फोटो: Latestly
एनसीबी के पूर्व अधिकारी वानखेड़े ने किया दाऊद के नाम पर जान से मारने की धमकी मिलने का दावा
पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने दावा किया है कि वह और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम से उसके परिवार को धमकियां मिल रही हैं। सूत्रों के मुताबिक वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को बताया कि उन्हें फर्जी ट्विटर अकाउंट से धमकियां मिल रही हैं। वानखेड़े ने पुलिस को यह भी बताया कि अगर उन पर या उनके परिवार पर हमला हुआ तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा।
Tags: Sameer Wankhede, claimed, threats, Dawood Ibrahim
Courtesy: ABP Live
फोटो: ABP live
एनआईए ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम पर की 25 लाख रुपये के इनाम की घोषणा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के एक प्रमुख आरोपी, भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की गिरफ्तारी के लिए 25 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। जांच एजेंसी ने इब्राहिम के करीबी शकील शेख उर्फ छोटा शकील पर 20 लाख रुपये और हाजी अनीस उर्फ अनीस इब्राहिम शेख, जावेद पटेल उर्फ जावेद चिकना और इब्राहिम मुश्ताक अब्दुल रज्जाक मेमन उर्फ टाइगर पर 15-15 लाख रुपये का नकद इनाम देने की भी घोषणा की है।
Tags: NIA, announces, reward, Gangster, Dawood Ibrahim
Courtesy: Jagran News
फोटो: Times Now
महाराष्ट्र के आतंक-रोधी दस्ते ने दाऊद इब्राहिम के सहयोगी परवेज जुबैर मेमन को किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र के आतंक-रोधी दस्ते ने आतंकी फंडिंग मामले में भगोड़े कुख्यात अपराधी दाउद इब्राहिम के सहयोगी को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि एटीएस की कालाचौकी इकाई के अधिकारियों ने बुधवार को परवेज जुबैर मेमन को उसके वर्सोवा इलाके स्थित घर से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि अनीस के साथ ही मेमन भी ‘‘राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों’’ में संलिप्त था। परवेज़ को कोर्ट ने 10 अगस्त का ATS की कस्टडी में भेज दिया है।
Tags: Dawood Ibrahim, ATS, Anis, Parvej
Courtesy: News18
फोटो: ABP News
ईडी की जांच में हुआ खुलासा, दाऊद ने लोगों को भेजे थे 10 लाख रुपये
मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने बताया है कि गैंगस्टर इकबाल कासकर को दाऊद इब्राहिम 10-10 लाख रुपये भेजा करता था। प्रवर्तन निदेशालय ने इकबाल कासकर को भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि दाउद इब्राहिम भाई बहनों और रिश्तेदारों को हर महीने 10 लाख रुपये भेजता था। दाऊद अपने गुर्गों के जरिए ये राशि भेजता था, जिसकी पुष्टि इकबाल ईडी के सामने कर चुका है।
Tags: Dawood Ibrahim, underworld, Enforcement Directorate
Courtesy: AajTak News
फोटो: Vibes of India
मुंबई ब्लास्ट 1993 का आरोपी गिरफ्तार, अबू बकर और युसूफ थे भगौड़े
मुंबई के 1993 में हुए ब्लास्ट मामले में गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। गुजरात एटीएस ने मामले के चार भगौड़े आरोपियों (अबू बकर, युसूफ भटका, शोएब बाबा और सैयद कुरैशी) को गिरफ्तार कर लिया है। इस धमाके में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का हाथ था। हाल ही में एनआईए ने दाऊद के दो करीबियों के सहयोगियों को भी मुंबई से दबोचने में सफलता हासिल की है। एनआईए लगातार छापेमारी भी कर रही है।
Tags: Mumbai Blast, ATS, Dawood Ibrahim
Courtesy: Zee News
फोटो: The New Indian
दाउद के दो साथियों को एनआईए ने किया गिरफ्तार
एनआईए ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी गैंगस्टर छोटा शकील के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। एनआईए अधिकारी ने बताया कि मुंबई से सिंडिकेट की अवैध गतिविधियों और वित्तीय लेनदेन संभावने के आरोप में आरिफ अबुबकर शेख और शब्बीर अबुबकर शेख को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। एनआईए ने मामले की जांच करते हुए कई जगह छापेमारी भी की है।
Tags: NIA, Dawood Ibrahim, Chhota Shakeel
Courtesy: Dainik Tribune
फ़ोटो: Indian express
एनआईए ने किया दाऊद गैंग के दो सहयोगी आरिफ शेख और शब्बीर शेख को गिरफ्तार
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दो सहयोगी आरिफ शेख और शब्बीर शेख को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। एनआईए ने दोनों मुजरिमों को दाऊद इब्राहिम, कास्कर और उनके अन्य सहयोगियों से जुड़े कुछ मामलों में गिरफतार किया है, जिसमें दाऊद इब्राहिम की अवैध गतिविधियों और टेरर फंडिंग जैसे काम शामिल हैं। वहीं, जानकारी यह भी है कि गिरफ्तार किया गया मुजरिम आरिफ शेख अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का जीजा है।
Tags: Dawood Ibrahim, NIA, arrest
Courtesy: Aajtak
फोटो: The Quint
नवाब मलिक की रिहाई याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज
महाराष्ट सरकार के मंत्री नवाब मलिक की रिहाई की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 22 को नकार दिया है। मलिक दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अभी कोर्ट दखल नहीं देगी। अब मलिक जमानत की अर्जी दाखिल कर सकते है। इसी के साथ मलिक को मई छह तक हिरासत में रहना होगा। इससे पूर्व मलिक ने कोर्ट में बताया था कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है, जिसे खारिज किया गया।
Tags: Nawab Malik, Dawood Ibrahim, Dawood
Courtesy: NDTV News
फोटो: OneIndia
दाऊद इब्राहिम के भाई के जरिये ईडी कसेगी शिकंजा
अंडरवर्ल्ड डॉन और मुंबई धमाकों का साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की कस्टडी लेने के लिए प्रवर्तन निदेशालय अब कोर्ट की शरण में जा रहा है। एनसीबी भी कासकर की कस्टडी ले चुकी है। कासकर वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है। कासकर की मुश्किलें प्रवर्तन निदेशालय के कदम के बाद बढ़ गई है। प्रवर्तन निदेशालय कई अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए समान दे चुकाहै।
Tags: Dawood Ibrahim, underworld, Enforcement Directorate
Courtesy: Zee News