फोटो: ETV Bharat
सीआरपीएफ ने पेश किये उन्नत हथियारों के साथ हाई-टेक क्रिटिकल सिचुएशन रिस्पांस व्हीकल्स
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने नए हाई-टेक क्रिटिकल सिचुएशन रिस्पांस व्हीकल (CSRV) पेश किए हैं जो आतंकवाद विरोधी अभियानों से निपटने के लिए बुलेटप्रूफ कवच और उन्नत हथियारों से लैस हैं। सीआरपीएफ ने विशेष रूप से दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ों में भाग लेने वाली ऑपरेशन इकाइयों को नवीनतम गैजेट सुरक्षा भी प्रदान की है। तकनीकी मोर्चे, गंभीर स्थिति प्रतिक्रिया वाहनों, बुलेट प्रूफ जेसीबी पर काम किया… read-more
Tags: kashmir, CRPF, hi-tech vehicles, weaponry, terrorist encounters
Courtesy: India TV News
फोटो: ABP News
पुलवामा में ड्यूटी के दौरान शहीद हुआ सिपाही; शोपियां में मुठभेड़ में मारा गया लश्कर का आतंकी: जम्मू-कश्मीर
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुरक्षा बलों के एक दल पर आतंकवादियों के हमले में ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, "आतंकवादियों ने पुलवामा के पिंगलाना में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर गोलियां चलाईं। इस आतंकी हमले में 01 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और सीआरपीएफ के 01 जवान घायल हो गए।"
Tags: Jammu and Kashmir, dies, CRPF, Injured, militant attack, Pulwama
Courtesy: India TV
फ़ोटो: Hindustan times
सीआरपीएफ ने किया बिहार और झारखंड के नक्सल मुक्त होने का दावा
सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार और झारखंड के नक्सल मुक्त होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा -"अब हम कह सकते हैं कि बिहार नक्सल मुक्त हो गया है। रंगदारी गैंग के रूप में भले ही बचे हों, लेकिन अब किसी इलाके में उनका वर्चस्व नहीं है और बिहार-झारखंड में अब कोई ऐसी जगह नहीं बची है जहां फोर्स नहीं पहुंच सकती है।" इस उपलब्धि पर गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस और सीआरपीएफ को बधाई दी है।
Tags: CRPF, Bihar, Jharkhand, naksal free
Courtesy: Live hindustan
फोटो: News18
असम में जब्त किये गए भारी मात्रा में 7 करोड़ रुपये की ड्रग्स
असम के कार्बी आंगलोंग और करीमगांग जिले से करीब सात करोड़ रुपये की भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए गए। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त टीम ने नगालैंड की सीमा से लगे कार्बी आंगलोंग जिले के लाहौरीजन इलाके में तलाशी अभियान चलाया और मणिपुर से आ रहे एक वाहन से 800 किलोग्राम गांजा और 40.07 ग्राम हेरोइन जब्त की।
Tags: Drugs, Assam, CRPF, Manipur
Courtesy: India TV News
फोटो: Punjab Kesari
केंद्र ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को प्रदान की सीआरपीएफ 'जेड प्लस' श्रेणी सुरक्षा
अधिकारियों ने सितंबर 7 को बताया कि केंद्र ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सशस्त्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो के 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की। खबरों के मुताबिक, रामनाथ कोविंद को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला विभिन्न खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद लिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि कोविंद को अखिल भारतीय आधार पर सशस्त्र अनुरक्षण प्रदान किया जाएगा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की वीआईपी सुरक्षा… read-more
Tags: Centre, CRPF, z plus category security, former president, RamNath Kovind
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: News18
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में घायल हुआ एक जवान, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ है। आतंकवादियों के हमले के बाद सुरक्षा बल के जवान अलर्ट हो गए है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया हुआ है। सर्च ऑपरेशन के संबंध में श्रीनगर पुलिस ने बताया कि जवानों ने हमले के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हाल ही में बांदीपोरा जिले में बिहार के मजदूर की गोली मारकर हत्या की थी।
Tags: Security Forces, CRPF, Search Operation, Jammu and Kashmir
Courtesy: ABP Live
फोटो: Aajtak
पुलिस, सीआरपीएफ टीम पर आतंकियों ने की फायरिंग; सिपाही घायल: जम्मू-कश्मीर
अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में पुलिस/सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी पर हुए आतंकी हमले में कम से कम एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। तलाशी अभियान चल रहा है। पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के दारहल इलाके के परगल में अगस्त 11 को सेना की एक कंपनी के अड्डे पर घुसपैठ करने की कोशिश में दो आतंकवादियों के हमले में सेना के 3 जवान शहीद हो गए थे… read-more
Tags: Jammu and Kashmir, Terrorists, Fire, CRPF
Courtesy: Lokmat News
फोटो: The Economic Times
विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में 84,405 पद रिक्त, दिसंबर, 2023 तक भरने का निर्णय
केंद्र सरकार ने राज्यसभा में कहा कि विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में 84,405 पद रिक्त हैं और उन्हें दिसंबर, 2023 तक भरने का निर्णय लिया गया है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न सीएपीएफ में कुल 10,05,779 पद स्वीकृत हैं जिनमें 84,405 पद रिक्त हैं। कांस्टेबल के पद हेतु वार्षिक भर्ती के लिए एसएससी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
Tags: Centre, CAPF, Nityanand rai, CRPF, Employment
Courtesy: Jagran
फोटो: Latestly
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को मिली जेड प्लस(Z+) श्रेणी की सुरक्षा
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को केंद्र सरकार ने आज NDA की CRPF के जवानों द्वारा 24 घंटे जेड प्लस(Z+) श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है। द्रौपदी मुर्मू झारखंड की पूर्व राज्यपाल और आदिवासी नेता हैं जिन्हे आने वाले राष्ट्रपति चुनाव में BJP नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की उम्मीदवार बनाया गया है। जून 21 को भाजपा की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था, संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद… read-more
Tags: Central Government, ndas presidential candidate, draupadi murmu, CRPF
Courtesy: Latestly News
फ़ोटो: TOI
माहिम दरगाह के ट्रस्टी सोहेल खण्डवानी के घर एनआईए ने की छापेमारी
माहिम दरगाह और हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सोहेल खंडवानी के घर पर एनआईए की टीम ने रेड मारी है। उनके घर पर सुबह से एएनआई की रेड शुरू है। वहीं उनके घर के बाहर सीआरपीएफ का कड़ा पहरा भी तैनात किया गया है। एनआईए ने मुंबई में 20 जगहों पर एक साथ छापेमारी की है। यह छापेमारी दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़े शार्प शूटर, ड्रग स्मगलर और हवाला ऑपरेटर जैसे दाऊद के करीबी लोगों पर की गई है।
Tags: NIA, CRPF, ED, Daud Imrahim, Sohail khandwani
Courtesy: Navbharat Times