फोटो: The Economic Times
मेक इन इंडिया के कारण भारत में पांच वर्षों में 334% बढ़ा रक्षा क्षेत्र में निर्यात
केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया पहल के तहत देश ने रक्षा क्षेत्र में 334% का निर्यात किया है। भारत से कुल 75 से अधिक देशों को रक्षा उत्पादों का निर्यात किया जा रहा है। बीते पांच वर्षों में रक्ष निर्यात में ये शानदार बढ़ोतरी देखी गई है। ये जानकारी पीआईपी द्वारा ट्वीट कर दी गई है। पोस्ट में रक्षा क्षेत्र में स्वदेशीकरण एवं उत्पादन में वृद्धि के संबंध में जानकारी… read-more
Tags: make in india, Defence deal, Defence Ministry
Courtesy: NDTV News
फोटोः India Today
भारत-रूस के डिफेन्स सौदे पर पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों से नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव
रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने मीडिया सम्मेलन में राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार करने के लिए एक द्विपक्षीय तंत्र का भी उल्लेख किया। रूस ने भारत से पूर्ण गारंटी के साथ रक्षा सौदे को पूरा करने का वादा किया है। रूस ने कहा है कि, भारत को एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति पश्चिमी देशों द्वारा रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों से प्रभावित नहीं होगी। अलीपोव ने कहा कि सौदे को जारी रखने के लिए "भारतीय भागीदारों" की तत्परता पर निर्भर करेगा।
Tags: Defence deal, Russia, India
Courtesy: India Tv
photo:ndtv.com
फ्रांस में होगी भारत और फ्रांस के बीच हुए रफाल विमान सौदे की न्यायिक जांच
भारतीय “रिलायंस समूह’ और राफेल बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी “दसॉल्ट” के बीच हुए 5900 करोड़ रुपये के रफाल विमान सौदे में कथित “भ्रष्टाचार और लाभ पहुंचाने” के मामले में फ्रांस के एक न्यायाधीश को बहुत संवेदनशील जांच की जिम्मेदारी दी गयी है। वेबसाइट की रिपोर्ट में बताया गया है, "7.8 अरब यूरो में भारत को 36 रफाल फाइटर एयरक्राफ्ट सौंपने के करार को लेकर फ्रांस में संदिग्ध भ्रष्टाचार के मामले में एक न्यायिक जांच शुरु की गई है।
Tags: Rafale Deal, Reliance Industries, Dassault Aviation, Defence deal
Courtesy: Media Part
फोटो: India TV News
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन तीन दिन के दौरे पर आएँगे भारत
अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन तीन दिनों के भारत दौरे पर पहुंच रहे हैं। चीन के आक्रमक रवैये को देखते हुए भारत के लिए ऑस्टिन का यह दौरा काफी खास है। मार्च 19 को भारत पहुंच कर लॉयड रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे और भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूती प्रदान करने के तरीके, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन से निपटने पर चर्चा करेंगे। अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन मार्च 20 को नेशनल वॉर मेमोरियल पर वीर सैनिकों को श्रृद्धांजलि अर्पित… read-more
Tags: Defence Minister Rajnath Singh, Indian-American, Defence deal, Lloyd Austin
Courtesy: Jagran News
फोटो: The Print
पैंगोंग त्सो के दक्षिण में कैलाश रेंज से भारत-चीन के इन्फेंट्री सैनिकों ने शुरू किया पीछे हटना
भारतीय और चीनी फौजों के इन्फेंट्री सैनिकों ने पैंगोंग त्सो के दक्षिण में स्थित कैलाश रेंज से वापसी शुरू कर दी है। भारतीय सैनिक द्वारा जारी कुछ तस्वीरों के अनुसार बड़े समूहों में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवान अपने सैन्य उपकरणों के साथ शिविरों को हटाते और वाहनों को वापस ले जाते नज़र आ रहे हैं। चीन अपने सैनिकों को दक्षिणी तट से हटाकर रुतोग सैन्य ठिकाने पर बुला रहा है। इसके साथ ही समझौते के मुताबिक सैनिकों द्वारा क्षेत्र में जमीन को पहले जैसी… read-more
Tags: Defence deal, Indian Chinese Infantry Soldier, Kailash Range, south of pangong tso
Courtesy: The Print News
फोटो: Asal Baat
FDI में बढ़ोत्तरी होने से बढ़ेंगे उत्पादन व रोजगार के साधन: डीपीआइआइटी सचिव
उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव गुरूप्रसाद महापात्र ने कहा कि, ‘‘हमारी एफडीआई व्यवस्था दुनिया में सबसे उदार है। देश में रक्षा उत्पादन की कई परियोजनाएं आएंगी।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने बजट में बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव किया है। बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने से भारतीय अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इंश्योरेंस के अलावा बैंक व गैर बैंकिंग… read-more
Tags: FDI, Insurance, Defence deal, DPIIT
Courtesy: Jagran News
फोटो: Google
परमाणु समझौते पर अमेरिका और रूस हुए सहमत
रूस ने बयान दिया है कि वह हथियार नियंत्रण के समझौते को एक वर्ष और जारी रखने को तैयार है। रूस के परमाणु आयुधों की संख्या को मौजूदा सीमा पर बरकरार रखा जाएगा। वहीं अमेरिका ने इस फैसले पर सहमति जताते हुए परमाणु हथियार नियंत्रण की दिशा में प्रगति होने को लिए रूस के इस फैसले की सराहना की है।
Tags: America, Russia, Nuclear Power, Defence deal
Courtesy: Navbharat Times