Newborn

फोटो: Raising Children Network

ओडिशा में आए तूफान में जन्में कई बच्चों की पहचान बना 'यास'

ओडिशा के अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी मुताबिक राज्य में 'यास' तूफान के दौरान 300 से अधिक बच्चों ने जन्म लिया है। इनमे से कुछ के पेरेंट्स ने अपने बच्चे का नाम 'यास' रख दिया, जिसका अंग्रेजी में अर्थ 'जैस्मीन' होता है। पेरेंट्स का मानना है कि इस तरह से सबको याद रहेगा कि उनका बच्चा किस घड़ी में पैदा हुआ है। बता दें, राज्य में प्रभावित स्थलों से निकाले गए लोगों में से 6,500 गर्भवती महिलाएं थी।

शुक्र, 28 मई 2021 - 06:20 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Odisha, Cyclone Yaas, New born, cyclone

Courtesy: IndiaTv

Mamata Banerjee

फोटो: TOI

प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में ममता बनर्जी के शामिल होने पर सस्पेंस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चक्रवाती तूफान यास से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य ओडिशा और पश्चिम बंगाल का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। जिसके बाद उनकी बैठक राज्यों के मुख्यमंत्रियों से होगी। अब जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में शामिल नहीं होंगी, क्योंकि  इस बैठक में शुभेंदु अधिकारी को भी बुलाया गया है। ये बैठक मई 28 की शाम तक होनी है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ समीक्षा बैठक कर… read-more

शुक्र, 28 मई 2021 - 05:35 PM / by अमन शुक्ला

Tags: CM Mamta Banerjee, Cyclone Yaas, PM Narendra Modi, politics

Courtesy: news 18 hindi

Bridge Collapsed

फोटो: The Indian Express

यास तूफान से रांची में टूटा हाराडीह-बुढ़ाडीह पुल

रांची में कांची नदी पर बना हाराडीह-बुढ़ाडीह पुल 'यास' तूफान के कारण बीच में से टूट गया है। ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल द्वारा 13 करोड़ रुपये में यह पुल बनाया गया था। ग्रामीणों का मानना है कि पुल बनाते समय गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया, जिस कारण यह पुल धंस गया। पुल टूटने का एक कारण अवैध खनन भी बताया जा रहा है, जिस कारण इसकी नींव कमज़ोर पड़ गयी और तूफान नहीं झेल सकी।

शुक्र, 28 मई 2021 - 02:02 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Cyclone Yaas, Ranchi News, Ranchi, Bridge collapsed

Courtesy: Aajtak News

Narendra Modi

फ़ोटो: Zee News

बंगाल के यास प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा और समीक्षा बैठक करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी आज चक्रवाती तूफान 'यास' से प्रभावित ओडिशा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों का दौरा करेंगे और दोनों ही राज्यों में इससे हुए नुकसान की समीक्षा बैठक भी करेंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले भुवनेश्वर जाएंगे। इसके बाद वह ओडिशा के बालासोर, भद्रक और पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिलों के प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगे। दिल्ली लौटने से पहले पीएम पश्चिम बंगाल के कलाईकुंड़ा में एक समीक्षा बैठक करेंगे।

शुक्र, 28 मई 2021 - 10:05 AM / by Pranjal Pandey

Tags: नरेंद्र मोदी, Mamata Banerjee, Cyclone Yaas, West Bengal

Courtesy: Jagran News

Cyclone Yaas

फोटो: DNA India

उड़ीसा में 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया चक्रवाती तूफ़ान 'यास'

भारत के उड़ीसा में चक्रवाती तूफान यास के टकराने से कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है। तेज़ हवाएं चलने के कारण उदयपुर में बैरिगेड भी उड़ गए। राज्य में भारी बारिश की वजह से जमुनाखेड़ी रोड के क्षतिग्रस्त होने की खबरे आ रही हैं। बता दें, तूफान यास उड़ीसा के बालासोर के दक्षिण में 130-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया। इस टकराव से कुछ पेड़ उखड़ गए और कई इलाकों में पानी भर गया है।

बुध, 26 मई 2021 - 08:20 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Cyclone Yaas, Odisha, cyclone, heavy rains

Courtesy: Abp Live

Cyclone Yaas

फोटो: The Indian Express

पश्चिम बंगाल: नदी के ऊपर बवंडर के रूप में घूमता दिखा चक्रवात यास

पश्चिम-बंगाल के जिलों में गंगा नदी पर घूमने वाले एक 'बवंडर' के वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। यहां के निवासियों द्वारा सोशल मीडिया साइटों पर नदी के ऊपर की ओर घूमते हुए पानी के विशाल बवंडर के वीडियो को साझा किया गया है। जिसे देख कर लोगों द्वारा कहा जा रहा कि उन्होंने ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा है। इस बवंडर से 40 घर क्षतिग्रस्त और 4-5 लोगों के… read-more

बुध, 26 मई 2021 - 07:01 PM / by Shruti

Tags: Cyclone Yaas, West Bengal, trending video, IMD

Courtesy: Indian Express

cyclone

फोटो: NEWS NATION

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने चक्रवात तूफान ‘यास’ पर अधिकारियों को किया अलर्ट

चक्रवात यास पर काबू पाने के लिए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने विडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिए अधिकारियों के साथ अहम बैठक के बाद अलर्ट जारी किया है। इस बैठक में मुख्‍यमंत्री द्वारा चक्रवात को लेकर सभी डीएम और एसपी को भी निर्देश जारी किये गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात यास मई 26 की दोपहर में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा, जिसका असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अलावा बिहार-झारखंड में देखने को मिल सकता है।

बुध, 26 मई 2021 - 09:50 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: CM Nitish Kumar, High Alert, Special Officers, Cyclone Yaas

Courtesy: News 18

PM Narendra Modi

फोटो: Yahoo Finance

चक्रवाती तूफान ‘यास’ से निपटने के लिए पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव की वजह से उत्पन्न हुए चक्रवाती तूफान ‘यास’ के खतरे से निपटने के लिए पीएम मोदी ने अफसरों और मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने के निर्देश दिए और चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 46 टीमों को लगाया है। यास के मई 26 को बंगाल … read-more

रवि, 23 मई 2021 - 03:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Cyclone Yaas, IMD Forecast, PM Narendra Modi, NDRF

Courtesy: news 18 hindi

Cyclone Yaas

फोटोः India Times

मई के अंत में चक्रवात यास दे सकता है दस्तक, आईएमडी ने दी बंगाल और ओडिशा को चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल को चक्रवात 'यास' के आने की चेतावनी दी है। यह तूफ़ान के मई के अंत में आ सकता है। हालांकि अभी भूस्खलन की तारीख, समय, स्थान और तीव्रता की घोषणा नहीं की गयी है। अधिकारियों को सतर्क रहने और राहत प्रक्रियाओं के लिए अभियान शुरू करने का निर्देश देते हुए, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अधिकारियों से तटरक्षक, बीएसएफ, एनडीआरएफ इकाइयों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात करने को कहा है।

गुरु, 20 मई 2021 - 05:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Cyclone Yaas, West Bengal, mamta banerjee

Courtesy: News 18