international space station

फोटो: The Conversation

इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन के रोबोटिक आर्म से टकराया मलबा

अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्‍टेशन की रॉबोटिक आर्म से अंतरिक्ष में चक्कर लगा रहे मलबे का एक टुकड़ा टकरा गया है। कनाडा की स्‍पेस एजेंसी ने इसकी जानकारी दी। स्पेस एजेंसी के अनुसार मलबा रॉबोटिक आर्म के थर्मल ब्‍लैंकेट से टकराया था। इस रोबोटिक आर्म को कना़डा ने ही बनाया था, इसे मार्च 12, 2001 को पहली बार स्‍पेस स्‍टेशन से जोड़ा गया था। हालांकि रॉबोटिक आर्म पर कोई खास असर नहीं पड़ा है और ये सही तरीके से काम कर रही है।

बुध, 02 जून 2021 - 11:45 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Space, International Space Station, Damage, Canada

Courtesy: Jagran