dalit student auraiya death

फोटो: Vartha Bharathi

टीचर की मार से गई दलित स्टूडेंट की जान, जमकर बवाल के बाद हुआ अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश के औरेया में 10वीं कक्षा के दलित छात्र की जमकर टीचर द्वारा की गई पिटाई के बाद छात्र की मौत होने पर हंगामा मचा हुआ है। सितंबर 27 की सुबह बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया है। हालांकि मामले को लेकर लोगों में जमकर आक्रोश है। दरअसल ये मामला औरेया के अछल्दा आदर्श इंटर कॉलेज का है, जहां टीचर ने गलती करने पर छात्र को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।

मंगल, 27 सितंबर 2022 - 07:45 PM / by रितिका

Tags: Auraiya, Uttar Pradesh, dalit student, Death

Courtesy: AajTak News

Dalit child

फ़ोटो: One India Hindi

जालोर में दलित बच्चे की हत्या में नया खुलासा, मटका छूने पर शिक्षक ने की थी पिटाई

राजस्थान के जालोर में 9 साल के दलित बच्चे की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। पीड़ित बच्चे के घरवालों ने खुलासा किया है कि शिक्षक छैलसिंह ने दलित बच्चे को सिर्फ इसलिए पीटा था क्योंकि उसने मटके को छू लिया था। बच्चे को इतनी बुरी तरह से पीटा गया की उसकी मौत ही हो गई। हालांकि स्कूल के दूसरे स्टाफ ने स्कूल में किसी भी प्रकार के भेदभाव की खबर को नकार दिया है।

बुध, 17 अगस्त 2022 - 11:25 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Rajasthan, dalit student, Death, Schools

Courtesy: Aajtak

Pana Chand

फोटो: Asianet News

राजस्थान कांग्रेस विधायक पाना चंद मेघवाल ने दलितों पर 'अत्याचार' से दुखी होकर दिया इस्तीफा

राजस्थान कांग्रेस के विधायक पाना चंद मेघवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना इस्तीफा सौंपते हुए कहा, दलितों और वंचित समुदायों के लोगों पर "अत्याचार" हो रहे हैं। बारां-अटरू निर्वाचन क्षेत्र के विधायक मेघवाल ने कहा, अगर वह अपने समुदाय के अधिकारों की रक्षा नहीं कर सकते तो उन्हें विधायक के रूप में रहने का अधिकार नहीं है। मेघवाल ने कहा, "जालौर में 9 वर्षीय दलित छात्र की मौत से मैं बहुत आहत हूं… read-more

मंगल, 16 अगस्त 2022 - 05:00 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Rajasthan, Jalore, dalit student, death case, Mla panachand meghwal, resigned

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Visva Bharati University

फोटोः Wikipedia

एक छात्र ने अपने प्रोफेसर के खिलाफ दर्ज करवाई FIR: पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में विश्व भारती विश्वविद्यालय के एक छात्र सोमनाथ सो ने अपने प्रोफेसर सुमित बसु के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। सोमनाथ ने  प्रोफेसर पर यह आरोप लगाया है कि जब वह प्रोफेसर से बात करने गया तो उन्होंने छात्र को दलित कहते हुए उससे बात करने से इंकार कर दिया। वहीं शिक्षक सुमित बसु ने भी सोमनाथ सो पर उनके साथ दुर्व्यवहार और परेशान करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। 

बुध, 22 सितंबर 2021 - 08:56 AM / by Surbhi Shaw

Tags: West Bengal, vishwa bharati professor, dalit student