Dead Sea

फोटो: Healthline

एक ऐसा समुद्र जिसमें चाहकर भी कोई डूब नहीं सकता

जॉर्डन और इजराइल के बीच स्थित डेड सी दुनिया का सबसे गहरा खारा समुद्र है, लेकिन इस समुद्र में कोई व्यक्ति डूबता नहीं। इस समुद्र का पानी इतना खारा है कि कोई जीव इसमें जीवित नहीं रह सकता, इसीलिए इसे डेड सी भी कहा जाता है। इस समुद्र का घनत्व इतना ज्यादा है कि पानी का बहाव नीचे से ऊपर की ओर है, जिसके कारण सीधा लेट जाने के बाद भी इसमें डूबना असंभव है। 

मंगल, 06 जुलाई 2021 - 12:25 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Dead Sea, sea, Travel, environment

Courtesy: Zee News