SBI

फोटो: India.com

एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए जारी किए दो महत्वपूर्ण अलर्ट

एसबीआई ने सितंबर 14 को अपने ग्राहकों के लिए दो महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किये है। पहले अलर्ट में ग्राहकों को सितंबर 30 तक पैन कार्ड को आधार से लिंक करने को कहा है। अगर ग्राहक ऐसा नहीं करते तो उन्हें बैंकिंग सुविधाओं में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं दूसरे अलर्ट में कहा है कि सितंबर 15 को  रात 12 बजे से  2 बजे के बीच दो घंटे तक मेंटेनेंस का काम चलेगा। जिसके चलते ऑनलाइन सुविधाएं बाधित रहेंगी।

मंगल, 14 सितंबर 2021 - 05:40 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: STATE BANK OF INDIA, banking sector, Online Transactions, Customer Service

Courtesy: India.com

Indian railways

फोटो: NDTV

आज से शुरू हुई भारतीय रेलवे के नए 3 टियर एसी इकनॉमी कोच ट्रेन से यात्रा

सस्ती और आरामदायक एसी यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे के नए 3एसी इकनॉमी कोच की शुरुआत की है,जिसमें बर्थ क्षमता 83 है। इस कोच को ट्रेन नंबर 02403 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में सितंबर 6 से शुरू किया गया है। एक नई पहल के तहत कोच में एक व्हील चेयर पर दिव्यांगों के अनुकूल शौचालय के प्रावधान किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरा से लैस इस कोच का किराया 3एसी कोच से 8 फीसदी कम रखा गया है।

सोम, 06 सितंबर 2021 - 08:10 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Indian Railways, ac 3 tier, Customer Service, Ministry of Railways

Courtesy: Jantaseristha