फोटो: MSN
17 शहरों में अगस्त 12 तक स्थगित हुई CUET 2022 की परीक्षा, NTA ने जारी किया नोटिस
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट द्वारा अगस्त 4 को होने वाली CUET 2022 परीक्षा 17 शहरों के विभिन्न केंद्रों में प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गई है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए द्वारा आधिकारिक वेबसाइट - nta.ac.in पर एक नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के मुताबिक परीक्षा का अब आयोजन अगस्त 12 से 14 के बीच किया जायेगा। निलंबित परीक्षाओं के लिए CUET 2022 एडमिट कार्ड निर्धारित समय पर… read-more
Tags: Cuet 2022, exam postponed, releases, notice
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Navjivan
सीयूईटी फेज 2 की परीक्षा की शुरुआत आज से
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की फेज 2 की परीक्षा का आयोजन अगस्त चार से होने जा रहा है। परीक्षा के जरिए अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लिए जाएंगे। ये परीक्षा दो स्लॉट में आयोजित होगी जिसमें पहली परीक्षा सुबह नौ बजे से और दूसरी परीक्षा दोपहर तीन बजे से आयोजित होगी। परीक्षा के लिए एडमिट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर जारी किए गए है। बता दें कि इस परीक्षा में कुल 6.8 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है।
Tags: CUET, Cuet 2022, CUET UG, CUET Phase 2
Courtesy: ndtv
फोटो: Zee News
Cuet पीजी का सितंबर में किया जाएगा आयोजन
सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन इस वर्ष सितंबर के महीने में होगा। ये जानकारी यूजीसी के चेयरमैन ने ट्वीट कर दी है। परीक्षा का आयोजन 1,2,3,4,5,6,7,9,10,11 तारीख को किया जाएगा। सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन देश के 500 शहरों में किया जाना है जहां 3.57 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे। परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को करना है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, शिफ्ट टाइम व अन्य जानकारी बाद में साझा होगी।
Tags: CUET, Cuet 2022, NTA, UGC
Courtesy: ndtv
फोटो: The Wire
सीयूईटी के तहत री टेस्ट का विकप्ल नहीं
सीयूईटी की परीक्षा को लेकर यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने जुलाई 14 को बताया कि जो लोग सीयूईटी परीक्षा नहीं दे सके हैं उन्हें इस वर्ष दोबारा परीक्षा देने का मौका नहीं मिलेगा। बता दें कि पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी परीक्षा का आयोजन किया है। पहले संभावना थी की जिन्होंने सीयूईटी नहीं दिया है उन्हें दोबारा मौका मिलेगा मगर अटकलों पर अध्यक्ष ने विराम लगा दिया है।
Tags: UGC, CUET, Cuet 2022, M Jagdish Kumar
Courtesy: ndtv
फोटो: News 18
सीयूईटी 2022: जुलाई 15 और अगस्त 4 को 2 चरणों में आयोजित किया जायेगा बी/डब्ल्यू: यूसीजी अध्यक्ष
यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बताया केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 दो चरणों में जुलाई 15 से अगस्त 4 के बीच आयोजित की जाएगी। पहले चरण की परीक्षा के लिए जुलाई 12 को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। दूसरे चरण की परीक्षा के लिए जुलाई 31 को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। पहले चरण में उपस्थित होने वाले छात्रों के प्रवेश पत्र जुलाई 12 की शाम से आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in … read-more
Tags: Cuet 2022, Exam, date sheets, Admit Card
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Navbharat Times
CUET 2022 के लिए खुली सुधार विंडो, CUET UG आवेदन पत्र में 31 मई तक करें बदलाव
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, CUET 2022 सुधार विंडो खोली गई है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर अपना विवरण सत्यापित कर सकते हैं और यदि आवश्यक हो तो आवश्यक सुधार कर सकते हैं। CUET (UG) 2022 एडिट विंडो मई 25, 2022 को खोली गई थी और यह मई 31, 2022 को रात 9:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
Tags: Cuet 2022, Correction Window, Open
Courtesy: News 18