Lemon Juice For Hair Dandruff

फोटो: Only My Health

डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए करें नींबू का इस्तेमाल

टी ट्री ऑयल में भरपूर मात्रा में एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं जो डैंड्रफ के कारण स्कैल्प पर होने वाली खुजली को कम करने में सहायक होते हैं। बादाम के तेल में विटामिन-ई के गुण मौजूद होते हैं। इसके लिए 2 चम्मच गुनगुने बादाम के तेल में 1 चम्मच नींबू का रस व 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल मिलाकर पूरे सिर पर लगाकर कुछ देर हल्के हाथों से मालिश करें। 15-30 मिनट बाद अपने बालों को धाे लें।

सोम, 20 जून 2022 - 05:35 PM / by सपना सिन्हा

Tags: DANDRUFF, LEMON, almond oil, TEA TREE OIL

Courtesy: Newstrack

Benefits Of Beetroot

फोटो: 1Mg

बालों के लिए लाभकारी होता है चुकंदर, जानिये क्या हैं इसके फायदे

बालों से रूखेपन की समस्या को दूर करने के लिए चुकंदर के रस को अपने बालों की जड़ों में लगाएं। आधे घंटे के बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें। चुकंदर में विटामिन ई और ए की भरपूर मात्रा पायी जाती है जो बालों का रूखापन दूर करने में सहयक होती है। रूसी की समस्या को दूर करने के लिए चुकंदर के पाउडर को अपने बालों की जड़ों में लगाए। 15 मिनट बाद अपने बालों को शैम्पू से धो लें।

गुरु, 27 जनवरी 2022 - 09:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: beetroot, DANDRUFF, DRYNESS

Courtesy: Newstrack

DANDRUFF

फोटो: kezzieb hair

आसान तरीके से पाएं डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा

डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए छह सात आंवलो को लेकर उसमे चाक़ू से हलके छेद कर दें। अब सरसों के तेल में थोड़ा सा ऑलिव आयल और आंवले को मिलाकर अच्छे से गर्म कर लें। जब ये तेल ठंडा हो जाये तो इसे छानकर एक शीशी में बंद कर दे। हफ्ते में दो बार इस तेल के इस्तेमाल से आपकी डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी। 

बुध, 30 दिसम्बर 2020 - 07:37 PM / by सपना सिन्हा

Tags: DANDRUFF, HAIR OIL, OLIVE OIL

Courtesy: HARIBHUMI