फोटो: News Nation
शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब से हुई 243 मौतों पर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज: बिहार
जहरीली शराब त्रासदी में 243 लोगों की मौत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के खिलाफ मुजफ्फरपुर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मामला दायर किया गया है। मुकदमा अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह ने दायर किया है। नीतीश के अलावा उत्पाद आयुक्त विनोद सिंह गुंजवाल और सभी जिलों के उत्पाद अधीक्षकों पर गैर इरादतन हत्या का आरोप है। गौरतलब है कि बिहार में 2016 से शराब पर प्रतिबंध लागू है। इस मामले की अगली सुनवाई 16 सितंबर 2023 को होनी है।
Tags: Case Filed, CM Nitish Kumar, Deaths, tragedies despite, Liquor ban, Bihar
Courtesy: India TV
फोटो: Latestly
मुंबई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग के पास ट्रक की बस से टक्कर में 4 लोगों की मौत, 22 घायल: पुणे
महाराष्ट्र के पुणे जिले में आज एक ट्रक के बस से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना मुंबई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग से दूर एक मंदिर के पास देर रात करीब दो बजे हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सतारा से ठाणे में डोंबिवली जा रही निजी यात्री बस जैसे ही स्वामीनारायण मंदिर के पास पहुंची, पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी।
Tags: pune road accident, Deaths, Injured, truck rams bus, Maharashtra
Courtesy: India.Com
फोटो: Dainik Bhasker
बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर फायरिंग, 4 के हताहत होने की सूचना
आज (12 अप्रैल) बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर सुबह करीब 04:35 बजे हुई फायरिंग की घटना में कम से कम चार लोगों के हताहत होने की खबर है। फायरिंग के बाद मिलेट्री स्टेशन के अंदर भगदड़ मच गई। स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया और इलाके को घेरकर सील कर दिया गया। हालांकि अभी फायरिंग बंद हो गई है और इस वक्त स्टेशन पर क्विक रिएक्श टीम तैनात कर दी गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है।
Tags: Punjab, bathinda military station, Firing, casualties, Deaths
Courtesy: Latestly News
फोटो: India.com
मंकीपॉक्स संक्रमण 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, 12 मौतें: डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, पिछले सप्ताह में मंकीपॉक्स के मामलों में 20 प्रतिशत की तेजी देखी गई है, जिसमें 92 देशों से 35,000 से अधिक संक्रमणों और 12 मौतों की सूचना मिली है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने कहा, पिछले सप्ताह लगभग 7,500 मामले सामने आए, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है। घेब्येयियस ने कहा कि यूरोप और अमेरिका से ज्यादातर मंकीपॉक्स के मामले सामने आ… read-more
Tags: monkeypox infections, Deaths, WHO, Tedros Adhanom Ghebreyesus
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Aajtak
दिल्ली में बढ़ी कोरोना की रफ़्तार, अगस्त 11 हुई 2,726 नए मामलों की पुष्टि, 6 की मौत
दिल्ली में फिर कोरोना के बढ़ते आंकड़े डराने लगे हैं। अगस्त 11 को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,726 नए मामलों की पुष्टि हुई। इस दौरान महामारी के कारण 6 मरीजों ने अपनी जान गँवा दी। दिल्ली में अब संक्रमण दर कम होकर 14.38% हो गई है। दिल्ली में अब कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 8840 हो गयी है। दिल्ली में अभी 263 कंटोनमेंट जोन है।
Tags: Delhi, Corona cases, Deaths, infection
Courtesy: Latestly News
फोटो: WHO
दिल्ली में जुलाई 28 को हुई 1,066 नए कोरोना मामलों की पुष्टि, 2 लोगों की मौत
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जुलाई 28 को जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 1,066 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई। इस दौरान दो लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गण दी। ताजा मामलों के साथ, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की संख्या बढ़कर 19,50,802 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या 26,307 हो गई है। दिल्ली में अब सक्रिय मामलों की संख्या 3,239 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक अभी 1,989 COVID-19 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
Tags: Delhi, Covid-19 cases, infections, Deaths
Courtesy: Punjab Kesari
फोटो: Aajtak
COVID-19: दिल्ली में जुलाई दो को हुई 678 नए कोरोना वायरस मामलों की पुष्टि, दो लोगों की मौत
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने जुलाई दो को जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी में पिछले 24 घंटे में 678 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 3.98 पहुँच गया। इस दौरान दो लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गँवा दी। नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3410 हो गई है। दिल्ली में शनिवार को 969 लोगों ने संक्रमण को मात दी।
Tags: Delhi, corona case, Deaths, ACTIVE CASES
Courtesy: ABP Live
फोटो: Financial Express
महाराष्ट्र में जून को 12 को हुई 2,946 नए कोरोना मामलों की पुष्टि, 2 लोगों की मौत
देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। इस बीच महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जून 12 को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,946 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई। इस दौरान दो मरीजों ने इस कोरोना महामारी के कारण अपनी जान गँवा दी। बीते 24 घंटों में 1,432 मरीज़ कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए।
Tags: Covid-19, discharged, Deaths, Maharashtra
Courtesy: Latestly News
फोटो: Health Affairs
कोविड -19: दिल्ली में मई 12 को मिले 1,032 नए कोरोनो वायरस मामले
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मई 12 को 1,032 नए कोविड -19 मामले दर्ज किये गए। इस दौरान एक भी मौत नहीं हुई। दिल्ली में अब कोरोना सकारात्मकता दर 3.64 प्रतिशत पहुँच गयी है। नए मामले सामने आने के बाद, राष्ट्रीय राजधानी की कुल कोविड संख्या बढ़कर 18,98,173 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,184 हो गई है।
Tags: delhi corona update, fresh covid cases, Deaths
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फ़ोटो: TimesOfIndia
WHO के मुताबिक कोरोना से भारत में हुई 47 लाख मौतें, लेकिन भारत ने जताई आंकड़ों पर आपत्ति
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व भर में कोरोना महामारी से हुई मौतों को लेकर आंकड़े जारी किए है, जिसको लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयियस ने आंकड़ों की जानकारी देते हुए कहा है कि भारत में 47 लाख लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है। वहीं, भारत सरकार ने कहा है कि संगठन ने भारत की चिंताओं को पर्याप्त रूप से संबोधित किए बिना ही अतिरिक्त मृत्यु दर अनुमान जारी किया है।
Tags: Randeep Guleria, WHO, Coronavirus, Deaths
Courtesy: News18hindi