फोटो: The Economic Times
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेताओं से मुलाकात
राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद अब पदक विजेताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी अगस्त 13 को अपने आवास पर खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन खिलाड़ियों से मुलाकात की थी जिन्होंने राष्ट्रीय मंडल खेलों के सशस्त्र बल की ओर से हिस्सा लिया था। बता दें कि बर्मिंघम में हुए खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने 61 पदक हासिल किए है।
Tags: CWG 2022, CWG, Commonwealth Games, PM Modi
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: Navbharat Times
कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती मैच के दौरान खाली कराया गया स्टेडियम
बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स के एक मैच के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। ये चूक कुश्ती के मैच के दौरान हुई, जिस कारण स्टेडियम को खाली करा लिया गया। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के मुताबिक हम सुरक्षा जांच के लिए कुछ समय के लिए मैच रोक रहे है। अनुमति मिलने के बाद खेल दोबारा शुरू होगा। जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद मुकबाले शुरू किए गए।
Tags: Wrestling, Commonwealth Games, CWG, CWG 2022
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Vocal News
हिमा दास को 0.1 सेकंड से लगा झटका, तीसरे नंबर पर चुकी
हिमा दास कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 200 मीटर की रेस में फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। हिमा दास मात्र 0.01 सेकंड के अंतर से चुकी है। हिमा ने 23.42 सेकंड में रेस पूरी की और वो तीसरे पायदान पर आई। हिमा के अलावा पहली दोनों धाविकाओं को फाइनल में जगह मिली है। अब नामीबिया की क्रिस्टीन और ऑस्ट्रेलिया की एला कोनोली को फाइनल खेलने का मौका मिलेगा।
Tags: athletes, Hima Das, CWG, CWG 2022
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: ABP
कुश्ती में चमके भरतीय पहलवान, बर्मिंघम में बरस रहे हैं मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अगस्त पांच को भारतीय पहलवानों ने शानदार खेल दिखाया। साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और अंशू मलिक ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। भारत के चार मेडल और पक्के हो गए है। लंबे समय बार वापसी कर रहीं साक्षी से देश को गोल्ड की उम्मीद है। पहलवान दीपक पूनिया फाइनल में पाकिस्तानी खिलाड़ी से भिड़ेंगे। अंशु मलिक ने श्रीलंका के नेथमी पोरुथोटागे को हराया है।
Tags: CWG, Commonwealth Games, Bajrang Punia, Sakshi Malik
Courtesy: Zee News
फोटो: India TV
भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, बारबाडोस को हराया
राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की जेमिमा रौद्रिगेज ने नाबाद अर्धशतक ठोककर भारत को बारबाडोस के खिलाफ जीत दिलाई है। इस मैच में शेफाली वर्मा ने भी 43 रनों की दमदार पारी खेली। वहीं रेणुका सिंह ठाकुर ने बारबाडोस के चार विकेट चटकाए। रेणुका ने 10 ओवर में सिर्फ 10 रन दिए। भारत ने विरोधी टीम को कुल 100 रनों से हराया है। बारबाडोस की टीम आठ विकेट खोकर सिर्फ 62 रन बना सकी।
Tags: CWG, India, Barbados, Shefali Verma
Courtesy: ndtv
फोटो: Sportstar
CWG 2022 में एथ्लेटिक्स में खुला भारत का खाता, तेजस्विन ने हाई जंप में हासिल किया ब्रॉन्ज मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स में हाई जंपर तेजस्विन शंकर ने 2.22 मीटर की जंप लगाकर एथलेटिक्स में भारत को मेडल दिलाने में सफलता हासिल की। उन्हें पुरुषों की हाई जंप प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2.27 मीटर और निजी प्रदर्शन 2.29 मीटर का रहा है। मैच में न्यूजीलैंड के हामिज केर को गोल्ड मेडल और ऑस्ट्रेलिया के ब्रेंडन स्टार्क को सिल्वर मेडल मिला है।
Tags: CWG, high jump, Bronze Medal, Tejaswin Shankar
Courtesy: news 18
फोटो: Mathrubhumi English
कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबस टेनिस में भारत ने जीता स्वर्ण पदक
कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुष टेबल टेनिस की टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। भारत ने सिंगापुर को 3-1 से हराया। भारत की तरफ से हरमीत देसाई और जी साथियान ने डबल्स मैच में जीत दर्ज की। ये दूसरा मौका है जब टेबल टेनिस में भारत ने दूसरी बार स्वर्ण पदक हासिल किया है। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की झोली में 12 मेडल आए है।
Tags: CWG, Commonwealth Games, Table Tennis, Gold Medal
Courtesy: AajTak News
फोटो: Zee News
कॉमनवेल्थ गेम्स में जूडो में सुशीला देवी ने जीता सिल्वर मेडल
भारतीय खिलाड़ी सुशीला देवी ने 48 किलोग्राम फाइनल के मैच में हार का सामना करने के बाद सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। दोनों खिलाड़ियों के बीच दमदार मुकाबला 4.25 मिनट तक चला। सुशीला को दक्षिण अफ्रीका की मिचेला व्हाइटबोई ने हराया। मुकाबला इतना टक्कर का था कि जीत का फैसला गोल्डन अंक से हुआ, जिसे मिचेला ने वजा आरी स्कोरिंग के जरिए जीता। सुशीला इससे पहले भी कॉमनवेल्थ खेलों में पदक जीत चुकी है।
Tags: CWG, Commonwealth Games, Sushila Devi, Silver Medal
Courtesy: AajTak News
फोटो: AajTak
कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतने के बाद भी खुश नहीं हैं जेरेमी
कॉमनवेल्थ खेलों में वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले जेरेमी लालरिनुंगा ने जीत के कहा कि स्वर्ण पदक मिलने पर खुश हूं लेकिन अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूं। ये मेरा 67 किलो में अंतिम मुकाबला था। वार्म शानदार रहा मगर बाद में मेरे मसल्स में क्रैंप आने लगा था, जिस कारण चलने में भी परेशानी हो रही थी। बता दें कि जेरेमी को समोआ के वेटलिफ्टर वाइपावा नेवो इओन से कड़ी टक्कर मिली है।
Tags: CWG 2022, CWG, Jeremy Lalrinnunga, Birmingham
Courtesy: ABP Live
फोटो: NDTV Sports
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भारत की जीत, आठ विकेट से हराया
भारत और पाकिस्तान के बीच जुलाई 31 को राष्ट्रमंडल खेलों के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट से मात दी। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए मात्र 99 रनों का स्कोर खड़ा किया। स्मृति मंधाना की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने इस मैच में आसान जीत हासिल की। स्मृति ने 42 गेंदों में 63 रन बनाए। स्मृति ने पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के स्टाइल में छक्का लगाकर मैच को खत्म किया।
Tags: CWG, CWG 2022, India, smriti mandhana, Pakistan
Courtesy: AajTak News