Shanta Rangaswamy

फोटो: ESPN

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को गुलाबी गेंद से अभ्यास की जरूरत: शांता रंगास्वामी

पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की सदस्य शांता रंगास्वामी ने बीसीसीआई को एक पत्र लिखा है। उन्होंने इसमें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 सितंबर से होने वाले दिन-रात्री टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को गुलाबी गेंद से अभ्यास के लिए टूर्नामेंट की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत को पर्थ में गुलाबी गेंद से दूधिया रोशनी में खेलने से पहले गुलाबी गेंद से अभ्यास की आवश्यकता है। 

मंगल, 06 जुलाई 2021 - 01:25 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Shanta Rangaswamy, Day-Night Test match, Indian Cricket Team, sports

Courtesy: Amar Ujala

Day-Night Test Match

फोटो: DNA India

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच के प्लेइंग एलेवेन में हुए दो बदलाव

गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। वहीं भारत ने अपने प्लेइंग एलेवेन में दो बदलाव करते हुए जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर, जैक क्रॉउली, जेम्स एंडरसन और जॉनी बेयरस्टो की वापसी हुई है और मोईन अली, रोरी बर्न्स, डेन लॉरेंस और ओली… read-more

बुध, 24 फ़रवरी 2021 - 03:30 PM / by Shruti

Tags: Day-Night Test match, Pink Ball Test, IndiaVsEngland, Narenda Modi Stadium

Courtesy: Zee News

About Pink Ball

फोटो: Bhaskar

डे-नाइट टेस्ट मैच में क्यों इस्तेमाल होता है रेड, वाइट की जगह पिंक बॉल?

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में फरवरी 24 से शुरू होने वाले भारत-इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच में पिंक-बॉल का इस्तेमाल होगा, गुलाबी गेंद फ्लड लाइट की रोशनी में डबल कोटिंग की वजह से विजिबल और लंबे समय तक स्विंग बॉलिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही पिंक-बॉल की चमक को ज्यादा देर तक कायम रखने के लिए पिच पर घास भी छोड़ी जाती है जिससे सीम मूवमेंट बढ़ जाती है। स्विंग और सीम मूवमेंट बढ़ने से पिंक बॉल तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार होती है।

सोम, 22 फ़रवरी 2021 - 07:57 PM / by Shruti

Tags: sports, Cricket, Day-Night Test match, Pink Ball Test, IndiaVsEngland

Courtesy: BHASKAR NEWS