फोटो: One India
भारत ने पहली बार संयुक्त अरब अमीरात को स्थानीय मुद्रा में किया कच्चे तेल का भुगतान
एलसीएस के कार्यान्वयन के बाद से अगस्त 14 को अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच स्थानीय मुद्रा में पहला तेल लेनदेन हुआ है। भारत के शीर्ष रिफाइनर ने दस लाख बैरल तेल की खरीद के लिए रुपये में भुगतान किया। रिपोर्ट के मुताबिक, यह संयुक्त अरब अमीरात के एक स्वर्ण निर्यातक से भारत में एक खरीदार को लगभग 128.4 मिलियन रुपये में 25 किलोग्राम सोने की बिक्री से जुड़े लेनदेन के बाद आया है।
Tags: Crude Oil, first transaction, between uae india, local currency
Courtesy: Amar Ujala News
फ़ोटो: Hindustan times
भारत जहां से तेल खरीदना चाहेगा, वहां से खरीदेगा - अमेरिका में बोले हरदीप सिंह पुरी
अमेरिका दौरे पर भारत के केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेल खरीद के सवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, अपने नागरिकों की ईंधन जरूरतों को पूरा करना भारत सरकार का नैतिक कर्तव्य है। भारत जहां से भी तेल खरीदना चाहेगा, वहां से खरीदना जारी रखेगा। बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के इस बयान का इशारा रूस से तेल खरीद की तरफ है।
Tags: America, Russia, Hardip puri, Crude Oil
Courtesy: News18hindi
फोटो: Themoscow Times
रूस ने मात्र तीन महीने में भारत और चीन को तेल, कोयला और गैस बेचकर 24 अरब डॉलर की कमाई
यूक्रेन युद्ध के बाद अमेरिकी आर्थिक प्रतिबंधों की मार झेल रहे रूस ने मात्र तीन महीने में भारत और चीन को तेल, कोयला और गैस बेचकर 24 अरब डॉलर की कमाई की। रूस से तेल लेने के मुद्दे पर अमेरिका कई बार भारत को धमका चुका है लेकिन मोदी सरकार अपने दोस्त रूस के साथ खड़ी है और सस्ती दर पर तेल और कोयला खरीदने का दौर जारी है। भारत ने भी इस दौर में रूस से 5.1 अरब डॉलर का ऊर्जा आयात किया है।
Tags: Ukraine, Russia, India, China, Export, Crude Oil, gas
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: TOI
एथेनॉल ब्लेंडिंग को बढ़ावा देने के लिए 15 से 20 फीसदी एथेनाल ब्लेंडिंग पर एक्साइज ड्यूटी होगी माफ
तेल और शुगर कंपनियों के लिए अच्छी और बड़ी खबर सामने आई है। एथेनॉल ब्लेंडिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ये अहम फैसला लिया है। नए फैसले के मुताबिक, पेट्रोल में 12-15 फीसदी ब्लेंडिंग पर और डीजल में 20 फीसदी ब्लेंडिंग पर एक्साइज ड्यूटी में छूट का फायदा देखने को मिलेगा। यानी कि अगर 1 लीटर पेट्रोल पर 15 ब्लेंडिंग की जाती है तो उस 15 फीसदी पर ही स्टेट के टैक्स देने होंगे और बाकी 85 फीसदी पर एक्साइज ड्यूटी की छूट मिल जाएगी।
Tags: Ethenol, Blending, Crude Oil, Petrol, Deisal
Courtesy: News18
फ़ोटो: BBC
सरकार ने तेल निर्यात में पेट्रोल पर छह रुपये और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर लगाया टैक्स
सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जैसी कंपनियों द्वारा पेट्रोल, डीजल और विमान ईंधन के अन्य देशों को निर्यात पर टैक्स लगाने की घोषणा की है। ओएनजीसी और वेदांता लिमिटेड जैसी कंपनियों द्वारा स्थानीय रूप से उत्पादित कच्चे तेल से मिलने वाले अप्रत्याशित लाभ पर भी टैक्स लगाया गया है। तेल निर्यात में पेट्रोल पर छह रुपये प्रति लीटर और डीजल के निर्यात पर 13 रुपये प्रति लीटर का टैक्स लागू किया गया है। इसका उद्देश्य पेट्रोल पंपों पर घरेलू आपूर्ति बेहतर… read-more
Tags: Crude Oil, Petrol, Diesal, tax, Export
Courtesy: News18
फ़ोटो: Reuters
अमेरिका ने कहा है कि वह रूस के तेल निर्यात पर अंकुश लगाने के लिए भारत के संपर्क में
अमेरिका ने कहा है कि वह रूस के तेल निर्यात पर अंकुश लगाने के लिए ज्यादा खपत वाले भारत समेत अन्य देशों के साथ संपर्क में हैं। हालांकि जी7 वार्ता में इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई। वहीं रूस से भारत के कच्चे तेल की खरीद लगातार बढ़ रही है। ऐसे में भारतीय कंपनियां एक तरफ, जहां रूस से सस्ती दर पर ज्यादा से ज्यादा कच्चा तेल खरीदने की तैयारी में हैं, वहीं दूसरी तरफ पारंपरिक ओपेक के सदस्यों के साथ भी लगातार संपर्क में हैं।
Tags: America, Crude Oil, Russia, Export, G7
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Buisness Standard
देश में उत्पादित कच्चे तेल पर सरकार ने नियमों और प्रतिबंधों को हटाने का किया फैसला
देश में उत्पादित कच्चे तेल पर सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने घोषणा की है कि कैबिनेट ने घरेलू रूप से उत्पादित कच्चे तेल की बिक्री के नियमों या प्रतिबंधों को हटाने को मंजूरी दे दी है। फिलहाल केंद्र सरकार तय करती है कि किस राज्य द्वारा संचालित रिफाइनरी को प्रत्येक उत्पादक से कितना क्रूड मिलता है। फिलहाल तेल उत्पादक कंपनियां सरकार द्वारा किए गए आवंटन के तहत ही तेल बेचती हैं।
Tags: GST, Council, Crude Oil, Refinery
Courtesy: News18
फ़ोटो: Economic Times
डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया निचले स्तर पर गिरा
डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। घरेलू शेयरों में कमजोरी के बीच वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर घरेलू मुद्रा पर भी पड़ा है। इसके चलते अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दिन के निचले स्तर पर गिरकर 78.96 पर आ गया। वहीं भूटान की मुद्रा नुगुलट्रुम 78.375 पर ट्रेड कर रहा है।
Tags: Dollar, Rupee, America, Crude Oil
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: The Economic Times
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल के दाम में बड़ी गिरावट, 119 से घटकर 113 डॉलर प्रति बैरल पहुँचा दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल के दाम में बड़ी गिरावट देखी जा रही है और ये संकेत भारतीय बाजार के लिए अच्छा है। हालांकि देश में आज पेट्रोल डीजल के दाम में कोई कटौती नहीं की गई है। पिछले चार दिनों में महंगे क्रूड की कीमत 119 डॉलर प्रति बैरल से घट कर 113 डॉलर से नीचे आ गई है। बाजार में जुलाई माह के लिए क्रूड के सौदे 109 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहे हैं।
Tags: International, Oil, Market, Crude Oil, Price
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: The Indian Wire
महंगाई दर में आई कमी, खुदरा महंगाई 7.04 फीसदी पर पहुँची
महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत की खबर है। मई, 2022 में खुदरा महंगाई दर में कमी आई है। मई में खुदरा महंगाई दर 7.04 फीसदी रहा है जबकि अप्रैल में 7.79 फीसदी रहा था। वहीं खाद्य महंगाई दर मई महीने में 7.97 फीसदी रहा है जबकि अप्रैल में 8.38 फीसदी रहा था। केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल डीजल पर 8 और 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला लिया था। जिसके बाद से खुदरा महंगाई में गिरावट आई है।
Tags: Inflation, RBI, Central Government, Crude Oil
Courtesy: Amar ujala