह दूसरे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए हैं। 37वें ओवर में उन्होंने कायरन पॉवेल, जेसन होल्डर और जोशुआ डि सिल्वा की विकेट लेकर हैट्रिक अपने नाम की। इससे पहले अफ्रीकी गेंदबाज ज्योफ ग्रिफिन ने 1960 में हैट्रिक ली थी।

मंगल, 22 जून 2021 - 07:10 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: South Africa, keshav maharaj, hat-trick, Cricket West Indies

Courtesy: Ndtv

Pathum nissanka

फोटो: The Papare.com

WI vs SL: डेब्यू मैच खेल रहे पाथुम निसांका ने जड़ा शतक

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसकी पहली पारी में 169 ऑलआउट होकर श्रीलंका बैकफुट पर आ गया था। लेकिन दूसरी पारी में डेब्यू कर रहे पाथुम निसांका ने शानदार बल्लेबाजी की और 240 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 103 रनों की पारी खेली व टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 375 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन था।

गुरु, 25 मार्च 2021 - 01:34 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: srilanka cricket, Cricket West Indies, Century, Indian Cricketer

Courtesy: LIVE HINDUSTAN

West Indies Cricketer

फोटो: DNA India

वेस्टइंडीज के प्रसिद्ध क्रिकेटर किरोन पोलार्ड के पिता का निधन

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के लिए लम्बे समय से खेलने वाले किरोन पोलार्ड के पिता का निधन हो गया है। जिसके बाद उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट पर अपने पिता के साथ एक फोटो डालते हुए लिखा कि आप शान और शान्ति से आराम करो, मैं आपको गौरवान्वित करता रहूँगा। पोलार्ड पिता के अंतिम संस्कार के बाद आईपील 2021 के लिए भारत आ सकते हैं। मुंबई इंडियंस टीम के… read-more

बुध, 24 मार्च 2021 - 08:18 PM / by Shruti

Tags: Kieron Pollard, Cricket West Indies, Mumbai Indians, IPL 2021

Courtesy: Sports Keeda News