Fitness

फोटो: Empower Fitness

अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जरूर अपनाएं यह हेल्थ केयर टिप्स

कोरोना के दौर में स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना कम से कम 30 मिनट व्यायाम और कसरत अवश्य करें।  बाहर का खाना खाने से परहेज करें, क्योकि बाहर के खाने में सफाई का ध्यान नही रखा जाता है। दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पियें। शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए अपने खाने में हरी सब्जियों को शामिल करें।

सोम, 03 मई 2021 - 04:59 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: health care, healthy diet, Health Tips, daily routine

Courtesy: Sports Keeda News

Crooked Teeth

फोटो: Fuller Dental

इन तरीकों से रखें टेढ़े-मेढ़े दांतों का ध्यान

दांतो को साफ और सेहतमंद रखना बेहद जरूरी है। जिन लोगों के दांत टेढ़े-मेढ़े होते हैं उन्हें कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। अगर आपके भी दांत टेढ़े-मेढ़े हैं तो आपको ब्रेड और आलू के चिप्स नही खाने चाहिए क्योंकि यह दांतो से चिपक जाते हैं और कुल्ले से भी नही निकलते जिस कारण कैविटी और बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं। ऐसा होने पर दांतो में दर्द और झनझनाहट हो सकती है। जितना हो सके सोडा या कार्बोनेटेड ड्रिंक से दूर रहें यह आपके दांतों को कमजोर बना देतें… read-more

सोम, 22 मार्च 2021 - 07:10 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Health Tips, teeth pain, Teeth, daily routine

Courtesy: Jagran News

Man Drinking Milk

फ़ोटो: Getty Images

सोने से पहले पियें एक ग्लास दूध, होंगी कई बीमारियां दूर

रात को सोने से पहले एक ग्लास दूध पीना आपको केवल सेहतमंद ही नहीं रखता बल्कि कई बीमारियों से भी दूर रखता है। जिन मरीजों को कब्ज की बीमारी है उनके लिए दूध रामबाण सिद्ध हो सकता है क्योंकि दूध पाचनतंत्र को मजबूत बनाता है जिससे कब्ज में आराम मिलता है। दूध में रोग प्रतिरोधक क्षमता होने से यह आपको सर्दी खासी जैसे वायरल बुख़ार नही होने देता। पुरुषों में फर्टीलिटी बढ़ाने के लिए दूध के सेवन करने की सलाह दी जाती है।

रवि, 28 फ़रवरी 2021 - 06:40 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Milk, health care, daily routine, health and fitness

Courtesy: Zee News