Dalai Lama

फोटो: Udaipur Kiran

पीएम मोदी ने दलाई लामा को उनके 88वें जन्मदिन पर दी 'लंबे और स्वस्थ जीवन' की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को उनके 88वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “परम पावन दलाई लामा से फ़ोन पर बात की और उनके 88वें जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दलाई लामा को उनके… read-more

गुरु, 06 जुलाई 2023 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: PM Modi, Wishes, Dalai Lama, 88th birthday

Courtesy: Jagran News

Dalai Lama

फोटो: Lokmat News

64 साल बाद दलाई लामा को व्यक्तिगत रूप से मिला 1959 का रेमन मैग्सेसे पुरस्कार

तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को 64 साल बाद 1959 का रेमन मैग्सेसे पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार लामा को यह पुरुस्कार अप्रैल 26 को धर्मशाला में फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रदान किया गया । रेमन मैग्सेसे अवार्ड फाउंडेशन की अध्यक्ष सुसाना बी अफान और फाउंडेशन ट्रस्टी एमिली ए अब्रेरा ने 64 साल बाद 1959 के रेमन मैग्सेसे पुरस्कार को व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत करने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दलाई लामा से मुलाकात की।

गुरु, 27 अप्रैल 2023 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Dalai Lama, received, ramon magsaysay award

Courtesy: News Nation

Dalai Lama

फोटो: News Nation

दलाई लामा ने तीसरे सर्वोच्च नेता के रूप में मंगोलियाई लड़के को नामित किया

एक आठ वर्षीय मंगोलियाई लड़के को तिब्बती बौद्ध धर्म में तीसरे सबसे महत्वपूर्ण नेता खलखा जेट्सन धम्पा रिनपोछे का पुनर्जन्म घोषित किया गया है। इस बुजुर्ग आध्यात्मिक नेता को एक समारोह के दौरान लड़के के साथ चित्रित किया गया था जिसमें उसे 10वें खलखा जेटसन धम्पा रिनपोछे के रूप में मान्यता दी गई थी। समारोह इस महीने की शुरुआत में धर्मशाला में हुआ था, जहां दलाई लामा (87) निर्वासन में रह रहे हैं।

मंगल, 28 मार्च 2023 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Dalai Lama, names, mongolian boy, khalkha jetsun

Courtesy: Janta Se Rishta

Dalai Lama

फोटो: Desh Bandhu

अगस्त 26 के दिन राजधानी दिल्ली का दौरा करेंगे तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा

लद्दाख बौद्ध संघ ने जानकारी देते हुए बताया, तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा अगस्त 26 के दिन भारत की राजधानी दिल्ली का दौरा करेंगे। हालांकि अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि वो इस दौरान किसी राजनेता से मुलाकात करेंगे या नहीं। वहीं, करीब 3 साल के बाद दलाई लामा दिल्ली दौरे पर आ रहे है। हाल ही में उन्होंने चीन को संदेश दिया था कि तिब्बती पूर्ण स्वतंत्रता के बजाय वास्तविक स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं।

शुक्र, 26 अगस्त 2022 - 01:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Dalai Lama, Delhi, buddh monk, Buddhist

Courtesy: Live hindustan

Dalai Lama

फोटोः Hindustan

तिब्बत के बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से उनके भविष्य को लेकर बात करेगा चीन

चीन तिब्बत के बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से उनके भविष्य को लेकर बातचीत करने वाला है। टोक्यो फॉरेन कॉर्सपोंडेंटे्स क्लब की मेजबानी वाले ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन के संबोधन में नवंबर 10 को दलाई लामा ने भारत में शांति से रहने की बात कही थी। उन्होंने भारत की तारीफ करते हुए देश में धार्मिक सद्भाव होने की बात भी कही। उन्होंने बताया कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पुराने मित्रों से मिलने के लिए तिब्बत की यात्रा की इच्छा प्रकट की थी।

गुरु, 11 नवंबर 2021 - 07:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: China, buddhist guru, Dalai Lama, tibet issue

Courtesy: AajTak

Dalai lama and Biden

फोटो: Phayul

तिब्बत को मिला अमेरिका का साथ, बाइडेन सरकार के बयान के बाद चीन हुआ परेशान

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने चीन के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि अगले दलाई लामा चुनने में चीन की कोई भूमिका नही होनी चाहिए। अगले दलाई लामा को तिब्बती बौद्ध समुदाय चुने क्योंकि पंचेन लामा को बचपन में गायब कर चीन पहले ही धार्मिक स्वंत्रता का उल्लंघन कर चुका है। बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिसंबर में एक कानून पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें तिब्बत में वाणिज्य दूतावास स्थापित करने और एक अंतरराष्ट्रीय… read-more

बुध, 10 मार्च 2021 - 05:54 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Joe BIden, America, US-China, Dalai Lama

Courtesy: Live Hindustan

Dalai lama

फ़ोटो: Indian express

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को लगी कोरोना वैक्सीन की डोज़, घर पर वैक्सीन लगवाने की मांग पूरी

कोरोना के टीकाकरण प्रोग्राम के तहत तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को वैक्सीन की पहली डोज़ दे दी गयी है। वैक्सीन उन्हें धर्मशाला के जोनल अस्पताल में लगाई गई। गौरतलब है कि एक माह पहले केंद्र सरकार को पत्र लिखकर दलाई लामा ने घर पर ही वैक्सीन लगाने की मांग की थी जो अब पूरी हो गई है। टीका लगवाने के बाद दलाई लामा ने कहा- "ज्यादा से ज्यादा लोगों को ये इंजेक्शन लगवाने की हिम्मत करनी चाहिए और दूसरे मरीजों को भी यह वैक्सीन लगवानी चाहिए।"

शनि, 06 मार्च 2021 - 10:23 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Dalai Lama, Corona Vaccine, Modi Government

Courtesy: Punjab kesari