Children Vaccines

फोटो: UNICEF

क्यूबा में लगाई गई दो साल से ऊपर के बच्चों को कोरोना वैक्सीन

दुनियाभर में अभी भी बच्चों की वैक्सीन पर सिर्फ रिसर्च की जा रही है। इसी बीच क्यूबा दो साल से ऊपर के बच्चों को कोरोना वैक्सीन देने वाला पहला देश बन गया है। क्यूबा ने इन बच्चों को अपने यहाँ तैयार की गई अब्दाला और सोबेराना वैक्सीन दी हैं। क्यूबा में सरकार सभी बच्चों को स्कूल खोलने से पहले ही कोरोना वैक्सीन लगाना चाहती है। चिली भी जल्द ही अपने यहाँ बच्चों को वैक्सीन लगाने की तैयारी कर रहा है।

मंगल, 07 सितंबर 2021 - 04:00 PM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, Cuba government, Corona Vaccine, children

Courtesy: Amar Ujala NEWS

Cuba Economy

फोटो: Getty Image

क्यूबा ने निजी कारोबारियों के लिए बढ़ाया अर्थव्यवस्था का क्षेत्र

क्यूबा की सरकार ने अर्थवयवस्था में निजी कारोबारियों के लिए क्षेत्र बढ़ाने की घोषणा की है। इससे निजी व्यवसाय को अधिकांश क्षेत्रों में काम करने की अनुमति मिलेगी। क्यूबा की श्रम मंत्री मार्टा एलीना फ़ेइतो ने कहा कि "अब अधिकृत उद्योगों की सूची 127 से बढ़कर 2,000 से अधिक कर दी गई है।" इससे सरकार केवल कुछ क्षेत्रों से संबंधित उद्योगों का संचालन करेगी, बाक़ी क्षेत्रों में निजी व्यवसायों को बढ़ावा दिया जाएगा। 

रवि, 07 फ़रवरी 2021 - 05:15 PM / by Shruti

Tags: Cuba, Cuba government, Economy, Private Traders

Courtesy: BBC.Com