Cristiano Ronaldo

फोटो: Sky Sports

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फंसे मुश्किल में, अमेरिकी मॉडल ने दर्ज कराया रेप का मामला

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 13 साल पुराने रेप केस मामले में परेशानी में पड़ सकते है। मॉडल ने इस मामले में अमेरिकी अदालत में यूएस कोर्ट ऑफ अपील में बर्खास्तगी की धारा के तहत याचिका दायर की है। इस मामले में कुछ समय पूर्व ही रोनाल्डो को अदालत ने बरी किया था, जिसके बाद मॉडल फिर अदालत की शरण में है। मॉडल का कहना है कि वर्ष 2009 में रोनाल्डो ने एक होटल में उनका रेप किया था।

सोम, 22 अगस्त 2022 - 06:45 PM / by रितिका

Tags: Football, Cristiano Ronaldo, sports

Courtesy: ABP Live

Cristiano Ronaldo

फोटो: The Independent

800 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने क्रिस्टियानो रोनाल्डो

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर्स में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने 800 गोल करने का बड़ा रिकॉर्ड स्थापित किया है। उन्होंने दिसंबर दो को आर्सेनल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में भी सबसे ज्यादा गोल उन्हीं के नाम हैं। रोनाल्डो ने हाल ही में ईरान के अली देई के सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

शुक्र, 03 दिसम्बर 2021 - 08:35 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Cristiano Ronaldo, recorD, Football, sports

Courtesy: News 18 Hindi

Cristiano Ronaldo

फोटो: Sportico.com

साल 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर बने रोनाल्डो

फोर्ब्स द्वारा जारी की गई एक लिस्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर हैं। रोनाल्डो ने 2021 में करीब 922 करोड़ रुपये की कमाई की है। गौरतलब है कि रोनाल्डो ने 2020 में 858 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फोर्ब्स की इस सूची में स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी दूसरे जबकि नेमार तीसरे स्थान पर काबिज हैं। 

गुरु, 23 सितंबर 2021 - 04:50 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Cristiano Ronaldo, Forbes, Football, sports

Courtesy: News 18 Hindi

Cristiano Ronaldo

फोटो: Telegraph India

सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने क्रिस्टियानो रोनाल्डो

मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फुटबॉल की दुनिया में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वर्ल्ड कप क्वालिफायर में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में रोनाल्डो ने यह उपलब्धि हासिल की है। इस मैच में दो गोल कर उन्होंने ईरान के अली देई के 109 गोल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रोनाल्डो के नाम अब 111 इंटरनेशनल गोल हो गए हैं। 

गुरु, 02 सितंबर 2021 - 02:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Cristiano Ronaldo, Football, sports

Courtesy: NDTV News

Christiano Ronaldo and coca cola

फ़ोटो: Zee News

क्रिस्टियानो रोनाल्डो और कोका कोला के बीच फेविकोल ने की दखलंदाज़ी

फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कोका-कोला मामले के बीच फेविकॉल ने दखल देना शुरू कर दिया है। फेविकोल ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमे सेटअप रोनाल्डो की प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसा बनाया गया है। दरअसल, इस फोटो के साथ फेविकोल ने कैप्शन में लिखा है कि, ना बोटल हटेगी और ना वैल्युएशन घटेगी। इससे साफ पता चलता है कि इस वायरल ट्वीट से फेविकोल ने ना सिर्फ अपना ब्रांड प्रमोट कर लिया है, बल्कि कोका-कोला पर तंज भी कसा है।

रवि, 20 जून 2021 - 08:16 PM / by अजहर फारूक

Tags: Cristiano Ronaldo, Football, COCA-COLA, fevicol

Courtesy: Zee News

Cristiano Rolado

फोटो: MARCA

रोनाल्डो के एक कदम से हुआ Coca-Cola को करोड़ों रुपए का नुकसान

कोल्ड ड्रिंक कंपनी Coca-Cola को फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की वजह से 29,300 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा। दरअसल यूरो 2020 के एक मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोनाल्डो ने अपने सामने रखी Coca-Cola की बोतलों को साइड कर दिया और लोगों को कोल्ड ड्रिंक नहीं पानी पीने की सलाह दे डाली। रोनाल्डो के ऐसा करने से कोल्ड ड्रिंक कंपनी Coca-Cola के शेयर की कीमत $56.10 से गिरकर $55.… read-more

बुध, 16 जून 2021 - 04:31 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Cristiano Ronaldo, COCA-COLA, cold drink, SHARE MARKET

Courtesy: Livehindustan

Diego Maradona

फोटो: The New York Times

दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना का हुआ निधन, रोनाल्डो और मेस्सी ने जताया दुःख

विश्व के महान फुटबॉलर 'डिएगो माराडोना' का नवंबर 25 को हार्ट अटैक आने के कारण निधन हो गया। डिएगो माराडोना ने वर्ष 1986 में  अपने दम पर अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप में जीत दिलाई थी। फुटबॉलर रोनाल्डो ने अपने इंस्टाग्राम पर डिएगो के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''आज मैंने अपने एक दोस्त को अलविदा कह दिया और इस दुनिया ने एक महान जीनियस को।'' वहीं, फुटबॉलर… read-more

गुरु, 26 नवंबर 2020 - 01:21 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: footballer, Diego Maradona, Lionel Messi, Cristiano Ronaldo

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Lional Messi

फोटोः Forbes

लगातार दूसरे वर्ष सबसे ज़्यादा कमाने वाले फुटबॉलर बने अर्जेंटीना के लिओनल मेसी

दुनिया की नंबर वन स्पोर्ट्स मैगज़ीन फोर्बेस के अनुसार साल 2020 में सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाले फुटबॉलरो में  पहला नाम अर्जेंटीना के खिलाड़ी लिओनेल मेसी का है,जो दो सालों से 126 मिलियन डॉलर(करीब 924 करोड़ रूपए) की कमाई के साथ पहले नंबर पर बरक़रार हैं। यह आंकड़ा मेसी की पिछले साल की कमाई से कम है। इस लिस्ट में दूसरा नाम पुर्तगाल के क्रिस्टिआनो रोनाल्डो का है जिनकी कमाई 117 मिलियन डॉलर(करीब 858 करोड़ रूपए) है। पिछले साल की अपेक्षा यह आकंड़ा 59 करोड़ बढ़ा… read-more

मंगल, 15 सितंबर 2020 - 06:30 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Lionel Messi, Cristiano Ronaldo, Forbes, Highest paid Soccer Player

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Cristiano Ronaldo

फोटो: The Indian Express

UEFA Nations League: रोनाल्डो बने इंटरनेशनल फुटबॉल में 100 गोल करने वाले दूसरे फुटबॉलर

सितम्बर 8 को नेशन्स लीग में पुर्तगाल और स्वीडन के बीच हुए मैच में क्रिस्टिआनो रोनाल्डो पुर्तगाल टीम की ओर से खेला। रोनाल्डो ने इसी मैच में अपने करियर का 100वां इंटरनेशनल गोल मारा है। पुर्तगाल ने स्वीडन को 2-0 के स्कोर से हराया, जिसमें ये दोनों गोल रोनाल्डो ने ही दागे थे। 100 गोल का आंकड़ा छूने वाले रोनाल्डो इंटरनेशनल फुटबॉल में ईरान के अली देइ के बाद दूसरे फुटबॉलर बने। 

बुध, 09 सितंबर 2020 - 02:34 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Cristiano Ronaldo, Portugal, Nations league, Sweden

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Cristiano Ronaldo

फोटोः The Indian Express

10 महीने से 100 वें इंटरनेशनल गोल के इंतज़ार में हैं पुर्तगाली फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो

विश्व के सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो करीबन 10 महीने से अपने 100-वे इंटरनेशनल गोल का इंतज़ार कर रहे है। रोनाल्डो ने अपना 99-वां गोल पिछले साल नवंबर में लक्समबर्ग के खिलाफ दागा था। नेशंस कप में अंगूठे पर लगी चोट के कारण वे क्रोएशिया के खिलाफ नहीं खेल पाए जिससे उनका इंतज़ार और बढ़ चुका है। रोनाल्डो 164 मैचों में 99 गोल दाग चुके है और सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल गोल करने में सिर्फ ईरान के पूर्व फुटबॉलर अली देइ… read-more

रवि, 06 सितंबर 2020 - 03:20 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Cristiano Ronaldo, 100 International Goals, Football

Courtesy: DAINIK BHASKAR