फोटो: Latestly
LPG Gas Price Hiked- घरेलू कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी, दिल्ली में 350 रुपये की वाणिज्यिक खरीद
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अब 1,103 रुपये होगी। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी से 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2,119.50 रुपये हो जाएगी। नई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं। इसके अलावा मुंबई में सिलेंडर की कीमत 1052.50 रुपये की जगह 1102.… read-more
Tags: domestic lpg, prices hiked, Cylinder, Delhi
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Times of India
कम हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम, लोगों को मिली राहत
जुलाई के महीने में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम तेल कंपनियों ने 198 रुपये तक घटा दिए है। अब दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 2021 रुपये में उपलब्ध है, जो पहले 2219 रुपये में बिकता था। वहीं कोलकाता में सिलेंडर के दाम 182 रुपये, मुंबई में 190.50 रुपये, चेन्नई में 187 रुपये कम हुए है। हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमत में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है।
Tags: LPG cylinders, gas cylinder, LPG Cylinder, Cylinder
Courtesy: AajTak News
फोटो: India TV News
वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमत में 250 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें अप्रैल एक से और महंगी हो गयी है। वाणिज्यिक तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) या रसोई गैस की कीमत में शुक्रवार से 250 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर की वृद्धि की गई। संशोधन के बाद राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 2,253 रुपये प्रति यूनिट हो गई है। कोलकाता में एक सिलेंडर की कीमत 2,351 रुपये होगी। मुंबई और चेन्नई में, इसकी कीमत क्रमशः 2,205 रुपये और 2,406 रुपये होगी।
Tags: commercial lpg price, hiked, Cylinder
Courtesy: ABP Live