फोटो: Latestly
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई भारी बर्फबारी
उत्तराखंड की दारमा घाटी में चीन सीमा के पास आखिरी चौकी में इस सीजन की तीसरी बर्फबारी हुई। यहां एक फुट से ज्यादा बर्फबारी होने के कारण उच्च हिमालयी क्षेत्र के दरमा घाटी के 14 गांवों और व्यास घाटी के सात गांवों में ठंड बढ़ गई है। चीन सीमा के पास आखिरी चौकी दरमा घाटी के निचले इलाकों में करीब 1 फुट बर्फ और 17,500 फुट की ऊंचाई पर पहाड़ों में चार फुट से ज्यादा बर्फबारी हुई है।
Tags: Uttarakhand, receive, Heavy Snowfall, darma vyas valley
Courtesy: Jagran News