फोटो: The News Minute
दिल्ली पुलिस के ने दिवाली से पहले 2625 किलो अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किए दो तस्कर
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पटाखा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के पास 2625 किलो अवैध पटाखे बरामद किए है। पुलिस ने मंडोली इंडस्ट्रियल इलाके से दोनों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने जनवरी 2023 तक के लिए नए साल की शुरुआत तक पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और ऑनलाइन माध्यम से डिलीवरी नहीं करने के आदेश दिए है।
Tags: Delhi Police, crackers, Crime Branch, arrest
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: Times now navbharat
अहमदाबाद: आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी जानकारी भेजता था पाकिस्तान, 72 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
पाकिस्तान को भारत के आंतरिक सुरक्षा की जानकारी देने वाले शख्स को पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 72 वर्षीय पाकिस्तानी जासूस अब्दुल वहाब शेरमहमंद केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट जैसी ही फर्जी वेबसाइट के जरिए जानकारी इक्कठा कर पाकिस्तान भेजता था। वहीं,आरोपी बीते 4 साल से व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान के खुफिया अधिकारी शफाकत जतोई को सारी जानकारी भेज रहा था।
Tags: Pakistani Spy, Ahmedabad, Crime Branch, Internal security
Courtesy: Aajtak
फोटो: NDTV English
200 करोड़ फिरौती मामले में दिल्ली पुलिस आज फिर जैकलीन फर्नांडीज को भेजा समन: सूत्र
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में दिल्ली पुलिस ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को आज फिर से पूछताछ के लिए तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक जैकलीन को दिल्ली में आर्थिक अपराध शाखा के कार्यालय में आज सुबह 11 बजे आने के लिए कहा गया है। बता दिन कि इससे पहले बुधवार को आर्थिक अपराध शाखा ने जैकलीन फर्नांडीज से आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।
Tags: Delhi Police, Crime Branch, summoned, Jacqueline Fernandez
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: The Hindu
रोहिणी जेल के अधिकारी लेते थे महाठग सुकेश से महीना, हुई एफआईआर
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने जानकारी दी कि रोहिणी जेल के 82 अफसरों को महाठग सुकेश से हर महीने रिश्वत मिलती है। इन सभी अफसरों और कर्माचारियों के खिलाफ अपराध शाखा की टीम ने एफआईआर दर्ज की है। ये अफसर हर महीने डेढ़ करोड़ रुपये की रिश्वत लेते थे, जिसके एवज में सुकेश को जेल में मोबाइल इस्तेमाल करने व अन्य सुविधाएं दी जाती थी। सुकेश तिहाड़ जेल में रहते हुए 200 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है।
Tags: Rohini Jail, Sukesh Chandrashekhar, Crime Branch, Delhi Police
Courtesy: aajtak.in
फोटो: The Express Tribune
सलमान खान को धमकी देने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को आरोपी महाकाल ने दी गलत जानकारी
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी दिए जाने के मामले में मुंबई की क्राइम ब्रांच को सौरव उर्फ महाकार ने गुमराह करते हुए गलत जानकारी दी है। उसने बताया था कि गोल्डी बराड़ के ऑर्डर पर राजस्थान के जालौर से आए दो लोगों ने सलमान के घर धमकी भरा खत भेजा था। बता दें कि क्राइम ब्रांच अबतक लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और विक्रम बराड़ से मिली जानकारी को सलमान के मामले से नहीं जोड़ सकी।
Tags: Salman Khan, Mumbai crime branch, Crime Branch, death threat
Courtesy: TV9 Hindi
फोटो: ANI
मुंबई क्राइम ब्रांच ने 37 मामलों में वॉन्टेड गैंगस्टर को किया गिरफ्तार
हत्या से लेकर तस्करी के कुल 37 मामलों में वॉन्टेड गैंगस्टर इलयास बचकाना को मार्च सात को मुंबई की क्राइम ब्रांच ने कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। कर्नाटक पुलिस की मदद से मुंबई पुलिस की सीआईयू ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ लूट, मादक पदार्थों की तस्करी, तोरी, सशस्त्र कानून, मकोका समेत 37 मामले दर्ज है। पिछले साल इलयास के खिलाफ हत्या की कोशिश का एक मामला भी दर्ज हुआ था।
Tags: Mumbai, Mumbai crime branch, Crime Branch
Courtesy: ABP Live
फोटो: Zee News
पाकिस्तान के आतंकी ने किया खुलासा, 2011 हाईकोर्ट धमाके में की थी रेकी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अक्टूबर 12 को गिरफ्तार किए गए आतंकी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक आतंकी ने कबूल किया कि 2011 हाईकोर्ट के बाह हुए ब्लास्ट में उसी ने हाईकोर्ट की रेकी की थी। आतंकी ने कबूल किया कि 2009 में जम्मू बस स्टैंड में हुए धमाकों में वो शामिल था। आतंकी ने आईएसआई के कहने पर हथियार सप्लाई करने, आर्मी जवानों की हत्या आदि जैसी कई बातें कबूल की है।
Tags: Crime Branch, Delhi Crime Branch, Delhi Police Special Cell, Dehli High Court
Courtesy: Aajtak news
फोटो: Shortpedia
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा गिरफ्तार
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को क्राइम ब्रांच ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गिरफ्तार कर लिया है। सहारनपुर के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि, "गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वह पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं कर रहे थे और उसने कुछ सवालों के जवाब नहीं दिए। उसे अदालत में पेश किया जाएगा।" आशीष मिश्रा का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है।
Tags: union ministers, ashish mishra, arrested, Crime Branch
Courtesy: Jagran News
फोटो: Facebook
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया क्रिकेट सट्टेबाज रैकेट का पर्दाफाश
यूएई में जारी आईपीएल के बीच दिल्ली क्राइम ब्रांच ने प्रीत विहार क्षेत्र से अंतर राज्य सट्टेबाज रैकेट का पर्दाफाश कर दस लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों ने पिछले छह सालों से क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने की बात कबूली है। क्राइम ब्रांच द्वारा सभी आरोपियों पर गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के पास से पुलिस द्वारा 10 लैपटॉप, तीन इंटरनेट राउटर, दो ब्रीफकेस सहित 38 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
Tags: Delhi Crime, Crime Branch, Gambling, Betting
Courtesy: Tv9hindi News
फोटो: Haryana Express
हथियार दिखाकर लूटपाट करने वाली लेडी डॉन गिरफ्तार
झज्जर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने बिश्नोई गैंग से जुड़ी लेडी डॉन मंजू आर्य को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। लूटपाट की आरोपी मंजू दिल्ली समेत कई राज्य में हथियार सप्लाई करती थी। जानकारी के मुताबिक मंजू एक व्यक्ति के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने की भी साजिश बना रही थी। हालांकि, साजिश को अंजाम देने से पहले पुलिस द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के तहत आरोपी मंजू को उसके एक साथी इकबाल के साथ पकड़ लिया गया।
Tags: Crime Branch, Haryana, Police, arrested
Courtesy: Zee news hindi