फोटो: JanBharatTimes
दीपिका पादुकोण-कपिल शर्मा की मेगा ब्लॉकबस्टर का ट्रेलर हुआ रिलीज
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और कॉमेडियन कपिल शर्मा स्टारर 'मेगा ब्लॉकबस्टर' का ट्रेलर जारी हो गया है। इस ट्रेलर में सौरव गांगुली, रोहित शर्मा, रणवीर सिंह, रश्मिका मंदाना भी शामिल है। बता दें कि ये कोई फिल्म या सीरीज नहीं है बल्कि ये ऑनलाइन शॉपिंग ऐड कैंपेन है। इस ऐड में सभी स्टार्स मीशो के सेल के बारे में बताते दिखे है। वहीं सेल के आने से मीशो के कस्टमर भी खुश है।
Tags: Deepika Padukone, Kapil Sharma, Ranveer Singh, meesho
Courtesy: Aajtak
फोटो: News Room Post
जारी हुआ फिल्म 'पठान' से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक
फिल्म 'पठान' से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आज जारी कर दिया गया है। जारी किये गए मोशन पोस्टर में दीपिका को धमाकेदार एक्शन करते देखा जा सकता है। यशराज ने फिल्म से शाहरुख़ खान का फर्स्ट लुक जून 15 को उनके बर्थडे के मौके पर जारी किया था। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं। फिल्म में शाहरुख और दीपिका के साथ साथ जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।
Tags: Deepika Padukone, first look motion poster, Shahrukh Khan, Pathaan
Courtesy: Latestly News
फ़ोटो: Hindustan Times
‘ब्रह्मास्त्र’ के ट्रेलर में शाहरुख खान के कैमियो सस्पेंस के बाद लोगों को दिखीं दीपिका पादुकोण
‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शाहरुख खान के बाद अब ब्रह्मास्त्र के दूसरे ट्रेलर में फैन्स को दीपिका पादुकोण की झलक दिखने का दावा कर रहे हैं। समुद्र की वेव से बाहर आती हुई, लाल साड़ी के साथ सेम ब्लाउज और ज्वेलरी पहनी इस रहस्यमयी महिला के किरदार ने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है। लोगों का ये कहना है कि 'जल' के किरदार में नजर आ रही महिला कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण ही हैं।
Tags: Brahmastra, trailer, Deepika Padukone, Jal, Ranbir Kapoor
Courtesy: Jagran
फोटो: India Rag
कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को मिलेगा "कंट्री ऑफ ऑनर"
कान्स फिल्म फेस्टिवल इस वर्ष 75 वर्ष पूरे कर रहा है। भारत और फ्रांस के कूटनीति संबंधों के भी 75 वर्ष पूरे हुए हैं। ये पहला मौका है जब भारत को कान्स में "कंट्री ऑफ ऑनर" का सम्मान मिल रहा है। "वर्ल्ड प्रीमियर" के लिए इस वर्ष आर माधवन की फिल्म राकेटरी को चुना गया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी, प्रसून जोशी और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भारतीय प्रतिनिधित्व का नेतृत्व करेंगे। दीपिका पादूकोण जोरी का हिस्सा हैं।
Tags: Cannes Film Festival, Deepika Padukone, Anurag Thakur, Nawazuddin Siddiqui
Courtesy: AajTak News
फोटो: Navbharat Times
'प्रोजेक्ट के' में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ शामिल हुई दिशा पटानी
अभिनेत्री दिशा पटानी नाग अश्विन की विज्ञान-कथा `प्रोजेक्ट के` के साथ जुड़ गयी हैं। इस प्रोजेक्ट में दीपिका पादुकोण, प्रभास और अमिताभ बच्चन भी हैं। दीपिका और प्रभास ने कुछ महीने पहले ही हैदराबाद में 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग शुरू कर दी थी। मई 7 की रात, दिशा ने इंस्टाग्राम पर फूलों की एक तस्वीर और 'प्रोजेक्ट के' की टीम से मिले एक गिफ्ट हैंपर को पोस्ट किया। प्रोजेक्ट के अब तक की सबसे मंहगी… read-more
Tags: Disha Patani, joins, Prabhas, Deepika Padukone, project-k
Courtesy: Jagran News
फोटो: Bollywood Latest
जानें कितनी रही फिल्म 83 के दूसरे दिन की कमाई
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 ने रिलीज के दूसरे दिन यानी दिसंबर 25 को करीब 16 करोड़ की कमाई की है। इससे पहले फिल्म ने पहले दिन 12.64 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म 83 अब तक करीब 28 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। हालांकि इस फिल्म से लोगों को और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। यह फिल्म देश में कुल 3741 स्क्रीनस पर रिलीज हुई है।
Tags: Film 83, Ranveer Singh, Deepika Padukone, Entertainment
Courtesy: Hindustan News
फोटो: Youtube
जानिए कितनी रही फिल्म 83 के पहले दिन की कमाई
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 को दिसंबर 24 को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ने पहले दिन 14 से 15 करोड़ रुपये की कमाई कर एक अच्छी शुरुआत की है। वीकेंड पर इसमें और इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि फिल्म 83 को बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म स्पाइडरमैन: नो वे होम और साउथ की फिल्म पुष्पा: द राइज से सीधे टक्कर मिल रही है।
Tags: Film 83, Ranveer Singh, Box office collection, Deepika Padukone
Courtesy: NDTV news
फोटो: Pinkvilla
"प्रोजेक्ट के" की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंची दीपिका, पारंपरिक तरीके से हुआ स्वागत
दीपिका पादुकोण नाग अश्विन की अगली फिल्म "प्रोजेक्ट के" की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंच चुकी है। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है। यहां उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, जिसमें उन्हें कांची पट्टू साड़ी, कुमकुम, हल्दी, चूड़ियां और गजरा दिया गया। नई फिल्म की शूटिंग से पहले एक नोट भी था, जिसमें लिखा था विश्व स्तर पर लोगों का दिल जीतने वाली दक्षिण की बेटी का स्वागत है।
Tags: Deepika Padukone, Prabhas, Hyderabad
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Quint
दीपिका और रणवीर लगाएंगे एक नई आईपीएल 2022 टीम के लिए बोली
बॉलीवुड जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक नई फ्रेंचाइजी का अधिकार हासिल करने के लिए कथित तौर पर बोली लगाएंगे। कथित तौर पर, बीसीसीआई ने टीमों को आठ से बढ़ाकर 10 करने की योजना बनाई है। हालांकि अदाणी समूह और आरपी-संजीव गोनेका समूह भी दौड़ में हैं। इस जोड़ी के आईपीएल में शाहरुख खान, जूही चावला और प्रीति जिंटा के शामिल होने की उम्मीद है।
Tags: Deepika Padukone, ranveer-singh, bid own new ipl team
Courtesy: ABP Live
फोटो: India Today
गणतंत्र दिवस 2023 पर रिलीज होगी दीपिका और ऋतिक की फिल्म "फाइटर"
एक्शन फिल्म "फाइटर" में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जोड़ी पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएगी। दोनों एक्टर्स ने फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है। फिल्म को गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म निर्माता कंपनी वायकॉम 18 स्टूडियोज के प्रोड्यूसर अजीत अंधेरे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इस फिल्म को 2022 में ही रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना संक्रमण के… read-more
Tags: Deepika Padukone, Hritik Roshan, Fighter movie, Entertainment
Courtesy: ABP News