फोटो: AajTak
वैलेंटाइन डे पर छात्र ने शेयर की फोटो, लिखा "बॉयफ्रेंड ऑन रेंट"
बिहार के दरभंगा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे प्रियांशु ने खुद की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की है, जिस पर लिखा है "बॉयफ्रेंड ऑन रेंट"। प्रियांशु का कहना है कि ये फोटो उनकी उस मुहिम का हिस्सा है जिसमें वो जनता को अलग अलग मुद्दों पर जागरुक करने का काम करते है। उन्होंने ये फोटो राजकिला के सामने खिंचवाई है ताकि किले की जर्जर होती हालत पर प्रशासन और लोगों का ध्यान जाए और इसका संरक्षण हो सके।
Tags: Darbhanga, Valentine's Day, boyfriend
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: IBG News
आज से शुरु होगा मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल 2021, मैथिली भाषा, साहित्य को बढ़ावा देने पर होगी चर्चा
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के मुख्यालय भवन के परिसर में दिसंबर 12 से मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल 2021 का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रमुख डॉ. सविता झा के मुताबिक इस फेस्टिवल के जरिए मिथिला के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और परंपराओं का प्रतिनिधित्व करने वाले कई क्षेत्रों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। ये स्थानीय लोगों का उत्सव है जिसमें सामाजिक और आर्थिक रुप से पिछड़ों को आगे लाने का प्रयास किया जाएगा।
Tags: Art and Culture, Mithila, Darbhanga, Madhubani Literature Festival
Courtesy: Brifly News
कल होगा चार दिवसीय मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल 2021 का भव्य उद्घाटन
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले चार दिवसीय मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल 2021 का भव्य उद्घाटन दिसंबर 12 को किया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह में कई वरिष्ठ और विद्वान लोग उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम की प्रमुख डॉ सविता झा के मुताबिक इस आयोजन का उद्देश्य मिथिला के विभिन्न संस्कृति व साहित्य को विश्व पटल पर स्थापित करने का है। मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल 2021 में माता सीता से जुड़े कई नृत्य, नाटक और कला की प्रस्तुति दी जाएगी… read-more
Tags: Madhubani Literature Festival, Darbhanga, Mithila, Art and Culture
Courtesy: Brifly News
स्पीक अप मिथिला और मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल ने कराया 'ओपन माइक 3.0' का आयोजन
स्पीक अप मिथिला और मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल द्वारा अक्टूबर 30 को दरभंगा के दिल्ली मोर स्थित वर्को स्पेस में 'ओपन माइक 3.0' का आयोजन करवाया गया। इस कार्यक्रम में मधुबनी और दरभंगा के आस पास के कई प्रतिभाशाली युवा कवि, गायक एवं गायिकाओं ने भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम के संचालक एवं संस्थापक शांतनु भगत और अनीश अहमद ने बताया कि स्पीक अप मिथिला ओपन माइक, कवि गोष्ठी और कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन पिछले 2 सालों से करवाता आ… read-more
Tags: Open Mike, Speak Up Mithila, Darbhanga, Bihar
Courtesy: Brifly News
फोटो: The Financial Express
भारत की 'साइकिल गर्ल' ज्योति के पिता की हार्ट अटैक से मौत
साइकिल गर्ल के नाम से मशहूर बिहार के दरभंगा की ज्योति पासवान के पिता की मृत्यु हो गयी है। मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। इस जानकारी की खुद परिवार के लोगो ने पुष्टि की है। पिछले साल लगे लॉकडाउन में ज्योति अपने पिता को गुड़गांव से दरभंगा साइकिल पर लेकर आई थी। इस साहस के कार्य की ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी तारीफ की गयी।
Tags: Bihar, Darbhanga, cycle girl, Heart attack
Courtesy: Aajtak