फोटो: Slough Observer
WHO के अलर्ट के बाद DCGI ने राज्यों को दिया 2 नकली दवाओं की बिक्री पर निगरानी रखने का निर्देश
डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी अलर्ट के बाद भारत के डीसीजीआई ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के औषधि नियंत्रकों को दो दवाओं, लीवर की दवा डिफिटेलियो और टाकेडा की कैंसर की दवा एडसेट्रिस के नकली संस्करणों की बिक्री पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है। डीसीजीआई ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने भारत सहित चार अलग-अलग देशों में पहचाने गए टेकेडा फार्मास्युटिकल कंपनी लिमिटेड द्वारा निर्मित एडसेट्रिस इंजेक्शन 50 मिलीग्राम के कई नकली संस्करणों के साथ एक सुरक्षा… read-more
Tags: DCGI, STATES, vigil on sale, adcetris drugs, who alerts
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: India TV News
कोविड -19: भारत बायोटेक द्वारा भारत के पहले इंट्रानैसल वैक्सीन को मिली DCGI की मंजूरी
भारत बायोटेक को आज इंट्रानैसल कोविड -19 वैक्सीन के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से आपातकालीन उपयोग की अनुमति मिल गई। यह COVID-19 के लिए भारत का पहला नाक का टीका होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसे कोविड -19 के खिलाफ भारत की लड़ाई के लिए एक 'बड़ा बढ़ावा' करार दिया। उन्होंने कहा, "यह कदम महामारी के खिलाफ हमारी सामूहिक लड़ाई को और मजबूत करेगा। … read-more
Tags: Covid-19, Intranasal vaccine, Bharat biotech, DCGI, approval
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: India TV News
DCGI ने दी 6-12 साल के बच्चों के लिए Covaxin और Corbevax को मंजूरी
भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने COVID-19 के खिलाफ भारत में 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए दो टीकों Covaxin और Corbevax को मंजूरी दी है। भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को 6 से 12 साल के बच्चों के लिए, और बायोलॉजिकल ई के कॉर्बेवैक्स को भारत में 5 से 12 साल के बच्चों के लिए इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन (ईयूए) के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। इन दोनों ही वैक्सीन को डीसीजीआई ने जरूरी इमरजेंसी अप्रूवल दे दिया है।
Tags: DCGI, Corbevax, Covaxin, Grants
Courtesy: The Financial Express
फोटो: India TV News
DCGI को प्रस्तुत किए गए भारत के पहले mRNA COVID वैक्सीन के चरण 2,3 परीक्षण डेटा
पुणे स्थित जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स ने भारत के पहले एमआरएनए COVID वैक्सीन के चरण- II और चरण- III परीक्षण डेटा को नियामक ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को मार्च 18 को सौंप दी है। कंपनी द्वारा एक ओमाइक्रोन-विशिष्ट वैक्सीन भी बनायी गयी है, जिसकी मनुष्यों पर प्रभावकारिता और इम्यूनोजेनेसिटी के लिए टेस्टिंग की जाएगी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने बताया, "यह टीका भविष्य में अन्य बीमारियों के… read-more
Tags: phase 2-3 trial, data of india, mrna covid vaccine, DCGI
Courtesy: Oneindia
फोटो: Navbharat Times
सीरम ने 12-17 आयु वर्ग के लिए ‘कोवोवैक्स’ के आपात इस्तेमाल की DCGI से मांगी मंजूरी
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने भारत के औषधि नियामक से 12 से 17 साल आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीन ‘कोवोवैक्स’ के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है। आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए दिए आवेदन में एसआईआई में सरकार एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने 12-17 साल आयु के 2707 व्यक्तियों पर किए गए दो अध्ययन के आंकड़े प्रस्तुत किए हैं। इसमें बताया कि 12-17 आयु वर्ग के लिए ‘कोवोवैक्स’ काफी असरदार और सुरक्षित है।
Tags: Covid-19, Vaccination, Covovax, DCGI, Serum Institute of India
Courtesy: ABP News
फोटो: NaiDunia
बायोलॉजिकल-ई की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को DCGI ने दी मंजूरी
देश में कोरोना महामारी के खिलाफ अब बायोलॉजिकल ई द्वारा निर्मित कोविड 19 वैक्सीन "कॉर्बेवैक्स" को भारत के औषधि महानियंत्रक ने उपयोग के लिए अंतिम मंजूरी दे दी है। "कॉर्बेवैक्स" कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ स्वदेशी रूप से विकसित देश का पहला आरबीडी प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है। हैदराबाद स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने इसकी जानकारी दी है। कोर्बेवैक्स वैक्सीन की 28 दिनों के भीतर दो खुराक दी जाएगी।
Tags: Covid-19, Corbevax, Covid-19 Vaccination, DCGI, permission
Courtesy: Republic Bharat
फोटो: India.com
कोरोना को ठीक करने वाला देश का पहला नेजल स्प्रे हुआ लॉन्च
मुंबई स्थित ड्रग फर्म ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स' और कनाडाई बायोटेक कंपनी 'सैनोटाइज रिसर्च' ने कोविड संक्रमित वयस्कों के इलाज के लिए नाइट्रिक ऑक्साइड नेजल स्प्रे को बाजार में लॉन्च किया। संक्रमित होने पर गंभीर रूप से बीमार होने का जिन व्यस्कों को खतरा है, उन्हें ये स्प्रे बचाने में मदद करेगा। भारत में इसे 'Fabispray' के नाम से लॉन्च किया है। भारत के महा औषधि नियंत्रक (डीसीजीआई) से ग्लेनमार्क को इमरजेंसी यूज के साथ प्रोडक्शन और मार्केटिंग की… read-more
Tags: DCGI, glenmark pharmaceuticals, Launch, Nasal Spray
Courtesy: NDTV India
फ़ोटो: News 18
DCGI ने दी भारत में सिंगल-डोज़ स्पुतनिक लाइट COVID-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी
भारत के DCGI ने (Drugs Controller General of India) ने फरवरी 6 को एक डोज वाली स्पुतनिक लाइट के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। यह देश में मंजूर की गई 9वीं कोरोना वैक्सीन है। इससे पैनडमिक के खिलाफ देश की लड़ाई को मजबूती मिलेगी। कोविड से बचाव के लिए इसकी एक डोज ही कारगर होगी। जबकि अन्य वैक्सीन के दो डोज इस समय भारत में… read-more
Tags: Covid-19, Covid Vaccine, Sputnik, emergency use, permission, DCGI
Courtesy: India TV
फोटो: The Indian Express
बच्चों की कोरोना वैक्सीन आने में अभी लग सकता है और समय
बच्चों की कोरोना वैक्सीन आने में अभी और समय लग सकता है। DCGI ने अक्टूबर 12 की सुबह बच्चों की कोरोना वैक्सीनेशन के लिए स्वदेशी कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी थी। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने वैक्सीन की मंजूरी पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि अभी इस पर काम चल रहा है। मुझे लगता है कुछ कन्फ्यूजन सामने आ रहा है। विशेषज्ञ निर्णय लेंगे उसके बाद वैक्सीन आएगी। हम उसमें हस्तक्षेप नहीं करते हैं।
Tags: Covid-19, Corona Virus Vaccine, DCGI, Health Ministry
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: ICMR Portal
भारत को मिला पहला डीनए युक्त कोविड टीका
डीसीजीआई द्वारा 'जाइडस केडिला' के कोविड टीके 'जोइकोव-डी' को आपातकालीन मंजूरी प्रदान कर दी गयी है। इसकी बात की जानकारी सरकार ने अगस्त 20 को दी। तीन खुराक वाले इस टीके के लिए आवेदन जुलाई में किया था। अहमदाबाद स्थित इस फार्मा कंपनी ने बताया कि इस टीके के लिए 50 से अधिक केंद्रों पर क्लिनिकल ट्रायल पूरा किया गया है। जोइकोव-डी दुनिया का पहला डीएनए टीका है जो कोविड के संक्रमण को कम करने के लिए प्रयोग किया जाएगा।
Tags: DCGI, Covid Vaccine, Zydus Cadila, zycov-D
Courtesy: India.Com