Mira Rajput conne

फोटो : Koimoi.com

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत के साथ हुई ऑनलाइन ठगी

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत के साथ एक वेबसाइट ने ठगी की है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी और खरीदे गए स्लिंग केस की तस्वीरें भी शेयर कीं। उन्होंने एक वेबसाइट से स्लिंग केस खरीदा था ताकि वो वर्कआउट के दौरान फोन रख सकें। मगर वो वेबसाइट के झांसे में आ गईं और खराब क्वालिटी का स्लिंग केस खरीद लिया। वैसे मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं।

शुक्र, 09 जुलाई 2021 - 04:30 PM / by रितिका

Tags: Mira Rajpoot, Shahid Kapoor, cybercrime, Fake shopping website

Courtesy: Aajtak News

Colonial Pipeline

फोटो: TV9 Bharatvarsh

अमेरिका की सबसे बड़ी ईंधन पाइपलाइन पर हुआ साइबर हमला

अमेरिका की सबसे बड़ी ईंधन पाइपलाइन पर हुए साइबर हमले के बाद देश में आपातकाल लगा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक ये रैन्समवेयर हमला मई 7 को डार्कसाइड नामक एक साइबर गिरोह ने किया है, जिसमें 100जीबी डेटा भी हथिया लिया गया है। जानकारों के मुताबिक यदि जल्द ही इस पाइप्लाइन सेवा को बहाल नहीं किया गया तो इसका व्यापक असर हो सकता है। फिलहाल कंपनी पुलिस,साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों और ऊर्जा विभाग के संपर्क में है। 

सोम, 10 मई 2021 - 12:54 PM / by अमन शुक्ला

Tags: cybercrime, cybersecurity, America, emergency

Courtesy: BBC News

Cyber Crime

फ़ोटो: the Indian Express

फेक अकाउंट्स बना कर लोगो से करते थे ठगी, पुलिस ने कसा शिकंजा

सोशल मीडिया पर महिलाओं के फेक अकाउंट्स बना कर लोगो से ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। नेताओं, ब्यूरोक्रेट्स और सेलीब्रेटीज को शिकार बनाने वाला यह गिरोह पुरे भारत में  फैला हुआ था । पुलिस का कहना है कि आरोपियों को हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान पुलिस की मदद से पकड़ा गया है गिरोह लोगो की अश्लील वीडियो कॉल के दौरान फ़ोटो लेकर उन्हें ब्लैकमेल करता था और पैसे ऐंठता था। पुलिस के अनुसार इनके  पास से 58 बैंक अकाउंट और 175… read-more

मंगल, 23 फ़रवरी 2021 - 02:19 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Mumbai Cyber Crime Department, Fake account, blackmail, cybercrime

Courtesy: Abp Live

Pornhub Website

फोटो: Vulture

Pornhub ने अपनी वेबसाइट से हटाए लाखों वीडियोज़, सुरक्षा के लिए उठाया कदम

अडल्ट वीडियो की वेबसाइट Pornhub ने अपनी पॉलिसीस में कुछ परिवर्तन किए हैं, जिसके चलते उसने लाखों यूजर द्वारा अपलोड किए गए वीडियोज़ को अपनी वेबसाइट से डिलीट कर दिया है। वेबसाइट ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, और कुछ रेप वीडियो अपलोड होने के बाद यह कदम उठाया है। Pornhub ने बयान दिया है कि, ''हम केवल उचित रूप से पहचाने गए उपयोगकर्ताओं को ही वीडियो अपलोड करने की अनुमति देंगे। हमने डाउनलोड पर प्रतिबंध लगा दिया है।''

मंगल, 15 दिसम्बर 2020 - 02:38 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Pornhub, Pornhub Action, cybercrime, Pornhub Policy

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

CRIME

फोटो: google

पुणे - 22 जालसाजों ने मिलकर एक शख्स से ठगे 2.5 करोड़ रूपये

पुणे के सांगवी इलाके में रहने वाले एक 47 वर्षीय व्यक्ति के साथ 2.5 करोड़ रूपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस शख्स को पिछले 8 सालों से धोखेबाजों द्वारा ठगा जा रहा था। इस शख्स के अनुसार 22 जालसाज पिछले 8 सालों से उसके साथ ठगी कर रहे थे और वो बीते 8 सालों में 277 ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए पैसे ट्रांसफर कर रहा था। दिसंबर 2 को इस व्यक्ति ने सांगवी पुलिस से संपर्क किया और 22 धोखेबाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

शुक्र, 04 दिसम्बर 2020 - 12:32 PM / by सुषमा चौधरी

Tags: Crime, cybersecurity, cybercrime, Pune

Courtesy: times of india