फोटो: Wikimedia
आज से 3 दिवसीय मिस्र दौरे पर रहेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से मिस्र की राजधानी काहिरा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी। राजनाथ सिंह ने लिखा, "दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए अपने समकक्ष जनरल मोहम्मद अहमद जकी के साथ चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं।" अपने दौरे के दौरान सिंह द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को प्रगाढ़ करने को लेकर वहां के अपने समकक्ष मंत्री के साथ… read-more
Tags: Defence Minister, Rajnath Singh, Visit, Cairo, Egypt
Courtesy: Punjab Kesari
फोटो: News 18
सितंबर पांच को मंगोलिया, जापान की 5 दिवसीय यात्रा पर जाएंगे राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दोनों देशों के साथ भारत के रक्षा और सुरक्षा संबंधों का विस्तार करने के उद्देश्य से सितंबर पांच को मंगोलिया और जापान की पांच दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। राजनाथ सिंह 5 से 7 सितंबर तक मंगोलिया का दौरा करेंगे जबकि उनका जापान दौरा 8-9 सितंबर तक होगा। रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री एस जयशंकर '2 + 2' विदेश और रक्षा मंत्री स्तरीय संवाद के ढांचे के तहत… read-more
Tags: Defence Minister, Rajnath Singh, Visit, Mongolia, Japan
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Dainik Bhaskar
आतंकवाद के खिलाफ शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में राजनाथ सिंह ने दिया पाक को कड़ा संदेश
आतंकवाद के मुद्दे पर बोलते हुए शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सभी देशों को एकजुट होकर इससे निपटने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को समाप्त करने के लिए एससीओ सदस्य देशों को मिलकर लड़ना होगा। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद से लड़ने और क्षेत्र को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं स्थिर बनाने के संकल्प को भी दोहराया।
Tags: Rajnath Singh, Defence Minister Rajnath Singh, Defence Minister, Pakistan
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Economic Times
सेना के लिए रक्षा मंत्रालय खरीदेगा कारबाइन और स्वार्म ड्रोन
भारतीय रक्षा मंत्रालय सेना के लिए चार लाख कारबाइन, स्वार्म अटैक ड्रोन, बुलेटप्रुफ जैकेट, रॉकेट, आईसीवी व्हीकल और 14 फास्ट पैट्रोलिंग बोट्स खरीदने की मंजूरी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी है। ये सभी उपकरण और सामान स्वदेशी होंगे। इनकी खरीद स्वदेशी कंपनी से ही की जाएगी। ये हथियार आईडीडीएम और बाय के तहत खरीदे जाएंगे। ये स्मॉल ऑर्म्स के क्षेत्र में प्राईवेट इंडस्ट्री को बढ़ावा देगा।
Tags: Defence Ministry, Defence Minister, Rajnath Singh, Army
Courtesy: ABP Live
फोटो: News Nation
राजनाथ सिंह ने कहा भारत का हिस्सा है पोओके
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जुलाई 24 को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बताया है। उन्होंने कहा कि हिंदू देवी सरस्वती के मंदिर के अवशेष भी यहां है। मां शारदा को भारत में पूजा जाता है। जम्मू कश्मीर के दौरे पर गए राजनाथ ने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है और हिस्सा रहेगा। उन्होंने कहा भारत मुंहतोड़ जवाब देने वाला देश है।
Tags: Rajnath Singh, Defence Minister, kashmir, POK pakistan
Courtesy: news 18
फोटो: News On Air
राजनाथ सिंह ने शुरू की नई रक्षा भर्ती योजना
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जून 14 को 'अग्निपथ' नामक एक नया रक्षा भर्ती मॉडल लॉन्च किया। आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) और केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सशस्त्र बलों के लिए नई प्रस्ताव योजना को मंजूरी देने के बाद नया मॉडल शुरू किया। नई योजना का मुख्य आकर्षण यह है कि युवा सैनिकों को चार साल की सेवा के बाद रिहा किया जाएगा। नई योजना से युवाओं को देश की सेवा करने में मदद मिलेगी।
Tags: agnipath bharti yojana, Defence Minister, Rajnath Singh, announces
Courtesy: Samay Live
फ़ोटो: TOI
राजनाथ सिंह वियतनाम के रक्षा मंत्री से मिले, द्विपक्षीय रक्षा संबंधों पर हुई चर्चा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हनोई में वियतनाम के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री जनरल फाम वान गियांग के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। राजनाथ सिंह इस समय वियतनाम की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। इस बैठक में 2030 तक के लिए भारत-वियतनाम रक्षा साझेदारी के संयुक्त विजन स्टेटमेंट पर हस्ताक्षर किए गए। द्विपक्षीय रक्षा संबंधों और क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों को और विस्तारित करने के लिए प्रभावी और व्यावहारिक पहल पर व्यापक चर्चा की गयी।… read-more
Tags: Defence Minister, Rajnath Singh, Vietnam, meeting
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Foreign Policy
भारत खरीदेगा 76 हजार करोड़ के हथियार, रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी
भारत में सेनाओं को अब अधिक मजबूती मिलने वाला है क्योंकि रक्षा मंत्रालय ने 76 हजार करोड़ रुपये से हथियार खरीदने की मंजूरी दे दी है। इस राशि से सेना के लिए एंटी टैंक बख्तरबंद गाड़ियां, नौसेना के लिए आधुनिक जंगी जहाज और वायुसेना के लिए एयरक्राफ्ट के इंजन खरीदे जाएंगे। इसके लिए स्वदेशी कंपनियों और स्वदेशी डिजाइन को अहमियत देते हुए उनसे खरीददारी होगी। नेटवर्क के लिहाज से डिजिटल कोस्ट गार्ड परियोजना को मंजूरी दी गई है।
Tags: Rajnath Singh, Defence Ministry, Defence Minister, arms purchase
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: The Quint
इजरायल के रक्षा मंत्री बेन्नी गैंट्ज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ की बैठक
भारत और इजरायल ने 'विजन स्टेटमेंट' जारी किया है। भारत यात्रा पर आए इजरायल के रक्षा मंत्री बेन्नी गैंट्ज ने गुरुवार को अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह के साथ 'विजन स्टेटमेंट' जारी किया। इस बैठक में दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग और ज्वलंत वेश्विक मुद्दों एवं क्षेत्रीय परिदृश्य पर चर्चा की। इस द्विपक्षीय बैठक के दौरान वैश्वक एवं क्षेत्रीय हालात के साथ-साथ रक्षा सहयोग और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई।
Tags: Defence Minister, Rajnath Singh, Israel, meeting
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: The Times Of Israel
इस्रायली रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज अगले हफ्ते आएंगे भारत, राजनयिक संबंधों की मजबूती पर करेंगे चर्चा
इस्राइल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज अगले हफ्ते भारत यात्रा पर आएंगे। गैंट्ज भारत और इस्राइल के बीच तीन दशकों के राजनयिक संबंधों की मजबूती पर चर्चा करेंगे। वह अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह के साथ मिलेंगे और दस्तावेज पर हस्ताक्षर करेंगे। भारत के लिए इजराइल एक ऐसे मित्र देश के रूप में उभरा है, जिसने हमारी सुरक्षा चुनौतियों का हल ढूंढने में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Tags: Israel, India, Defence Minister, meeting
Courtesy: News18