Submarine Shankush

फोटो: Udaipur Kiran

रक्षा मंत्रालय ने आईएनएस शंकुश की मरम्मत के लिए एमडीएल के साथ किये समझौते पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय ने जून 30 को पनडुब्बी आईएनएस शंकुश की मरम्मत के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) के साथ 2,725 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "रक्षा मंत्रालय ने 2,725 करोड़ रुपये की कुल लागत पर एम/एस मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुंबई के साथ पनडुब्बी आईएनएस शंकुश की उप-सतह किलर श्रेणी के लाइफ सर्टिफिकेशन (एमआरएलसी) के साथ मीडियम रीफिट के लिए… read-more

शनि, 01 जुलाई 2023 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Defence Ministry, signs, Deal, submarine ins shankush

Courtesy: Amar Ujala News

Aircrafts

फोटो: India TV News

सरकार ने HAL से 70 टेन-40 बेसिक ट्रेनर विमान खरीदने के लिए दी 6,828 करोड़ रुपये मंजूरी

रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि मोदी सरकार ने भारतीय वायु सेना के लिए 6,828.36 करोड़ रुपये की लागत से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 70 HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की खरीद को मंजूरी दी है। अधिकारियों ने कहा कि विमान की आपूर्ति छह साल की अवधि में की जाएगी।Ten-40 एक टर्बोप्रॉप विमान है और इसे कम गति से निपटने के गुणों के लिए डिज़ाइन किया गया है और बेहतर प्रशिक्षण प्रभावशीलता प्रदान करता है।

गुरु, 02 मार्च 2023 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Modi govt, HAL, Deal, aircraft

Courtesy: Amar Ujala News

Elon Musk

फोटो: BBC

एलन मस्क ने कहा- ट्विटर ने भारत सरकार के खिलाफ जाकर दुनिया के तीसरे सबसे बड़े बाजार को डाला था खतरे में

ट्विटर के अधिग्रहण की डील को खत्म करने के बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर के खिलाफ कोर्ट में कहा कि सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने भारत सरकार के खिलाफ जोखिम भरे मुकदमे का खुलासा करने में विफल रही। मस्क ने यह भी कहा है कि ट्विटर ने भारत सरकार के खिलाफ जाकर दुनिया के तीसरे सबसे बड़े बाजार को खतरे में डाल दिया। वहीं, ट्विटर ने कोर्ट को बताया है कि मस्क के पास कंपनी के बारे में पूरी जानकारी थी।

शुक्र, 05 अगस्त 2022 - 08:20 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Twitter, Deal, Elon Musk, Court

Courtesy: Hindustan

Tejas

फोटो: India Today

भारत से लड़ाकू विमान 'तेजस' खरीदेगा मलेशिया, अधिकारियों के बीच चल रही बातचीत

मलेशिया भारत से लड़ाकू विमान तेजस खरीदने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। विमानों की खरीद के लिए भारत और मलेशिया के अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है। इसके साथ ही चीन और रूस भी अपने विमान बेचने की कोशिश में हैं। भारत के तेजस का मुकाबला चीन के JF-17, साउथ कोरिया के FA-50, रूस के Mig-35 और Yak-130 से है। भारत का प्रस्ताव है कि अगर मलेशिया तेजस विमान खरीदता है तो वहां मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

सोम, 04 जुलाई 2022 - 05:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Malaysia, India, Tejas, Deal, Russia

Courtesy: News18

Zomato

फ़ोटो: Entracker

ब्लिंकिट को खरीदने के बाद जोमैटो के शेयरों में लगातार गिरावट

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर  7.90% टूटकर 60.65 रुपये पर आ गया है। इससे पहले सोमवार को जोमैटो के शेयरों में 6% से ज्यादा की गिरावट देखी गई थी। ब्लिंकिट को खरीदने के ऐलान के बाद जोमैटो का शेयर 14% से ज्यादा टूट चुका है।  कंपनी के ऑल-स्टॉक डील में 4,447 करोड़ रुपये (568.16 मिलियन डॉलर) में ब्लिंकिट को खरीदा है।

मंगल, 28 जून 2022 - 07:40 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Blinkit, ZOMATO, Deal, Share, down, Fall

Courtesy: Jagran

Zomato

फ़ोटो: Mint

फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो के बोर्ड ने ऑनलाइन ग्रोसरी कंपनी ब्लिंकिट का किया अधिग्रहण

ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो के बोर्ड ने ऑनलाइन ग्रोसरी कंपनी ब्लिंकिट को खरीदने की मंजूरी दे दी है। यह डील 568.16 मिलियन डॉलर यानी 4,447.48 करोड़ रुपये में हुई है। बता दें कि ब्लिंकिट को पहले ग्रोफर्स के नाम से जाना जाता था। आपको बता दें कि ब्लिंकिट ऑल-स्टॉक डील में क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जो ग्राहकों को मिनटों में किराना और अन्य आवश्यक चीजें पहुंचाता है। ब्लिंकिट का मई के महीने में औसत डिलीवरी समय 15 मिनट था।

शनि, 25 जून 2022 - 05:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: ZOMATO, Blinkit, Food Delivery, Deal

Courtesy: Jagran

Fighter Jets

फोटो: Kashi Varta Samachar

आत्मानिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए भारतीय वायु सेना बनाएगी भारत में 96 लड़ाकू जेट

भारतीय वायु सेना, पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा आत्मानिर्भर भारत योजना को आगे बढ़ाने के लिए, 114 लड़ाकू विमानों का अधिग्रहण करेगी। इनमे से 96 विमान भारत में बनाए जाएंगे और बाकी 18 चुने गए विदेशी विक्रेता से आयात किए जाएंगे। भारतीय वायु सेना की 'बाय ग्लोबल एंड मेक इन इंडिया' योजना के तहत 114 मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट हासिल करने की योजना है, जिसके तहत भारतीय कंपनियों को एक विदेशी विक्रेता के साथ साझेदारी करने की अनुमति होगी।

सोम, 13 जून 2022 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Indian Air force, Deal, fighter jets, manufactured, -aatmanirbhar bharat

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Elon Musk

फोटो: BBC

Elon Musk के ऑफर पर बातचीत करने को तैयार है ट्विटर: रिपोर्ट

Tesla चीफ Elon Musk ने कुछ समय पहले ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया था, जिसके लिए उन्होंने 43 बिलियन डॉलर यानी लगभग 3273.44 अरब रुपए की पेशकश की थी। अब इसको लेकर कंपनी बात करने को तैयार है। एक रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर Musk की डील को मान लेगी यह कहना गलत है। बल्कि Tesla चीफ से बात करते हुए वह इससे और अच्छी डील की बात करेगी।

सोम, 25 अप्रैल 2022 - 06:15 PM / by Varun Sharma

Tags: Twitter, Tesla, Elon Musk, Deal

Courtesy: Aaj Tak