RKS Bhadauria

फोटो: Wikipedia

साइबर सुरक्षा को सुनिश्चित करने पर दिया जाना चाहिए जोर: वायुसेना प्रमुख

भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने वार्षिक कमाडंर सम्मेलन के अवसर पर सितंबर 16 को प्रयागराज स्थित मध्य वायु कमान मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने वायुसेना को चाक-चौबंद रहने, अभ्यास, विश्लेषण करने तथा वास्तविक और साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि नवाचार, आत्मनिर्भरता और स्वदेशीकरण के जरिए भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता को बद्धए जाने पर जोर दिया जाना चाहिए। … read-more

शुक्र, 17 सितंबर 2021 - 08:25 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: indian airforce, rks bhadauria, cybersecurity, National

Courtesy: PTI

Cyber Security

फोटो: Sectigo Store

वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक 2020 में भारत ने हासिल किया 10वां स्थान

जून 29 को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ द्वारा वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक 2020 में भारत को 100 में से 97.5 अंकों के साथ दसवें सर्वश्रेष्ठ देश के रूप में स्थान दिया गया है। इसके अलावा, भारत ने अन्य देशों के बीच 37 स्थान की छलांग लगाकर इसे सुरक्षित किया है। हालांकि, अमेरिका को पहला स्थान मिला है और ब्रिटेन ने सऊदी अरब के साथ दूसरा स्थान साझा किया है।

गुरु, 01 जुलाई 2021 - 12:35 PM / by सपना सिन्हा

Tags: cybersecurity, India, ITU

Cyber Crime

फोटो: Pratidin Time

सोशल मीडिया पर टीकाकरण प्रमाण पत्र शेयर करना पड़ सकता है महंगा

गृह मंत्रालय के साइबर सुरक्षा ट्विटर हैंडल साइबर दोस्त पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें वैक्सीन की डोज लगवाने के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट शेयर न करने के लिए कहा गया है। पोस्ट के मुताबिक इस सर्टिफिकेट में प्रमाणपत्र धारक की निजी जानकारी होती है, जिसका साइबर धोखेबाज दुरुपयोग कर सकते हैं। कोरोना वैक्सीन प्रमाणपत्र में धारक का नाम, पहचान पत्र के अंतिम 4 अक्षर, वैक्सीन का नाम, टीका केंद्र… read-more

गुरु, 27 मई 2021 - 02:45 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Social Media, Cyber Crime, Vaccination Card, cybersecurity

Courtesy: News24

Colonial Pipeline

फोटो: TV9 Bharatvarsh

अमेरिका की सबसे बड़ी ईंधन पाइपलाइन पर हुआ साइबर हमला

अमेरिका की सबसे बड़ी ईंधन पाइपलाइन पर हुए साइबर हमले के बाद देश में आपातकाल लगा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक ये रैन्समवेयर हमला मई 7 को डार्कसाइड नामक एक साइबर गिरोह ने किया है, जिसमें 100जीबी डेटा भी हथिया लिया गया है। जानकारों के मुताबिक यदि जल्द ही इस पाइप्लाइन सेवा को बहाल नहीं किया गया तो इसका व्यापक असर हो सकता है। फिलहाल कंपनी पुलिस,साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों और ऊर्जा विभाग के संपर्क में है। 

सोम, 10 मई 2021 - 12:54 PM / by अमन शुक्ला

Tags: cybercrime, cybersecurity, America, emergency

Courtesy: BBC News

Cyber agency warns whatsApp users

फोटो: The Indian Express

सीईआरटी-इंडिया ने व्हाट्सऐप से संवेदनशील सूचनाएं लीक हो जाने को लेकर किया आगाह 

देश की साइबर सुरक्षा एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम (सीईआरटी-इंडिया) ने देश में व्हाट्सऐप यूज़र्स को व्हाट्सऐप के प्रति संवेदनशील सूचनाएं लीक हो जाने को लेकर आगाह किया है। इसकी वजह व्हाट्सऐप में प्राइवेसी से जुड़ी कुछ खामियां है, जो ‘एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप बिजनेस के वर्जन 2.21.4.18 से पहले और आईओएस के लिए व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप बिजनेस के वर्जन v2.21.32 से पहले… read-more

रवि, 18 अप्रैल 2021 - 07:37 PM / by Shruti

Tags: Whatsapp updates, CERT, Vulnerabilities, cybersecurity

Courtesy: The Print News

Instagram

फोटो: Unsplash

इंस्टाग्राम की नई पॉलिसी के बाद एडल्ट किसी अनजान माइनर को नहीं कर सकेंगे मैसेज

इंस्टाग्राम अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए नई पॉलिसी लाने जा रही है जिसके तहत एक एडल्ट और माइनर अगर एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करते हैं तो एडल्ट यूजर माइनर को मैसेज नहीं भेज पाएंगे। नई सेफ्टी पॉलिसी यंग यूजर्स को एडल्ट व्यक्ति को रिपोर्ट करने और ब्लॉक करने की अनुमति भी देता है। साथ ही इंस्टाग्राम की मॉडरेशन सिस्टम यूजर्स के संदिग्ध व्यवहार को भी नोटिस करेगा। एप्लिकेशन पर सुरक्षित वातावरण बनाये रखने के लिए कंपनी… read-more

शुक्र, 19 मार्च 2021 - 01:21 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Instagram, New Policy, Facebook, cybersecurity

Courtesy: ABP live

Cyber Crime

फ़ोटो: Microsoft News

साइबर क्राइम में कर्नाटक टॉप पर, देश में पिछले डेढ़ साल में हुई 3,17,439 घटनायें

महिलाओं और बच्चों के खिलाफ़ बढ़ते साइबर क्राइम मामलों को रिकॉर्ड करने के लिए अगस्त 30 -2019 में बनाये गए 'नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल' के मुताबिक पिछले 18 महीनों में देश में साइबर क्राइम की 3,17,439 घटनाएं हुई हैं और 5,771 FIR ऑनलाइन रजिस्टर्ड की गई हैं। वहीं, 87 FIR के साथ साइबर क्राइम में कर्नाटक टॉप पर है। बता दें, कोरोना महामारी के चलते साइबर क्राइम में 350% की बढ़ोतरी हुई है। 2019 में साइबर क्राइम से वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं को 1… read-more

बुध, 10 मार्च 2021 - 04:10 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Cyber Crime, Karnataka, Union Home Minister, cybersecurity

Courtesy: Bhaskar News

CRIME

फोटो: google

पुणे - 22 जालसाजों ने मिलकर एक शख्स से ठगे 2.5 करोड़ रूपये

पुणे के सांगवी इलाके में रहने वाले एक 47 वर्षीय व्यक्ति के साथ 2.5 करोड़ रूपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस शख्स को पिछले 8 सालों से धोखेबाजों द्वारा ठगा जा रहा था। इस शख्स के अनुसार 22 जालसाज पिछले 8 सालों से उसके साथ ठगी कर रहे थे और वो बीते 8 सालों में 277 ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए पैसे ट्रांसफर कर रहा था। दिसंबर 2 को इस व्यक्ति ने सांगवी पुलिस से संपर्क किया और 22 धोखेबाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

शुक्र, 04 दिसम्बर 2020 - 12:32 PM / by सुषमा चौधरी

Tags: Crime, cybersecurity, cybercrime, Pune

Courtesy: times of india

American Presidential Election 2020

फोटो: Google

रूसी हैकर्स पर अमेरिका ने फिर लगाया साइबर हमलों का आरोप

अमेरिका ने फिर से रूसी सैन्य अफसरों पर ग्लोबल साइबर हमलों का आरोप लगाया है। अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने अमेरिकी चुनाव से  दो हफ्ते पहले जारी किए एडवायजरी में कहा है कि रूसी हैकर्स ने स्टेट और लोकल सरकारों को निशाना बनाकर दो सर्वर से डेटा चुराए हैं। ऐसे मामले सामने आने से वोटिंग प्रक्रिया के साथ छेड़छाड़ हो सकने की संभावना नजर आने लगी है। ऐसे में नतीजो पर संदेह की संभावना बढ़ जाती है। 

 

मंगल, 27 अक्टूबर 2020 - 12:24 PM / by तूलिका स्वाति

Tags: America, US Presidential Election, Cyber Crime, cybersecurity

Courtesy: Dainik Bhaskar