फोटो: The Economic Times
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेताओं से मुलाकात
राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद अब पदक विजेताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी अगस्त 13 को अपने आवास पर खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन खिलाड़ियों से मुलाकात की थी जिन्होंने राष्ट्रीय मंडल खेलों के सशस्त्र बल की ओर से हिस्सा लिया था। बता दें कि बर्मिंघम में हुए खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने 61 पदक हासिल किए है।
Tags: CWG 2022, CWG, Commonwealth Games, PM Modi
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: Firstpost
भारत ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड, लक्ष्य सेन ने हासिल की उपलब्धि
कॉमनवेल्थ गेम्स में अगस्त आठ का दिन बैडमिंटन के नाम रहा। पीवी सिंधु के बाद लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला जीता है। लक्ष्य मैच का पहला गेम हार गए थे मगर उन्होंने मैच विनिंग वापसी की। दूसरे मैच में लक्ष्य की जबरदस्त और कमाल की फॉर्म ने उन्हें गोल्ड मेडिल जीताया। लक्ष्य ने मलेशियाई खिलाड़ी नग त्जे योंग को 2-1 से हराया। लक्ष्य की जीत से भारत को कॉमनवेल्थ में 20वां गोल्ड मेडल मिला है।
Tags: Lakshya Sen, Badminton, Common Wealth Games, CWG 2022
Courtesy: NDTV News
फोटो: Zee News
CWG 2022 : पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड मैडल
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने बैडमिंटन के सिंगल्स मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने कनाडा की मिशेली ली को हराकर ये मुकाम हासिल किया है। फाइनल मैच में सिंधु ने 2-0 से मिशेल ली को मात दी है। मैच में सिंधु शुरूआत से ही बढ़त बनाकर चली। बैडमिंटन में भारत का ये पहला गोल्ड मेडल है। भारत की झोली में इसी के साथ कुल 19 गोल्ड मेडल आ चुके है।
Tags: Shuttler, Badminton, CWG 2022, PV Sindhu
Courtesy: ABP Live
फोटो: India TV News
कॉमनवेल्थ गेम्स: निकहत जरीन ने जीता गोल्ड, बॉक्सिंग में भारत को मिला तीसरा मेडल
राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। 48-50 किग्रा भारवर्ग बॉक्सिंग में महिलाओं की निकहत जरीन ने उत्तरी आयरलैंड की कार्ली को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जरीन ने खेल के आखिरी मिनट में कार्ली पर जमकर मुक्के बरसाते हुए 5-0 से जीत दर्ज कर ली। भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह 48वां मेडल और बॉक्सिंग में तीसरा गोल्ड हासिल किया है… read-more
Tags: CWG 2022, indian boxer, Nikhat Zareen, Gold Medal
Courtesy: India TV
फोटो: Fits Ports India
CWG 2022: नीतू घणघस ने जीता बॉक्सिंग में गोल्ड, फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु
आज बॉक्सिंग में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत की नीतू घणघस ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड की बॉक्सर को मात देकर गोल्ड मेडल हासिल किया। हरियाणा की बॉक्सर नीतू ने 48 KG कैटेगरी में इंग्लैंड की बॉक्सर को हराया. उन्होंने 5-0 से गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा पीवी सिंधु ने बैडमिंटन सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की Jia Min YEO को पराजित कर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया।
Tags: CWG 2022, indian boxer, nitu ganghas, gold, PV Sindhu
Courtesy: Latestly News
फोटो: Navbharat Times
CWG 2022 : भारत और ऑस्ट्रेलिया आज भिड़ेंगे, गोल्ड के लिए होगी दावेदारी
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अगस्त सात को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आपस में गोल्ड के लिए भिड़ेंगी। भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। भारत ने इंग्लैंड को चार रनों से हराकर सेमीफाइनल मैच जीता था। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का बदला लेने उतरेगी। दोनों देशों के बीच अबतक 24 टी20 मैच हुए हैं जिनमें से भारत ने छह और ऑस्ट्रेलिया ने 17 मैच जीते है।
Tags: India vs Australia, Cricket, CWG 2022
Courtesy: ndtv
फोटो: Navbharat Times
कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती मैच के दौरान खाली कराया गया स्टेडियम
बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स के एक मैच के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। ये चूक कुश्ती के मैच के दौरान हुई, जिस कारण स्टेडियम को खाली करा लिया गया। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के मुताबिक हम सुरक्षा जांच के लिए कुछ समय के लिए मैच रोक रहे है। अनुमति मिलने के बाद खेल दोबारा शुरू होगा। जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद मुकबाले शुरू किए गए।
Tags: Wrestling, Commonwealth Games, CWG, CWG 2022
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Vocal News
हिमा दास को 0.1 सेकंड से लगा झटका, तीसरे नंबर पर चुकी
हिमा दास कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 200 मीटर की रेस में फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। हिमा दास मात्र 0.01 सेकंड के अंतर से चुकी है। हिमा ने 23.42 सेकंड में रेस पूरी की और वो तीसरे पायदान पर आई। हिमा के अलावा पहली दोनों धाविकाओं को फाइनल में जगह मिली है। अब नामीबिया की क्रिस्टीन और ऑस्ट्रेलिया की एला कोनोली को फाइनल खेलने का मौका मिलेगा।
Tags: athletes, Hima Das, CWG, CWG 2022
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: Jagran Images
राष्ट्रमंडल खेल: भारत के सुधीर ने जीता पैरा पावरलिफ्टिंग में पहला स्वर्ण पदक
भारत के सुधीर ने राष्ट्रमंडल खेलों की पैरा पावर लिफ्टिंग स्पर्धा के पुरुष हैवीवेट फाइनल में अगस्त चार को स्वर्ण पदक अपने नाम करके इतिहास रचा। इस जीत के साथ सुधीर राष्ट्रमंडल खेलों की पैरा पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। सुधीर ने अपने दूसरे प्रयास में 212 किग्रा वजन उठाकर रिकॉर्ड 134.5 अंक के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। अपने अंतिम प्रयास में… read-more
Tags: CWG 2022, sudhir, para powerlifting men, heavyweight final, Gold Medal
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Jagran
CWG 2022: भारत को मिला ब्रॉन्ज मेडल, हरजिंदर ने वेटलिफ्टिंग में किया कमाल
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने महिलाओं के 71 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। स्नैच में 93 किलो और क्लीन व जर्क में 119 किलो वजन उठाकर उन्होंने कुल 212 किलोग्राम वजन उठाया। इंग्लैंड की साराह डेविस को स्वर्ण और कनाडा की एलेक्सिस एशवर्थ ने रजत पदक जीतने में सफलता हासिल की है। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को ये सातवां मेडल मिला है, जो वेटलिफ्टिंग में आया है।
Tags: WG, CWG 2022, Common Wealth Games, Harjinder Kaur
Courtesy: Zee News